PKL 10: अगर ऐसा हो तो हमसे खतरनाक टीम कोई नहीं होगी, हरियाणा स्टीलर्स के कोच का बड़ा दावा
यू मुम्बा के हाथों हरियाणा को करारी शिकस्त मिली।
17 फरवरी को हुए पीकेएल (PKL 10) के 124वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने यू मुम्बा को 46-40 से हराने में सफलता पाई है। इस मैच में हरियाणा के विशाल टेट ने खासा प्रभावित किया, जिन्होंने 15 रेड पॉइंट्स स्कोर किए और घनश्याम मगर ने भी आखिरी 10 मिनट के अंदर खूब पॉइंट्स अर्जित किए। दूसरी ओर यू मुम्बा की ओर से जय भगवान के अलावा कोई खिलाड़ी खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। डिफेंडर्स की बात करें तो सोमबीर, नवीन कुंडु, हर्ष और मोनू हूडा ने कई शानदार टैकल किए।
मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में यू मुम्बा के कोच गुलामरेजा मजनदरानी ने बताया कि सीजन में उनकी टीम को किस क्षेत्र में मुश्किलें झेलनी पड़ीं। वहीं हरियाणा स्टीलर्स के कोच मनप्रीत सिंह ने बताया कि अगर उनके रेडर लगातार अच्छा करने लगें तो उनसे खतरनाक टीम कोई नहीं होगी।
हमने इस सीजन कई चीजें सीखीं – गुलामरेजा मजनदरानी
यू मुम्बा के कोच गुलामरेजा मजनदरानी ने कहा, “पूरे सीजन में हमें कई चीजें सीखने को मिलीं, लेकिन मुकाबलों के परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आए। हम लगातार ऐसे खिलाड़ी को ढूंढते रहे जो टीम को लीड कर सकता था। हमारे साथ एक बड़ी समस्या यह भी रही कि सीजन से पहले ट्रेनिंग कैम्प के दौरान सभी खिलाड़ी नहीं आ पाए थे, जो खराब प्रदर्शन का कारण बना।”
पूरा वीडियो यहां देखें:
मेन खिलाड़ियों के चोटिल होने से सीजन खराब रहा – महेंद्र सिंह
महेंद्र सिंह ने कहा, “पूरे सीजन की बात करूं तो हमारे कई मेन खिलाड़ी लगातार चोटिल होते रहे। कई खिलाड़ी रिकवर करने में सफल भी रहे लेकिन सीजन में खिलाड़ियों को चोट लगने से हमें सबसे ज्यादा दिक्कतें झेलनी पड़ीं। आज के मैच में डिफेंस अच्छा नहीं कर पाया, जिसके कारण हरियाणा स्टीलर्स की लीड काफी ज्यादा हो गई थी जिसे हम कवर नहीं कर पाए।”
ऐसा होता तो हमसे खतरनाक टीम कोई नहीं होती – मनप्रीत सिंह
हरियाणा स्टीलर्स के कोच मनप्रीत सिंह ने कहा, “मैं पहले से कहता आ रहा हूं कि हमारे पास डिफेंस तो अच्छा है ही और अगर रेडर 14-15 या उससे अधिक पॉइंट्स ले आएं तो हमसे खतरनाक टीम लीग में कोई नहीं होगी। हरियाणा का डिफेंस लगातार अच्छा कर रहा है। मुझे खुशी है कि नए खिलाड़ियों को मौका मिला और उन्होंने मौके को भुनाते हुए अच्छा करके दिखाया है।”
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल