WWE मेंस Royal Rumble 2024 से जुड़े कुछ बड़े प्रिडिक्शन

फैंस बेसब्री से इस इवेंट का इंतजार कर रहे हैं।
रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) WWE का आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट है, ये इवेंट ही रेसलमेनिया 40 की नींव रखेगा। बता दें ये रॉयल रंबल का 37वां संस्करण है, जो 27 जनवरी, 2024 को ट्रॉपिकाना फील्ड, सेंट पीटर्सबर्ग, फ्लोरिडा में आयोजित होने वाला है। इस इवेंट की लोकप्रियता काफी ज्यादा है, क्योंकि फैंस को इस इवेंट में कई सरप्राइज और रोमांच देखने को मिलते है। रेसलमेनिया, समरस्लैम, सर्वाइवर सीरीज और एलिमिनेशन चैंबर के साथ-साथ रॉयल रंबल कंपनी के पांच बड़े इवेंट्स में से एक है।
बता दें रॉयल रंबल 2024 पे-पर-व्यू जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे फैंस का इस इवेंट को लेकर उत्साह और कई तरह की अफवाहें सामने आ रही है। रॉयल रंबल की विशेषता और इस इवेंट का असल रोमांच चौंकाने वाले रिटर्नस, एलिमिनेशंस और विजेता के नाम से ही जुड़ा है। अगर ऐसा कुछ न हो तो इस इवेंट में किसी को मजा ही नहीं आएगा। जैसा की आप जानते होंगे, इस इवेंट के आयोजन में अब एक सप्ताह से भी कम का समय बाकी है। तो चलिए Royal Rumble 2024 से ठीक पहले हम आपको मेंस रंबल मैच से जुड़े कुछ बड़े प्रिडिक्शंस के बारे में बताते हैं।
मेंस Royal Rumble 2024 में हिस्सा लेने वाले सभी सुपरस्टार्स और उनका एंट्री नंबर:
- कोडी रोड्स
- शिंस्के नाकामुरा
- फिन बैलर
- जॉनी गार्गानो
- ऑस्टिन थ्योरी
- कार्मेलो हेस
- जेडी मैक्डोनाघ
- आइवर
- मैट कार्डोना
- ओमोस
- ब्रॉन ब्रेकर
- बॉबी लैश्ली
- कैरियन क्रॉस
- डेमियन प्रिस्ट
- ड्रू मैकइंटायर
- सैंटोस एस्कोबार
- कार्लिटो
- डोमिनिक मिस्टीरियो
- सैमी जैन
- एंड्राडे अल्मास
- गुंथर
- शेमस
- ब्रॉक लेसनर
- चैड गेबल
- सोलो सिकोआ
- एलए नाइट
- सीएम पंक
- जिमी उसो
- MJF
- जे उसो
Royal Rumble 2024 विजेता: सीएम पंक
यह सूची पूरी तरह से मौजूदा स्टोरीलाइंस और WWE के प्लानस के आधार पर बनाई गई है। इस समय किसी भी चीज का खुलासा नहीं हुआ है।
Royal Rumble 2024 से जुड़े प्रिडिक्शन
- सीएम पंक अंत में कोडी रोड्स को एलिमिनेट करके रंबल मैच जीतेंगे।
- कोडी रोड्स रंबल में बहुत जल्दी एंट्री करेंगे।
- ब्रॉक लैसनर WWE में वापसी करेंगे और गुंथर के साथ राइवलरी शुरू करेंगे।
- जे उसो द ब्लडलाइन और उनके जुड़वां भाई जिमी उसो के साथ अपने झगड़े को फिर से शुरू करेंगे।
- मैट कार्डोना (जैक राइडर) या एंड्राडे अल्मास या फिर दोनों ही सुपरस्टार WWE में वापसी करेंगे।
- शेमस, सैमी जेन और ओमोस टेलीविजन पर वापसी करेंगे।
- MJF अपना WWE डेब्यू कर सकते हैं।
- ड्रू मैकइंटायर अंतिम 4 बचे हुए सुपरस्टार्स में से एक होंगे।
- कोडी रोड्स, रिंग के अंदर सबसे लंबे समय तक रहने के गुंथर के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- PKL 12 के शुरुआत की तारीख आई सामने, इस महीने सज सकता है कबड्डी का महफिल
- साधारण खिलाड़ी से कबड्डी का बेताज बादशाह बनने तक; जानिए परदीप नरवाल की कहानी
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- PKL 12 के शुरुआत की तारीख आई सामने, इस महीने सज सकता है कबड्डी का महफिल
- साधारण खिलाड़ी से कबड्डी का बेताज बादशाह बनने तक; जानिए परदीप नरवाल की कहानी