Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

IPL 2024 से Mohammed Shami हुए बाहर, T20 Word Cup खेलने पर भी मंडराया खतरा

Published at :February 22, 2024 at 3:52 PM
Modified at :February 22, 2024 at 3:52 PM
Post Featured

Rahul Gupta


तेज गेंदबाज को लंदन में सर्जरी करानी पड़ेगी।

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इंजरी की वजह से आईपीएल के आगामी सीजन यानी की आईपीएल (IPL 2024) से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई की तरफ से शमी को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक शमी को एंकल इंजरी हुई है, जिसकी सर्जरी करानी पड़ेगी। इसी वजह से वो आईपीएल 2024 में नहीं खेल पाएंगे। अगर मोहम्मद शमी ने सर्जरी कराई तो फिर उनका टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलना मुश्किल होगा और ये टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है।

खबरों के मुताबिक मोहम्मद शमी की ये सर्जरी इंग्लैंड में होगी। सर्जरी के बाद उन्हें फिट होकर मैदान में वापसी करने के लिए लंबा वक्त लग सकता है। इसी वजह से शमी अब आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी में मोहम्मद शमी इंग्लैंड में थे और वहां पर उन्होंने अपनी एंकल इंजरी को ठीक करने के लिए कुछ इंजेक्शन लिए थे। इसके बाद उन्हें कहा गया था कि वो हल्की रनिंग शुरु कर सकते हैं, लेकिन इंजेक्शन ने पूरी तरह से काम नहीं किया और इसी वजह से शमी के पास अब केवल सर्जरी का ही ऑप्शन बचा है।

Mohammed Shami के बाहर होने से गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका

मोहम्मद शमी के बाहर होने से आईपीएल में गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है। हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में जाने के बाद उनकी टीम वैसे ही कमजोर हो गई थी और अब शमी के बाहर होने से टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। शमी ने गुजरात टाइटंस की कामयाबी में अहम भूमिका निभाई है और पिछले दो सीजन से टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने पिछले दो सीजन में कुल 48 विकेट चटकाए और आईपीएल 2023 में पर्पल कैप भी अपने नाम किया था।

टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो सकते हैं मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी के अब टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलने पर संशय है। ऐसे में इंडियन टीम के लिए भी ये एक बड़ा नुकसान है। शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाया था और अगर वो टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होते हैं तो भारतीय टीम को उनकी कमी काफी खलेगी।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement