WWE WrestleMania 40 में नहीं होगा Roman Reigns vs The Rock का ड्रीम मैच? रिपोर्ट में फैंस के लिए अच्छी खबर

Roman Reigns अब WrestleMania 40 में कोडी रोड्स के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे।
WWE Royal Rumble 2024 के बाद सबका ध्यान WrestleMania 40 पर जाने वाला है और इस दौरान रोमन रेंस सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र बने होंगे। काफी समय से उम्मीद की जा रही थी कि इस साल WrestleMania में रोमन रेंस vs द रॉक (Roman Reigns vs The Rock) मैच हो सकता है, लेकिन अब एक रिपोर्ट में इस ड्रीम मुकाबले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।
आपको याद दिला दें कि हाल ही में कोडी रोड्स ने 2024 में मेंस Royal Rumble मैच जीता है। इस ऐतिहासिक जीत को दर्ज करने के बाद उन्होंने रोमन रेंस की ओर इशारा करते हुए अपने इरादे साफ कर दिए थे कि वो WrestleMania 40 में ट्राइबल चीफ को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं।
WWE WrestleMania 40 में नहीं होगा रोमन रेंस vs द रॉक मैच
Wrestling Observer Radio पॉडकास्ट पर रेसलिंग जर्नलिस्ट डेव मैल्टजर ने बहुत बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि WWE ने WrestleMania 40 में रोमन रेंस vs द रॉक मैच का कोई प्लान नहीं बनाया है। मैल्टज़र ने कहा कि कंपनी ने इस साल WrestleMania के मेन इवेंट के लिए रोमन रेंस vs कोडी रोड्स मैच का प्लान बनाया है, जिसमें द रॉक का किसी तरीके का कोई दखल नहीं होगा।
इस रिपोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि द रॉक और रोमन रेंस के ड्रीम मैच को देखने के लिए फैंस को अभी इंतज़ार करना पड़ सकता है। हाल ही में यह भी कहा गया था कि द रॉक WrestleMania में ट्राइबल चीफ का सामना करने के लिए प्रतिबद्ध थे, लेकिन संभव ही अब इस प्लान को कैंसिल कर दिया गया है।
क्या किसी अन्य इवेंट में हो सकता है Roman Reigns vs The Rock?
एक तरफ WrestleMania 40 के मेन इवेंट में रोमन रेंस vs द रॉक मैच लगभग तय हो चुका है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि ट्राइबल चीफ का द पीपल्स चैंपियन के खिलाफ मैच नहीं होगा। ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि WWE अब भी दोनों कज़िन ब्रदर्स का मैच बुक करना चाहती है।
कुछ हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोमन रेंस और द रॉक का मैच किसी अन्य इवेंट में होना पूरी तरह संभव है। ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि अगर रेंस WrestleMania 40 में कोडी रोड्स के खिलाफ चैंपियनशिप हार जाते हैं तो उसके बाद ‘हेड ऑफ द टेबल के पद के लिए द रॉक उन्हें चैलेंज कर सकते हैं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- PKL 12 के शुरुआत की तारीख आई सामने, इस महीने सज सकता है कबड्डी का महफिल
- साधारण खिलाड़ी से कबड्डी का बेताज बादशाह बनने तक; जानिए परदीप नरवाल की कहानी
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- PKL 12 के शुरुआत की तारीख आई सामने, इस महीने सज सकता है कबड्डी का महफिल
- साधारण खिलाड़ी से कबड्डी का बेताज बादशाह बनने तक; जानिए परदीप नरवाल की कहानी