PKL 10: हरियाणा स्टीलर्स के फाइनल तक का सफर

कोच मनप्रीत सिंह इस सीजन लगातार खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाते रहे।
पीकेएल सीजन 10 (PKL 10) में हरियाणा स्टीलर्स का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने पिछले सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई ना कर पाने की निराशा को पीछे छोड़कर सीजन 10 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। कोच मनप्रीत सिंह नियमित रूप से टीम के युवा खिलाड़ियों के अंदर जोश भरते रहे और शायद इसी कारण टीम नए आत्मविश्वास को लेकर आगे बढ़ पाई है।
PKL 10 के लीग स्टेज में हरियाणा स्टीलर्स ने कुल 22 मैच खेले, जिनमें से उन्हें 13 बार जीत मिली और आठ बार हार का भी सामना करना पड़ा। उनका एक मुकाबला टाई भी रहा। हरियाणा स्टीलर्स ने 70 अंक बटोरे और उनकी टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर रही। लीग स्टेज के बाद टीम ने एलिमिनेटर में गुजरात जायंट्स को एकतरफा अंदाज में हराकर पीकेएल सीजन 10 के सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में हरियाणा का सामना डिफेंडिंग चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स से हुआ, जहां उन्होंने जयपुर को 31-27 के अंतर से हराकर पहली बार पीकेएल के फाइनल में जगह बनाई।
PKL 10 के पहले हाफ में हरियाणा स्टीलर्स का प्रदर्शन
PKL 10 के पहले मैच में हरियाणा स्टीलर्स को यूपी योद्धा के खिलाफ 57-27 से बड़ी हार झेलनी पड़ी थी। उसके बाद टीम ने लगातार चार मैच जीतकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे कि वो इस बार किसी के आगे नहीं झुकने वाले। हरियाणा के डिफेंस में जयदीप दहिया, मोहित नंदल और राहुल सेतपाल की तिकड़ी लगातार अच्छा कर रही थी।
हरियाणा ने सीजन 10 के पहले हाफ में 11 मैच खेले, जिनमें उन्हें 6 बार जीत मिली, चार बार हार झेलनी पड़ी और एक मौके पर ड्रॉ से संतोष करना पड़ा था। इस समय तक विनय के अलावा अन्य रेडर्स काफी संघर्ष करते दिखाई दे रहे थे।
PKL 10 के दूसरे हाफ में हरियाणा स्टीलर्स का प्रदर्शन
दूसरे हाफ की शुरुआत हरियाणा स्टीलर्स के लिए उतार-चढ़ाव भरी रही क्योंकि वो जीत की लय को बरकरार नहीं रख पा रहे थे। दूसरे हाफ की एक अच्छी बात ये रही कि टीम को शिवम पटारे के रूप में रेडिंग का एक फ्यूचर स्टार मिला, जिन्होंने कई मौकों पर टीम को मुश्किल परिस्थितियों से उबारा।
PKL 10 के दूसरे हाफ में हरियाणा स्टीलर्स ने एक मौके पर पांच मैचों की विनिंग स्ट्रीक भी कायम की थी। उन्होंने दूसरे हाफ में 11 मैच खेले, जिनमें से उन्हें सात बार जीत मिली और चार मौकों पर हार का सामना करना पड़ा।
होम लेग में हरियाणा स्टीलर्स का प्रदर्शन
PKL 10 में लीग स्टेज का अंत हरियाणा स्टीलर्स के होम लेग के साथ हुआ, जो 16-21 फरवरी तक चला। हरियाणा ने होम लेग के शुरुआती मुकाबले में पटना पाइरेट्स को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली थी, जिसके बाद उन्होंने यू मुम्बा को हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की थी।
दुर्भाग्यवश होम लेग के अगले 2 मुकाबलों में हरियाणा स्टीलर्स को पुनेरी पलटन और बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। होम लेग में हरियाणा का जीत-हार रिकॉर्ड 2-2 का रहा और अब देखना दिलचस्प होगा कि हरियाणा स्टीलर्स एलिमिनेटर राउंड की चुनौती को पार कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर पाते हैं या नहीं।
प्लेऑफ में हरियाणा स्टीलर्स का प्रदर्शन
प्लेऑफ में हरियाणा स्टीलर्स का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा, टीम ने प्लेऑफ में दो मजबुत टीमों को हराकर फाइनल तक का सफर तय किया। सबसे पहले हरियाणा ने गुजरात को बड़े अंतर से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसके बाद इस टीम ने सेमीफाइनल में जयपुर को हराकर हर किसी को चौंकाते हुए पहली बार इस लीग के फाइनल में प्रवेश किया। अब हरियाणा खिताब जीतने के लिए शुक्रुवार, 1 मार्च को पुनेरी पलटन से भिड़ेगी। इस मैच में देखने वाली बात ये होगी की क्या स्टीलर्स, पुनेरी को भी मात देकर पहली बार खिताब अपने नाम करते हैं, या फिर इतने करीब आकर जीतने से चुक जाते हैं।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- पांच क्रिकेटर्स जिन्होंने 2025 में कमाए हैं सबसे ज्यादा पैसे
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान