Roman Reigns ने रचा इतिहास, Royal Rumble 2024 से ठीक पहले WWE दिग्गज का 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

‘ट्राइबल चीफ’ का कद WWE में दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है।
WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) से महज कुछ दिनों पहले ही मौजूदा अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, ट्राइबल चीफ ने इस कंपनी के दिग्गज सुपरस्टार ब्रूनो सैमार्टिनो (Bruno Sammartino) के 47 साल पुराने बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बता दें साल 2020 में यूनिवर्सल चैंपियन बनने वाले रोमन को अब टाइटल होल्ड किए हुए 1238 दिन हो गए हैं और हॉल ऑफ फेमर को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा चैंपियन बने रहने के मामले में वह चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
Roman Reigns ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
सैमार्टिनो अपने करियर में दिसंबर 1973 से लेकर अप्रैल 1977 तक कुल मिलाकर 1237 दिनों तक वर्ल्ड चैंपियन रहे थे। लेकिन अब रोमन रेंस उनसे आगे निकल गए हैं और 1238 दिनों के बाद भी उनकी बादशाहत बरकरार है।
रेंस ने अगस्त 2020 में ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड को शिकस्त देते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता था, इसके बाद उन्होंने ब्रॉक लैसनर को मात देते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को भी अपने नाम किया था। हालांकि, अब ये दोनों ही चैंपियनशिप एक है और इसे अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नाम से जाना जाता है।
लंबे समय तक वर्ल्ड चैंपियन रहने का रिकॉर्ड ब्रूनो सैमार्टिनो के ही नाम दर्ज है
बता दें WWE इतिहास में सबसे ज्यादा समय तक वर्ल्ड चैंपियन रहने का रिकॉर्ड ब्रूनो सैमार्टिनो के नाम ही दर्ज है। वह 2803 दिनों तक चैंपियन रहे थे, उनके बाद बॉब बैकलंड का नाम आता है, जो 2135 दिनों तक चैंपियन रहे थे। वहीं तीसरे नंबर पर हल्क होगन आते हैं, जोकि 1474 दिनों तक चैंपियनशिप को अपने पास रखने में कामयाब हुए थे। अब रोमन रेंस चौथे स्थान पर काबिज हो चुके हैं और अब अगर उन्हें हल्क होगन को पछाड़ना है, तो उन्हें सितंबर 2024 तक अपने टाइटल को होल्ड करना होगा।
Royal Rumble 2024 में Roman Reigns के सामने खड़ी है तीन बड़ी चुनौती
WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट यानी की Royal Rumble 2024 में रोमन रेंस के सामने एक नहीं बल्कि तीन बड़ी चुनौती खड़ी है। ऐसे में उनके लिए अपने चैंपियनशिप को डिफेंड करना उतना आसान नहीं होगा। दरअसल, रोमन को आगामी इवेंट में इस कंपनी के तीन जबरदस्त सुपरस्टार्स के खिलाफ मुकाबला करना है।
जैसा की आप जानते होंगे ट्राइबल चीफ को रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स और एलए नाइट के खिलाफ एक फैटल 4वें मैच में अपने अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप को डिफेंड करना है। रोमन के लिए ये राह जरा भी आसान नहीं होगी, लेकिन वह एक बार फिर से चैंपियनशिप को अपने साथ लेकर रिंग से बाहर आने की पूरी कोशिश करेंगे।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- Exclusive: PKL में हो सकते हैं बड़े बदलाव, फॉर्मेट और अवधि पर किए जा रहे हैं विचार
- IND vs ENG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, पहला टेस्ट मैच
- ENG vs IND Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, पहला टेस्ट मैच
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- Exclusive: PKL में हो सकते हैं बड़े बदलाव, फॉर्मेट और अवधि पर किए जा रहे हैं विचार
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- PKL 12 के शुरुआत की तारीख आई सामने, इस महीने सज सकता है कबड्डी का महफिल