WWE Elimination Chamber इतिहास के 10 सबसे यादगार मैच

ये इवेंट कई यादगार और धमाकेदार मैचों का गवाह बना है।
WWE में एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) पिछले दो दशकों से भी ज्यादा समय से फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है। इस तरह के मैच में कई बार वर्ल्ड टाइटल को भी डिफेंड होते देखा गया है, वहीं पिछले कुछ सालों से इस मैच को किसी चैंपियन के नंबर-1 कंटेंडर का पता लगाने के लिए इस्तेमाल में लिया जा रहा है।
इस मैच की शुरुआत 2002 में हुई थी और आज तक इतिहास में 32 बार एलिमिनेशन चैंबर मैच हो चुका है। इस आर्टिकल में आइए WWE इतिहास के 10 सबसे धमाकेदार Elimination Chamber मैचों पर एक नजर डालते हैं।
ये हैं Elimination Chamber में हुए सबसे यादगार मैच:
10. Survivor Series 2002 में हुआ पहला Elimination Chamber मैच
इतिहास का सबसे पहला एलिमिनेशन चैंबर मैच Survivor Series 2002 में हुआ, जिसमें ट्रिपल एच को अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। एक नए तरीके का मैच क्राउड को खूब पसंद आ रहा था, जिसमें खतरनाक हार्डकोर एक्शन ने लोगों का दिल जीता था। शॉन माइकल्स का रिटायरमेंट से वापस आकर नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनना भी इस मैच को यादगार बना रहा था।
9. No Way Out 2009 का WWE चैंपियनशिप मैच
No Way Out 2009 में एज को अपनी WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। मैच का सबसे चौंकाने वाला लम्हा वो रहा जब डिफेंडिंग चैंपियन एज पहले नंबर पर एलिमिनेट हो गए थे। ट्रिपल एच और द अंडरटेकर की भिड़ंत ने भी मुकाबले में रोमांच भर दिया था। दूसरी ओर कई करीबी किकआउट्स को देखकर फैंस की आंखें फटी की फटी रह गई थीं और अंत में ट्रिपल एच ने इस मैच को जीता था।
8. New Year’s Revolution 2005 में ट्रिपल एच ने मारी बाजी
New Year’s Revolution 2005 में वेकेंट वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए एलिमिनेशन चैंबर मैच हुआ। स्पेशल गेस्ट रेफरी रहे शॉन माइकल्स ने भी इस मैच को यादगार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। एक तरफ एज वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने की हठ लिए बैठे थे और उनका ट्रिपल एच और बतिस्ता के बीच दूरियां बनाने की कोशिश भी मुकाबले में चार चांद लगा रही थी।
7. Elimination Chamber 2011
Elimination Chamber 2011 में हुए चैंबर के अंदर मैच के विजेता को WrestleMania 27 में WWE चैंपियनशिप मैच मिलने वाला था। इस समय तक जॉन सीना को किसी सुपर हीरो के रूप में देखा जाने लगा था। इस मैच में जॉन मॉरिसन, आर ट्रुथ और रैंडी ऑर्टन ने कई यादगार लम्हे शेयर किए, लेकिन अंत में जॉन सीना ने जीत हासिल की थी।
6. Elimination Chamber 2017
Elimination Chamber 2017 में जॉन सीना को अपनी WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। इस मैच में डीन एम्ब्रोज़ और यहां तक कि बैरन कॉर्बिन बहुत खतरनाक स्टाइल में फाइटिंग करते दिखाई दिए थे। वहीं अंत में ब्रे वायट ने अंत में एजे स्टाइल्स को सिस्टर एबीगेल मूव लगाने के बाद अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियनशिप जीती थी।
5. Elimination Chamber 2011 में भी मचा था डबल धमाल
एलिमिनेशन चैंबर 2011 में एज को अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। इस मुकाबले में खासतौर पर ड्रू मैकइंटायर और वेड बैरेट ने अपनी-अपनी प्रतिभा से दुनिया को अवगत कराया था। एज और रे मिस्टीरियो का एक-दूसरे की बुरी हालत करने वाला सैगमेंट भी बहुत खास साबित हुआ और रेटेड-आर सुपरस्टार की जीत को क्राउड ने खूब पसंद भी किया था।
4. Elimination Chamber 2019
WrestleMania 35 के बिल्ड-अप में कोफी किंग्सटन बहुत बड़े सुपरस्टार के रूप में उभर कर सामने आए। Elimination Chamber 2019 ने उन्हें अच्छी लय प्राप्त करने में बहुत मदद की थी। एलिमिनेशन चैंबर मैच में खासतौर डेनियल ब्रायन और कोफी किंग्सटन की भिड़ंत ने फैंस का मन मोह लिया था।
3. No Way Out 2008 में ट्रिपल एच ने एक बार फिर मारी बाजी
No Way Out 2008 में हुए एलिमिनेशन चैंबर मैच के विजेता को WrestleMania 24 में WWE चैंपियनशिप मैच मिलने वाला था। इस मुकाबले में विशेष रूप से जैफ हार्डी और उमागा आकर्षण का केंद्र बने रहे। ये मैच बेहतरीन टेक्निकल रेसलिंग से सुसज्जित रहा, जिसमें खूनी संघर्ष ने चार चांद लगा दिए थे।
2. Elimination Chamber 2023
एलिमिनेशन चैंबर 2023 में ऑस्टिन थ्योरी को चैंबर मैच में अपनी WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। हालांकि इस मैच में ज्यादा बड़े सुपरस्टार्स शामिल नहीं रहे, लेकिन शानदार हार्डकोर एक्शन ने दिखा दिया था कि WWE का मौजूदा रोस्टर कितने प्रतिभाशाली रेसलर्स से भरा है। अंत में थ्योरी अपने टाइटल को डिफेंड करने में सफल रहे थे।
1. No Way Out में हुए था डबल धमाका
No Way Out 2009 में WWE चैंपियनशिप के अलावा वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए भी एलिमिनेशन चैंबर मैच हुआ था। एज इसी इवेंट में WWE चैंपियनशिप को हार गए थे, लेकिन जॉन सीना का चौंकाने वाला एलिमिनेशन और एज का नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनना काफी यादगार लम्हा साबित हुआ था।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- DC vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 46, IPL 2025 (Indian T20 League)
- MI vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 45, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 43वें मैच के बाद, CSK vs SRH
- KKR vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 44, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 42वें मैच के बाद, RCB vs RR