टॉप पांच दिलचस्प स्टोरीलाइंस जो WWE Royal Rumble 2024 के बाद शुरू हो सकती है

ये सभी स्टोरीलाइंस फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ सकती है।
WWE Royal Rumble 2024 अब बीती बात हो चली है, जिसके बाद WrestleMania 40 के लिए स्टोरीलाइंस सामने आने लगेंगी। रॉयल रंबल को साल के सबसे दिलचस्प पे-पर-व्यू इवेंट्स में से एक माना जाता है, लेकिन WrestleMania साल में होने वाला सबसे बड़ा प्रो रेसलिंग इवेंट होता है, इसलिए फैंस जरूर जानना चाहेंगे कि अगले करीब दो महीनों में किन स्टोरीलाइंस पर ध्यान दिया जाएगा। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन पांच जबरदस्त स्टोरीलाइंस के बारे में जो Royal Rumble 2024 के बाद शुरू हो सकती है।
5. जे उसो vs जिमी उसो
जे उसो ने मेंस Royal Rumble मैच में एंट्री ली थी, वहीं जब दूसरे स्थान पर जिमी उसो बाहर आए तो फैंस के लिए रोमांच बढ़ गया था। दोनों भाइयों ने मैच के शुरुआती क्षणों में एक-दूसरे की बुरी हालत की। ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि द उसो ब्रदर्स के फेस-ऑफ से WWE ने कहीं ना कहीं उनकी WrestleMania 40 के लिए फिउड को टीज़ कर दिया है।
हालांकि, दोनों रेसलर्स अभी अलग-अलग ब्रांड में काम कर रहे हैं, लेकिन द ब्लडलाइन में रहा उनका इतिहास उनकी यादों को एक बार फिर ताजा कर सकता है। ऐसे में जनरल मैनेजर्स निक एल्डिस और एडम पीयर्स की भूमिका भी जे उसो vs जिमी उसो स्टोरीलाइन में चार चांद लगा सकती है।
4. सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जो अभी तक कई बार सीएम पंक के WWE में वापस आने पर आपत्ति जता चुके हैं। यहां तक कि रॉयल रंबल मैच में पंक द्वारा एलिमिनेट होने से ठीक पहले मैकइंटायर ने ‘द बेस्ट इन द वर्ल्ड’ को धमकी भी दी थी। मैकइंटायर फिलहाल ऐसा किरदार निभा रहे हैं, जिसमें कोई भी उनके साथ पंगा लेता है वो उसे सबक सिखा कर ही दम लेते हैं। चूंकि सीएम पंक ने रॉयल रंबल मैच में मैकइंटायर को एलिमिनेट किया, इसलिए संभव है कि अगले कुछ हफ्तों में मैकइंटायर अपना बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं।
3. एजे स्टाइल्स vs एलए नाइट
एजे स्टाइल्स ने जबसे WWE में वापसी की है, उन्हें तभी से ऐसा किरदार निभाते देखा गया है जिसमें वो किसी दूसरे रेसलर का साथ पाने से जरा भी खुश नहीं हैं। वो खासतौर पर एलए नाइट के खिलाफ ही खड़े नज़र आए हैं और Royal Rumble 2024 से पूर्व उनकी कई बार बहस और झड़प भी होती देखी गई थी। दूसरी ओर Royal Rumble 2024 में हुए फैटल-4-वे अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में भी दोनों ने एक-दूसरे पर खतरनाक हमला किया था। ऐसा लगता है जैसे उनकी ये प्रतिद्वंदिता फिलहाल लंबी चलने वाली है, जिससे एलए नाइट को बड़ा सुपरस्टार बनने में मदद मिल सकती है।
2. बैकी लिंच vs जेड कार्गिल
जेड कार्गिल ने विमेंस Royal Rumble मैच में पहली बार WWE रिंग में कदम रखा और अपने पहले मुकाबले में ही उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया है। आपको याद दिला दें कि विमेंस रॉयल रंबल मैच में जेड कार्गिल ने सबको चौंकाते हुए बैकी लिंच को एलिमिनेट कर दिया था, वहीं उससे पहले उनका एक Raw इवेंट में भी फेस-ऑफ देखने को मिल चुका है। ये सभी बातें संकेत दे रही हैं कि आने वाले हफ्तों में फैंस को बैकी लिंच और जेड कार्गिल आमने-सामने दिखाई दे सकती हैं।
1. रोमन रेंस vs कोडी रोड्स
कोडी रोड्स ने Royal Rumble 2023 मैच को जीतने के बाद WrestleMania 39 में रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था, लेकिन जीत दर्ज करने में नाकाम रहे थे। अब 2024 में भी रॉयल रंबल मैच का विजेता बनने के बाद उन्होंने रोमन रेंस की तरफ इशारा किया था, जिससे स्पष्ट संकेत मिले हैं कि द अमेरिकन नाईटमेयर का लक्ष्य रोमन रेंस से बदला लेते हुए अपनी स्टोरी को फिनिश करना है। उनकी WrestleMania 40 के लिए हाई-प्रोफाइल स्टोरीलाइन खूब धमाल मचा सकती है क्योंकि दोनों रेसलर्स को जबरदस्त लय प्राप्त है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- Exclusive: PKL में हो सकते हैं बड़े बदलाव, फॉर्मेट और अवधि पर किए जा रहे हैं विचार
- IND vs ENG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, पहला टेस्ट मैच
- ENG vs IND Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, पहला टेस्ट मैच
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- Exclusive: PKL में हो सकते हैं बड़े बदलाव, फॉर्मेट और अवधि पर किए जा रहे हैं विचार
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- PKL 12 के शुरुआत की तारीख आई सामने, इस महीने सज सकता है कबड्डी का महफिल