WWE सुपरस्टार्स जो Royal Rumble 2024 में कर सकते हैं सरप्राइज एंट्री

WWE हमेशा फैंस को सरप्राइज करने के लिए जाना जाता है।
WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) बहुत पास आता जा रहा है, जिसके लिए दिलचस्प मुकाबले भी सामने आने लगे हैं। मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैचों की बात करें तो कोडी रोड्स, सीएम पंक और बेली के नाम सामने आ चुके हैं। रोमन रेंस और लोगन पॉल जैसे चैंपियन सुपरस्टार्स भी इस इवेंट में फाइट करते दिखाई देंगे, लेकिन रॉयल रंबल मैच सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र बने होंगे, जिनमें कई सुपरस्टार्स चौंकाने वाली एंट्री ले सकते हैं। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो WWE Royal Rumble 2024 में सबको चौंका कर वापसी कर सकते हैं।
ब्रॉक लैसनर कर सकते हैं WWE Royal Rumble 2024 में धमाकेदार वापसी
ब्रॉक लैसनर को आखिरी बार Summerslam 2023 में मैच लड़ते देखा गया था, जिसमें उनकी कोडी रोड्स के खिलाफ हार हुई थी। अब पिछले काफी समय से कयास लगाए जा रहे हैं कि लैसनर सबको चौंकाते हुए मेंस Royal Rumble मैच में वापसी कर सकते हैं। चूंकि लैसनर को Wrestlemania 40 के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है, इसलिए संभव है कि रॉयल रंबल मैच में वापसी पर उन्हें एक नई स्टोरीलाइन मिल सकती है।
शेमस
शेमस साल 2023 के अगस्त महीने से ही ऑन-स्क्रीन दिखाई नहीं दिए हैं और उनका आखिरी मैच एज के खिलाफ आया था, जिसमें उन्हें हार मिली थी। उस समय बताया गया था कि उन्हें कंधे में चोट आई थी, लेकिन एक समय पर कहा जा रहा था कि उन्हें Survivor Series 2023 के बिल्ड-अप में वापस लाया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। शायद कोई प्लान ना होने के कारण उनकी वापसी के प्लान को ड्रॉप कर दिया गया था, मगर Royal Rumble मैच में उनका रिटर्न धमाल मचा सकता है।
लिव मॉर्गन
लिव मॉर्गन को जुलाई 2023 में कंधे में चोट आई थी और तभी से WWE टीवी पर दिखाई नहीं दी हैं। उन्हें हाल ही में अपनी कार में ड्रग्स रखने के लिए गिरफ्तार भी किया गया था। कुछ समय पहले खबर सामने आई थी कि मॉर्गन स्वस्थ महसूस कर रही हैं और कुछ जांचों के बाद उनकी वापसी करवाई जा सकती है। इसका मतलब उन्हें किसी भी समय वापस लाया जा सकता है और अगर WWE उनके रिटर्न को रोमांच से भरपूर बनाना चाहती है तो उनका विमेंस रॉयल रंबल मैच में चौंकाने वाला रिटर्न करवाना चाहिए।
बिग ई
बिग ई साल 2022 के मार्च महीने से ही ब्रेक पर चल रहे हैं। उस समय एक टैग टीम मैच में रिज हॉलैंड उन्हें बैली टू बैली सुपलेक्स लगा रहे थे, लेकिन खराब लैंडिंग के कारण बिग ई को गर्दन में चोट आई थी। कुछ समय पहले कोफी किंग्सटन ने जानकारी देते हुए बताया था कि बिग ई काफी स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। इस कारण संभव है कि उन्हें WWE Royal Rumble 2024 में वापस लाने का प्लान बनाया जा सकता है।
ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन भी फिलहाल गर्दन में आई चोट के कारण ब्रेक पर हैं। उन्हें आखिरी बार 1 मई 2023 के Raw एपिसोड में फाइट करते देखा गया था। उनकी और रिकोशे की टीम काफी अच्छा काम कर रही थी, लेकिन द मॉन्स्टर अमंग मेन की चोट से उन प्लान्स को ड्रॉप कर दिया गया। स्ट्रोमैन सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं और बहुत जल्द वापसी के लिए फिट हो जाएंगे। इसलिए उनकी Royal Rumble 2024 में वापसी की संभावनाओं को नजरंदाज नहीं किया जा सकता।
टॉप चार सुपरस्टार्स जो Royal Rumble में WWE में वापस आ सकते हैं:
एंड्राडे एल इडोलो
