WWE के मौजूदा चैंपियंस और उन्हें हराने वाले प्रबल दावेदार

इस समय फैंस कुछ नए चेहरों को चैंपियन बनते हुए देखना चाहते हैं।
WWE अब नए साल में प्रवेश कर गया है और कुछ ही हफ्तों में WrestleMania 40 की स्टोरीलाइंस सामने आने लगेंगी। मौजूदा चैंपियंस की बात करें तो ऐसे कई नाम हैं जिन्होंने लंबे समय से अपना टाइटल हारा नहीं है, लेकिन कुछ ऐसे नाम भी हैं जो हाल ही में चैंपियन बने हैं।
समय-समय पर टाइटल चेंज होते रहने से चैंपियनशिप स्टोरीलाइंस से फैंस का लगाव बना रहता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE के मौजूदा चैंपियंस और भविष्य में उन्हें हराने वाले संभावित सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताने वाले हैं।
WWE के मौजूदा चैंपियंस को हरा सकते हैं ये सुपरस्टार्स:
गुंथर को हराकर नए WWE इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियन बन सकते हैं ब्रॉक लैसनर
गुंथर और ब्रॉक लैसनर के Royal Rumble 2023 में हुए फेस-ऑफ को फैंस ने खूब चीयर किया था। फैंस लंबे समय से उनके ड्रीम मैच को देखने की मांग करते आए हैं। वैसे भी पिछले 550 दिनों से भी ज्यादा दिनों से इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियन बने हुए गुंथर के पास फिलहाल कोई चैलेंजर नहीं हैं। दूसरी ओर उम्मीद की जा रही है कि ब्रॉक लैसनर Royal Rumble 2024 में वापसी कर सकते हैं। WrestleMania 40 में उनका मैच धमाकेदार मचा सकता है और लोग भी लैसनर को इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियन बनते देख झूम उठेंगे क्योंकि आज तक वो इस चैंपियनशिप को जीत नहीं पाए हैं।
WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस कटाना चांस और केडन कार्टर को हरा सकती हैं शेना बैज़लर और जोई स्टार्क
ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि विमेंस टैग टीम डिवीजन की स्थिति फिलहाल बहुत खराब है। चेल्सी ग्रीन और पाइपर निवेन की जोड़ी ने चैंपियंस के रूप में बहुत निराश किया था, वहीं अब ये बेल्ट कटाना चांस और केडन कार्टर को सौंपी गई है। एक ऐसी टीम को चैंपियन बनाया जाना चाहिए था जिसे फैंस से अच्छा रिएक्शन मिल रहा हो। चांस और कार्टर ने हाल ही में मेन रोस्टर कदम रखा है, लेकिन जिस तरह से शेना बैज़लर और जोई स्टार्क की टीम रोस्टर पर अपनी छाप छोड़ रही है, उसे देखकर लगता है जैसे वो भविष्य में विमेंस टैग टीम चैंपियंस की जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से संभाल सकती हैं।
लोगन पॉल को हराकर नए WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बन सकते हैं केविन ओवेंस

