WrestleMania 40 में Seth Rollins का किस सुपरस्टार से होगा सामना? जानिए क्या है WWE का प्लान

सीएम पंक के चोटिल होने से सैथ रॉलिंस के रेसलमेनिया प्लान में बड़ा बदलाव हो सकता है।
सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) WWE में पिछले 240 दिनों से भी ज्यादा समय से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने हुए हैं और हाल ही में हुए Royal Rumble 2024 पे-पर-व्यू के बाद सबकी नजर इसी बात पर टिकी होंगी कि मौजूदा चैंपियंस को WrestleMania 40 में कौन से सुपरस्टार चैलेंज कर सकते हैं।
Raw में इस हफ्ते सैथ रॉलिंस का कोडी रोड्स से प्रोमो बैटल हुआ, जिससे WrestleMania 40 में उनका धमाकेदार मैच होने का विकल्प खुल गया है। मगर उनके अलावा भी ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो WrestleMania 40 में सैथ रॉलिंस को चुनौती दे सकते हैं। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिनसे इस साल WrestleMania में Seth Rollins का सामना हो सकता है।
Seth Rollins को चुनौती दे सकते हैं ये सुपरस्टार्स:
4. सीएम पंक
सीएम पंक ने WWE Survivor Series 2023 में वापसी की थी और तभी से उन्हें सैथ रॉलिंस के संभावित चैलेंजर के रूप में दिखाया जा रहा था। दुर्भाग्यवश उन्होंने Raw के हालिया इवेंट में बताया कि वो चोटिल हो गए हैं और WrestleMania 40 को मिस करेंगे, लेकिन क्या इस चोट को एक स्टोरीलाइन का हिस्सा कहना सही होगा।
पंक के चोटिल होने के बावजूद मैकइंटायर ने उनपर हमला कर दिया था, वहीं ‘द बेस्ट इन द वर्ल्ड’ ने भी जवाबी हमला करने के लिए अपने चोटिल हाथ का इस्तेमाल किया था। इस सबको देखते हुए कहा जा सकता है कि पंक WrestleMania 40 से कुछ दिनों पहले चौंकाने वाली वापसी करते हुए सैथ रॉलिंस को चौंका सकते हैं।
3. ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर अपने करियर में 2 बार WWE चैंपियन रहे हैं, लेकिन उनकी वो जीत थंडरडोम एरा में खाली स्टेडियम में आई थीं।हील किरदार में आने के बाद उन्हें कई बार कहते देखा गया है कि वो लाइव क्राउड के सामने चैंपियनशिप जीतना चाहते हैं। वहीं Raw के हालिया इवेंट में उन्होंने कहा था कि वो WrestleMania 40 में किसी ना किसी तरह वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने वाले हैं। सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर Raw का हिस्सा हैं और उनके बीच एक क्लासिक बेबीफेस vs हील स्टोरीलाइन को बुक किया जा सकता है।
2. गुंथर
गुंथर पिछले 500 दिनों से भी ज्यादा समय से WWE इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियन बने हुए हैं और Royal Rumble 2024 से पूर्व उन्होंने सैथ रॉलिंस को चेतावनी दी थी कि वो उनके वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को अपना निशाना बना सकते हैं। हालांकि द रिंग जनरल Royal Rumble मैच नहीं जीत पाए, लेकिन WrestleMania 40 में सैथ रॉलिंस के प्रतिद्वंदी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं एक विनर टेक्स ऑल मैच में दोनों सुपरस्टार्स की चैंपियनशिप का दांव पर लगा होना उनकी भिड़ंत में चार चांद लगा सकता है।
1. कोडी रोड्स
Raw में इस हफ्ते कोडी रोड्स उस चैंपियन का नाम बताने वाले थे जिसे वो WrestleMania 40 में चैलेंज करेंगे, लेकिन तभी सैथ रॉलिंस ने उनके प्रोमो में दखल दे दिया। ये सबके लिए बेहद चौंकाने वाली बात रही कि रॉलिंस ने खुद WrestleMania 40 में द अमेरिकन नाईटमेयर के साथ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने का ऑफर रखा था। रोड्स वर्ल्ड चैंपियन बनकर अपनी स्टोरी को फिनिश करना चाहते हैं और ऐसा वो रॉलिंस की वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जीतकर भी कर सकते हैं। ऐसा पूरी तरह संभव है कि रोड्स WrestleMania 40 में सैथ रॉलिंस को चुनौती दे सकते हैं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- IND vs ENG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, पहला टेस्ट मैच
- ENG vs IND Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, पहला टेस्ट मैच
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- PKL 12 के शुरुआत की तारीख आई सामने, इस महीने सज सकता है कबड्डी का महफिल
- साधारण खिलाड़ी से कबड्डी का बेताज बादशाह बनने तक; जानिए परदीप नरवाल की कहानी