AEW World Ends पीपीवी के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में टोनी खान ने बताया था कि एंड्राडे एल इडोलो का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया है। इसी के साथ खबरें सामने आने लगी हैं कि WWE के उच्च अधिकारी जल्द से जल्द एंड्राडे की कंपनी में वापसी करवाना चाहते हैं। हालांकि हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एंड्राडे रिंग में दोबारा एंट्री लेने से पहले ब्रेक ले सकते हैं, लेकिन Royal Rumble को चौंकाने वाले पलों के लिए ही जाना जाता है, इसलिए एंड्राडे का उस पीपीवी में एंट्री लेना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।
मैट कार्डोना
मैट कार्डोना को WWE में जैक रायडर के नाम से जाना जाता था, लेकिन उन्हें 2020 में रिलीज कर दिया गया था। उनकी रियल लाइफ पार्टनर चेल्सी ग्रीन ने इसी साल WWE में वापसी की थी, जिसके बाद उम्मीद की जाने लगी थी कि कार्डोना भी बहुत जल्द वापसी कर सकते हैं। वो खुद को इस कंपनी में वापसी की इच्छा जाहिर कर चुके हैं और उन्होंने इंडिपेंडेंट सर्किट में काम करते हुए एक टॉप सुपरस्टार का दर्जा प्राप्त कर लिया है। उन्होंने कई बार सोशल मीडिया के जरिए अपनी वापसी के संकेत दिए हैं, इसलिए Royal Rumble मैच में उनका रिटर्न पूरी तरह संभव है।
साशा बैंक्स
साशा बैंक्स और नेओमी पिछले साल क्रिएटिव टीम के साथ बहस के बाद WWE छोड़ कर चली गई थीं। उसके बाद बैंक्स ने NJPW और अन्य कंपनियों में काम करते हुए खूब फेम हासिल किया है। हाल ही में खबर सामने आई थी कि उनके और WWE ऑफिशियल्स के बीच नए कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बातें हो रही हैं। साशा इस समय इंडस्ट्री की टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं और उनका Royal Rumble में वापस आना WWE के लिए काफी फायदेमंद रह सकता है।
एजे ली
साल 2014 में जब सीएम पंक ने WWE को छोड़ा तो उसके कुछ ही महीनों बाद उनकी रियल लाइफ पार्टनर एजे ली ने भी कंपनी छोड़ने का फैसला लिया था। चूंकि अब पंक रिटर्न कर चुके हैं, इसलिए संभावनाएं बहुत अधिक हैं कि ली भी रेसलिंग रिटर्न पर विचार कर सकती हैं। सीएम पंक शोज़ के दौरान कई बार एजे ली का नाम ले चुके हैं और पूर्व डीवाज़ चैंपियन ने भी इंस्टाग्राम पोस्ट्स के जरिए अपनी वापसी के संकेत दिए थे।
ये रेसलर्स WWE में कर सकते हैं डेब्यू:
जेड कार्गिल
जेड कार्गिल ने साल 2023 के अंतिम महीनों में AEW को छोड़कर WWE के साथ डील साइन की थी। कुछ समय पहले ट्रिपल एच ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि कार्गिल को बहुत बड़ा सुपरस्टार बनाने पर जोर दिया जाएगा और उन्हें सही समय आने पर स्टोरीलाइन दी जाएगी। कुछ हफ्तों पहले एक खबर सामने आई कि विमेंस Royal Rumble मैच में वो अपना WWE डेब्यू कर सकती हैं और यहीं से उनके शानदार सफर की शुरुआत हो सकती है।
MJF
इन दिनों पूर्व AEW वर्ल्ड चैंपियन MJF सुर्खियों में बने हुए हैं क्योंकि हाल ही में उनका AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया है। इस डील के समाप्त होते ही कई अन्य बड़ी कंपनियां उन्हें साइन करने की हर संभव कोशिश करेंगी। उनकी स्टार पावर WWE को बहुत फायदा दिला सकती है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- PKL 12 के शुरुआत की तारीख आई सामने, इस महीने सज सकता है कबड्डी का महफिल
- साधारण खिलाड़ी से कबड्डी का बेताज बादशाह बनने तक; जानिए परदीप नरवाल की कहानी
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- PKL 12 के शुरुआत की तारीख आई सामने, इस महीने सज सकता है कबड्डी का महफिल
- साधारण खिलाड़ी से कबड्डी का बेताज बादशाह बनने तक; जानिए परदीप नरवाल की कहानी