Crown Jewel 2023 में रे मिस्टीरियो को हराकर लोगन पॉल ने WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती थी। उनके अगले चैलेंजर का पता लगाने के लिए एक टूर्नामेंट का आयोजन करवाया गया, जिसे हाल ही में केविन ओवेंस ने जीता है। ओवेंस को जिस तरह की लय प्राप्त है उसे देखकर लगता है जैसे वो Royal Rumble 2024 में लोगन पॉल को हराकर नए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बन सकते हैं।
इयो स्काई को हराकर नई WWE विमेंस चैंपियन बन सकती हैं बेली
इस समय द डैमेज कंट्रोल में बेली, इयो स्काई, असुका, डकोटा काई और कायरी सेन शामिल हैं। पिछले साल कई बार बेली को इस ग्रुप से बाहर करने के संकेत दिए गए थे। चूंकि बेली पिछले कुछ हफ्तों में कई बार Royal Rumble मैच जीतने के बाद WrestleMania 40 में चैंपियन बनने का दावा कर चुकी हैं। द डैमेज कंट्रोल में धोखे के एंगल के बाद इयो स्काई बनाम बेली फ्यूड यादगार रह सकती है और बेली का स्काई को हराकर चैंपियन बनना भी दिलचस्प लम्हा साबित हो सकता है।
रिया रिप्ली को हराकर विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बन सकती हैं बैकी लिंच
रिया रिप्ली WrestleMania 39 में शार्लेट को हराकर SmackDown विमेंस चैंपियन बनी थीं और इस टाइटल को कई बार डिफेंड कर चुकी हैं। द जजमेंट डे के वर्चस्व को देखते हुए रिप्ली को हरा पाना आसान नहीं होगा, लेकिन बैकी लिंच द्वारा Royal Rumble 2024 मैच में एंट्री लेने की घोषणा के बाद लोग कयास लगाने लगे हैं कि भविष्य में बैकी लिंच के हाथों रिप्ली के टाइटल रन का अंत हो सकता है।
अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस बन सकते हैं ऑथर्स ऑफ पेन
मई 2022 में द उसोज ने RK-Bro को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियन बनने की उपलब्धि हासिल की थी। ये चैंपियनशिप अभी द जजमेंट डे मेंबर्स फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट के पास है। हालांकि पिछले कुछ महीनों में कई बार टाइटल चेंज हुआ है, लेकिन SmackDown: New Year’s Revolution में जिस तरह ऑथर्स ऑफ पेन ने खतरनाक अंदाज में वापसी की है, उसे देखकर प्रतीत हो रहा है जैसे वो बहुत जल्द मौजूदा टैग टीम चैंपियंस के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।
WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस को सीएम पंक हरा सकते हैं

WrestleMania 39 के बाद WWE ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप बेल्ट की वापसी करवाई थी, जिसे जीतने वाले पहले सुपरस्टार सैथ रॉलिंस बने। रॉलिंस अब भी चैंपियन बने हुए हैं और उम्मीद की जा रही है कि WrestleMania 40 में उनकी भिड़ंत सीएम पंक से हो सकती है।
सीएम पंक ने दावा किया था कि वो 2024 मेंस Royal Rumble मैच को जीतने के बाद रॉलिंस को टारगेट कर सकते हैं। पहले की तुलना में सीएम पंक बहुत बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं और वापसी के बाद पहले चैंपियनशिप मैच में उनकी हार कंपनी के लिए नुकसानदेह रह सकती है। फिलहाल रॉलिंस के टाइटल रन का अंत करने के लिए पंक सबसे आदर्श रेसलर नजर आते हैं और उनकी रियल लाइफ फ्यूड भी उनकी स्टोरीलाइन में चार चांद लगा सकती है।
रोमन रेंस को हराकर चैंपियन बन सकते हैं कोडी रोड्स

रोमन रेंस पिछले 1200 दिनों से भी ज्यादा समय से चैंपियन बने हुए हैं और इस समय यह सबसे बड़ा सवाल है कि आखिरकार कौन सा सुपरस्टार रोमन रेंस को हराकर नया अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनेगा। कोडी रोड्स को WrestleMania 39 में रेंस के खिलाफ हार मिली थी, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि WrestleMania 40 में द अमेरिकन नाईटमेयर अपनी स्टोरी को फिनिश कर सकते हैं। कंपनी ने उनमें करीब 2 साल इन्वेस्ट किए हैं और संभावनाएं अधिक हैं कि रोड्स के हाथों ट्राइबल चीफ के टाइटल रन का अंत हो सकता है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- PKL 12 के शुरुआत की तारीख आई सामने, इस महीने सज सकता है कबड्डी का महफिल
- साधारण खिलाड़ी से कबड्डी का बेताज बादशाह बनने तक; जानिए परदीप नरवाल की कहानी
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- PKL 12 के शुरुआत की तारीख आई सामने, इस महीने सज सकता है कबड्डी का महफिल
- साधारण खिलाड़ी से कबड्डी का बेताज बादशाह बनने तक; जानिए परदीप नरवाल की कहानी