Khel Now logo
HomeSportsOLYMPICS 2024Live Score
Advertisement

WWE न्यूज

टॉप पांच WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने सबसे ज्यादा बार Elimination Chamber मैच में लिया है हिस्सा

Published at :February 24, 2024 at 5:56 PM
Modified at :February 24, 2024 at 6:00 PM
Post Featured Image

Neeraj Sharma


इस सूची में मौजूद सभी सुपरस्टार्स ने एलिमिनेशन चैंबर में अपने कौशल का प्रदर्शन कर फैंस का दिल जीता है।

WWE में एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच का इतिहास बहुत पुराना रहा है, जिसकी शुरुआत Survivor Series 2002 में की गई थी। उसके बाद SummerSlam और No Way Out जैसे अनेक पे-प-रव्यू इवेंट्स में इस मैच को होते देखा गया, लेकिन 2010 में Elimination Chamber को एक अलग पे-पर-व्यू इवेंट का दर्जा दिया गया।

ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो पांच या उससे भी ज्यादा बार एलिमिनेशन चैंबर मैच के खतरनाक एक्शन का हिस्सा बन चुके हैं। इस आर्टिकल में आइए WWE के इतिहास में सबसे ज्यादा Elimination Chamber मैच लड़ने वाले सुपरस्टार्स के बारे में जानते हैं।

इन सुपरस्टार्स ने Elimination Chamber में सबसे ज्यादा बार हिस्सा लिया है:

5. कोफी किंग्सटन -6

Kofi Kingston WWE

कोफी किंग्सटन पिछले 15 सालों से भी ज्यादा समय से WWE में काम कर रहे हैं और इस दौरान उन्होंने अलग-अलग दौर देखे हैं। उन्हें पहली बार साल 2010 में इस मैच में परफॉर्म करते देखा गया था, लेकिन उन्हें हार झेलनी पड़ी थी। वो अपने करियर में कुल 6 मौकों पर Elimination Chamber मैच लड़ते दिखाई दिए हैं। सौभाग्य से उन्होंने 2015 में द न्यू डे का हिस्सा रहते हुए एक बार इस मैच को जीता भी है।

4. ट्रिपल एच – 6

Triple H WWE Elimination Chamber

ट्रिपल एच WWE के इतिहास में हुए सबसे पहले Elimination Chamber मैच का हिस्सा रहे थे, जिसमें उन्हें अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को डिफेंड करना था लेकिन वो हार बैठे थे। इसके अलावा उन्हें पांच अन्य मौकों पर भी एलिमिनेशन चैंबर मैच में दावेदारी पेश करते देखा गया है। उन्होंने आज तक लड़े 6 एलिमिनेशन चैंबर मैचों में से चार बार जीत भी दर्ज की है।

3. जॉन सीना – 7

जॉन सीना को साल 2006 में पहली बार Elimination Chamber मैच लड़ते देखा गया था, जहां New Year’s Revolution पे-पर-व्यू इवेंट में उन्होंने अपनी WWE चैंपियनशिप को डिफेंड किया था। द चैम्प ने आज तक कुल 7 बार एलिमिनेशन चैंबर मैच में जीत के लिए दावेदारी पेश की है और वो इसमें तीन बार विजयी भी रहे हैं। उन्हें आखिरी बार 2018 में चैंबर के अंदर मैच लड़ते देखा गया, जिसमें रोमन रेंस विजयी रहे थे।

2. क्रिस जैरिको – 8

Chris Jericho WWE

क्रिस जैरिको आज तक सबसे ज्यादा एलिमिनेशन चैंबर मैच लड़ने के मामले में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं, उन्होंने कुल आठ बार इस मैच में अपनी दावेदारी पेश की है। वो 2002 में इतिहास के सबसे पहले Elimination Chamber मैच का भी हिस्सा रहे, लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पाए थे। वहीं उन्हें आखिरी बार चैंबर के अंदर मैच लड़ते हुए 2013 में देखा गया था और वो आज तक केवल एक बार इस तरह के मैच को जीत पाए हैं।

1. रैंडी ऑर्टन – 9

Randy Orton WWE

रैंडी ऑर्टन दो दशकों से भी ज्यादा समय से WWE में काम कर रहे हैं और 2003 में पहली बार Elimination Chamber मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। वो आज तक कुल 9 बार एलिमिनेशन चैंबर मैच लड़ चुके हैं। ये बात आपको चौंका सकती है कि वो केवल एक ही बार चैंबर के अंदर मैच लड़ते हुए जीत दर्ज कर पाए हैं, जो साल 2014 में आई थी जहां उन्होंने अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement
Advertisement