T20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान, जानिए कब और कहां होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून को मेजबान अमेरिका और कनाडा के बीच मैच के साथ होगी।
T20 विश्व कप 2024 की मेजबानी वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका मिलकर कर रहे होंगे। शुक्रवार, 5 जनवरी को ICC ने इस बड़े टूर्नामेंट के पूरे शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के नौवें विश्व कप की शुरुआत 1 जून को होगी, जिसका फाइनल 29 जून को खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट का सबसे पहला मैच 1 जून को मेजबान अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा। विश्व कप के मुकाबले 9 मैदानों पर खेले जाएंगे, जिनके लिए अमेरिका के तीन और कैरेबियाई द्वीपों के 6 मैदानों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये पहला मौका होगा जब T20 विश्व कप के किसी संस्करण में 20 टीम हिस्सा ले रही होंगी।
कब होगा भारत का पहला मैच?
खास बात ये है कि भारत और पाकिस्तान को ग्रुप A में रखा गया है। भारतीय टीम के सामने सबसे पहली चुनौती आयरलैंड की होगी, जिनकी भिड़ंत 5 जून को होने वाली है। दूसरी ओर चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान की टक्कर 9 जून को हो रही होगी।
T20 वर्ल्ड कप में आज तक भारत और पाकिस्तान 7 बार आमने-सामने आए हैं, जिनमें से 5 बार भारत, एक बार पाकिस्तान जीता है और उनका एक मुकाबला टाई रहा था। इसके अलावा भारत का सामना संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड से भी होगा। वहीं गत चैंपियन टीम को ग्रुप B में रखा गया है।
T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत का शेड्यूल:
5 जून: भारत बनाम आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9 जून: भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
12 जून: भारत बनाम संयुक्त राज्य अमेरिका, न्यू यॉर्क
15 जून: भारत बनाम कनाडा, फ्लोरिडा
T20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप:
ग्रुप A: भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा
ग्रुप B: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नमीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान
ग्रुप C: न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, यूगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप D: दक्षिण अफ़्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और नेपाल
वेस्टइंडीज में होंगे नॉकआउट मुकाबले
सुपर-8 स्टेज में टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा, जिनमें दोनों ग्रुप में टॉप पर रहने वाली 2 टीमें नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालिफाई करेंगी। T20 वर्ल्ड कप 2024 के नॉकआउट मुकाबलों की मेजबानी वेस्टइंडीज को सौंपी गई है।
इस टूर्नामेंट के 16 मैच संयुक्त राज्य अमेरिका में हो रहे होंगे, जो पहली बार किसी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। वहीं 2010 के बाद ये दूसरा मौका होगा जब वेस्टइंडीज T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा होगा।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.