टेस्ट क्रिकेट में 500 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले सभी गेंदबाजों की सूची

टेस्ट क्रिकेट में अब तक केवल नौ गेंदबाजों ने 500 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय गेंदबाज के रूप में टेस्ट क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। अश्विन अब टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट चटकाने वाले विश्व के 9वें गेंदबाज बन चुके हैं।
बता दें कि, अब तक विश्व के 9 ही गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में 500 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा कर सके हैं। अश्विन ने हाल ही में इस क्लब में एंट्री मारी है। इस सूची में से 3 गेंदबाज अब भी टेस्ट क्रिकेट में सक्रिय हैं, जबकि अन्य गेंदबाज संन्यास ले चुके हैं। आइए अब हम आपको टेस्ट क्रिकेट में 500 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची बताने जा रहे हैं।
इन गेंदबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में लिए हैं 500 या उससे ज्यादा विकेट:
9. रविचंद्रन अश्विन – 507* विकेट:

रविचंद्रन अश्विन ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपने अब तक के करियर में 99* टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 186* पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 507* विकेट चटकाए हैं। अश्विन ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में एक विकेट लेकर 500 विकेट लेने का मुकाम हासिल किया।
8. नाथन लॉयन – 517 विकेट:

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लॉयन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में 8वें स्थान पर हैं। उन्होंने अपने करियर में 2011 से लेकर अब तक 127 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 238 पारियों में उन्होंने 519 विकेट चटकाए हैं।
7. कर्टनी वॉल्श – 519 विकेट:
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज सर कर्टनी वॉल्श टेस्ट क्रिकेट में अपने देश की ओर से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 132 मुकाबले खेले थे, जिसकी 242 पारियों में 519 विकेट चटकाए हैं।
6. ग्लेन मैक्ग्रा – 563 विकेट:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में छठे स्थान पर हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 124 टेस्ट मुकाबले खेले थे, जिसकी 143 पारियों में उन्होंने 563 विकेट चटकाए थे।
5. स्टुअर्ट ब्रॉड – 604 विकेट:

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने पिछले साल यह सीरीज समाप्त होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में 5वें स्थान पर हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने करियर में कुल 167 टेस्ट मुकाबले खेले थे, जिसकी 309 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 604 विकेट चटकाए थे।
4. अनिल कुंबले – 619 विकेट:

पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में कुल 132 मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने 236 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 619 विकेट चटकाए थे। वह भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी हैं।
3. जेम्स एंडरसन – 698* विकेट:

इंग्लैंड के अनुभवी तेज के बाद जेम्स एंडरसन वर्तमान समय में टेस्ट क्रिकेट में पूरी तरह से सक्रिय हैं। वह भारत के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी इंग्लैंड की टीम का हिस्सा है। उन्होंने भारत के खिलाफ रांची टेस्ट की दूसरी पारी तक कुल 186* मैच खेले हैं, जिसकी 346* पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 698* विकेट चटकाए हैं।
2. शेन वॉर्न – 708 विकेट:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज एवं दिवंगत स्पिनर शेन वार्न टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आते हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 145 टेस्ट मैच खेले थे, जिसकी 273 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 708 विकेट चटकाए थे।
1. मुथैया मुरलीधरन- 800 विकेट:

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने अपने करियर में कुल 133 टेस्ट मैच खेले थे जिसकी 220 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 800 विकेट चटकाए थे।
(नोट: यहां दिए गए सभी आंकड़े भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड का पहला विकेट गिरने तक के हैं।)
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी