टॉप 10 बल्लेबाज जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
इस सूची में पहले और दूसरे स्थान पर दो भारतीय खिलाड़ी मौजूद है।
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली का नाम पहले स्थान पर आता है। वह विश्व के इकुलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में 4000 से अधिक रन बनाए हैं।
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की सूची में शामिल 8 बल्लेबाज वर्तमान समय में इस फॉर्मेट में सक्रिय हैं, जबकि 2 बल्लेबाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इस सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। जहां हम आपको टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
ये हैं टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:
10. केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) – 2521 रन:
न्यूजीलैंड के वर्तमान कप्तान केन विलियमसन ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में अर्धशतक जोड़ने के बाद पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद हफीज को पीछे छोड़ दिया। यदि विलियमसन के टी20 इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 12 जनवरी 2024 तक 88 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 33.61 की औसत से 2521 रन बनाए हैं।
9. मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान) – 2822 रन:
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने अपना टी20 इंटरनेशनल करियर 2015 में शुरू किया था और 12 जनवरी 2024 तक वह इस फॉर्मेट में कुल 86 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 48.65 की औसत से 2822 रन बनाए हैं।
8. डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) – 2894 रन:
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन अभी तक उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है। हालांकि उन्होंने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच साल 2022 में खेला था। वार्नर ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में अब तक कुल 99 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने ₹2894 रन बनाए हैं।
7. जोस बटलर (इंग्लैंड) – 2927 रन:
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के नेतृत्व में इंग्लैंड ने 2022 में टी20 विश्व कप का खिताब जीता था। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में आठवें स्थान पर हैं। उन्होंने अब तक कुल 114 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2927 रन निकले हैं।
6. आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) – 3120 रन:
अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 2021 में टी20 विश्व कप का का खिताब जिताने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 3120 रन बनाए। बता दें कि, इस फॉर्मेट में सबसे बड़ी (172 रनों की) पारी खेलने का रिकॉर्ड अभी भी आरोन फिंच के नाम ही दर्ज है।
5. पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड) – 3438 रन:
आयरलैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने साल 2009 में अपना टी20 इंटरनेशनल करियर शुरू किया था। वह आयरलैंड के लिए इस फॉर्मेट में सबसे अधिक मैच खेलने वाले एवं सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक 135 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 3438 रन बनाए हैं।
4. मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) – 3531 रन:
न्यूजीलैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। हालांकि, वह अब भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में कुल 122 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 31.81 की औसत से 3531 रन बनाए।
3. बाबर आजम (पाकिस्तान) – 3542 रन:
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। 12 जनवरी 2024 तक उन्होंने कुल 105 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 41.67 की औसत से 3542 रन बनाए हैं।
2. रोहित शर्मा (भारत) – 3853 रन:
भारत के वर्तमान कप्तान एवं सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। उन्होंने 12 जनवरी 2024 तक कुल 149 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.07 की औसत से 3853 रन बनाए हैं।
1. विराट कोहली (भारत) – 4008 रन:
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड वर्तमान समय में भारत के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली के नाम दर्ज है। उन्होंने 2010 में अपना टी20 इंटरनेशनल करियर शुरू किया था और 12 जनवरी 2024 तक वह 115 टी20 इंटरनेशनल माचो में 53.72 की औसत से 4008 रन बना चुके हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- JAI vs DEL Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 70, PKL 11
- TAM vs UP Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 69, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 68 तक
- AUS vs IND Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, Dream11 प्लेइंग 11, पहला टेस्ट मैच
- PKL 11: जयपुर पिंक पैंथर्स vs दबंग दिल्ली मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 68 तक
- PKL 11: हम पवन सहरावत की वापसी चाहते हैं, गुजरात जॉयंट्स के कोच ने दिया दिल छूने वाला बयान
- PKL 11: असलम इनामदार के नहीं होने का पड़ रहा असर, पुनेरी पलटन के कोच ने खराब प्रदर्शन के बाद कही बड़ी बात
- PKL 11: पवन सहरावत की चोट पर आया बड़ा अपडेट, तेलुगू टाइटंस के कोच ने कर दिया वापसी की तारीख का खुलासा
- PKL 11: मेरे छोटे रेडर्स पर भी ध्यान दें, हरियाणा स्टीलर्स के कोच ने जीत के बाद की खास गुजारिश