टॉप पांच WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने Royal Rumble में किए हैं सबसे ज्यादा एलिमिनेशन

रॉयल रंबल के इतिहास में अब तक कई शानदार एलिमिनेशंस देखने को मिले हैं।
WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी खासतौर पर रॉयल रंबल मैचों के लिए इतिहास का एक खास हिस्सा बना रहा है। आज तक 36 रॉयल रंबल मैच हो चुके हैं, जिनमें ऐसे काफी संख्या में रेसलर्स हैं जो 10 से भी ज्यादा बार इस मैच का हिस्सा बन चुके हैं। ऐसे कई नाम हैं जो एक ही मैच में 10 से ज्यादा रेसलर्स को एलिमिनेट किया है, लेकिन इस आर्टिकल में आइए WWE Royal Rumble के इतिहास में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने वाले सुपरस्टार्स के बारे में जानते हैं।
इन सुपरस्टार्स ने Royal Rumble में किए हैं सबसे ज्यादा एलिमिनेशन:
5. ब्रॉन स्ट्रोमैन – 34 एलिमिनेशंस
ब्रॉन स्ट्रोमैन की गिनती WWE के सबसे लंबे और तगड़े रेसलर्स में की जाती है। उन्होंने 2018 में हुए Greatest Royal Rumble में 13 रेसलर्स को एलिमिनेट किया था, जो आज भी एक रिकॉर्ड है। स्ट्रोमैन ने आज तक 7 रॉयल रंबल मैचों में भाग लिया है, जिनमें उन्होंने कुल 34 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया है।
4. स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन – 36 एलिमिनेशंस
स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन Royal Rumble मैच के इतिहास के सबसे सफल सुपरस्टार हैं क्योंकि वो एकमात्र रेसलर हैं जो 3 बार रॉयल रंबल विजेता बने हैं। उन्होंने आज तक 6 बार रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लिया है जिनमें उनके नाम कुल 36 एलिमिनेशंस हैं। वो आखिरी बार 2002 में रॉयल रंबल मैच में फाइट करते हुए नजर आए थे, जिसमें उन्होंने 7 रेसलर्स को एलिमिनेट किया था।
3. शॉन माइकल्स – 39 एलिमिनेशंस
शॉन माइकल्स उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में से एक हैं जिन्होंने Royal Rumble मैच को 2 बार जीता है। उन्होंने अपने करियर में 12 बार रॉयल रंबल मैच में भाग लिया है और आज तक कुल 39 रेसलर्स को एलिमिनेट कर चुके हैं। उन्होंने 1995 और 1996 में रॉयल रंबल मैच को जीता था। उन्होंने 2010 में रॉयल रंबल मैच लड़ा था, जिसमें उन्होंने 6 रेसलर्स को एलिमिनेट किया लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पाए थे।
2. द अंडरटेकर – 40 एलिमिनेशंस
Royal Rumble मैच के इतिहास में सबसे ज्यादा रेसलर्स को एलिमिनेट करने के मामले में दूसरे स्थान पर द अंडरटेकर हैं, जिन्होंने अपने करियर में 40 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। उन्होंने अपने करियर में 11 बार रॉयल रंबल मैच में भाग लिया और 2007 में इस मैच को जीतने में सफलता भी पाई थी।
1. WWE सुपरस्टार केन – 46 एलिमिनेशंस
केन ने WWE में आइसैक यंकेम नाम के साथ डेब्यू किया था और इसी नाम के साथ उन्होंने 1996 में अपना पहला Royal Rumble मैच लड़ा था। वो उसके बाद 20 बार रॉयल रंबल मैच में एंट्री ले चुके हैं और आज तक कुल 46 रेसलर्स को एलिमिनेट कर चुके हैं, जो आज भी एक रिकॉर्ड बना हुआ है। उन्होंने 2011 में एक ही रॉयल रंबल मैच में 11 रेसलर्स को एलिमिनेट किया था।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.