U19 World Cup 2024: अवॉर्ड जीतने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट

ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2024 के फाइनल में भारत को हराकर चौथी बार खिताब अपने नाम किया।
आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप (U19 World Cup 2024) के फाइनल में भारत vs ऑस्ट्रेलिया मैच हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरकार अपने 14 सालों से चले आ रहे खिताबी सूखे का अंत कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी भिड़ंत में भारत को 79 रन से हराते हुए अपना चौथा अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीता है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 253 रन का स्कोर खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी धीमी रही और लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहने से टीम संभल ही नहीं पाई। माहली बीयर्डमैन और राफ मैकमिलन ने भारतीय टीम के टॉप और मिडिल ऑर्डर को झकझोर कर रख दिया था।
खैर पूरे टूर्नामेंट में भारत और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के अलावा भी कई टीमों के प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। किसी ने सबसे ज्यादा रन बनाए तो किसी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। इस आर्टिकल में आइए आईसीसी U19 World Cup 2024 में अवॉर्ड जीतने वाले सभी खिलाड़ियों के ऊपर एक नजर डालते हैं।
U19 World Cup 2024 सभी अवॉर्ड विजेताओं की सूची:
1. विजेता – ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया अब चार बार की अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम कहलाएगी। 14 सालों के बाद यह मौका आया है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विश्व की सभी टॉप टीमों को हराते हुए विश्व कप जीता है। ऑस्ट्रेलिया इस पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है और ग्रुप स्टेज और सुपर सिक्स स्टेज में उन्होंने सात में से 6 मैच जीते। सुपर-6 स्टेज में उनका वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।
2. उपविजेता – भारत

विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 79 रनों की बड़ी हार झेलनी पड़ी है। ये लगातार पांचवां मौका था जब भारतीय टीम विश्व कप का फाइनल खेल रही थी। पिछला विश्व कप वेस्ट इंडीज में हुआ था, जिसे भारत ने जीता था, लेकिन टीम इस बार अपनी लय को बरकरार नहीं रख पाई।
3. प्लेयर ऑफ द सीरीज – क्वेना मफाका (दक्षिण अफ्रीका)

दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2024 में मफाका सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 6 मैचों में कुल 21 विकेट चटकाए, जिनमें तीन 5-विकेट हॉल भी शामिल रहे।
4. प्लेयर ऑफ द फाइनल मैच – माहली बीयर्डमैन (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज माहली बीयर्डमैन को फाइनल मैच में अपने शानदार स्पेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। उनकी घातक गेंदबाजी ने भारत के लिए मैच में टिक पाना मुश्किल कर दिया था। बीयर्डमैन ने भारत के पहले चार में से तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। उनके द्वारा दिए गए शुरुआती झटकों से भारतीय टीम उबर ही नहीं पाई। बीयर्डमैन ने 7 ओवर किए, जिनमें उन्होंने केवल 15 रन दिए। सबसे खास बात ये रही कि सात में से उनके दो ओवर मेडन रहे।
5. सबसे ज्यादा रन – उदय सहारन (भारत)
अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भारतीय टीम के कप्तान उदय सहारन रहे, जिन्होंने कुल 397 रन बनाए और इनमें एक शतकीय पारी भी शामिल रही। उन्होंने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 81 रन की पारी खेलते हुए भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
6. सबसे ज्यादा विकेट – क्वेना मफाका (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए, उन्होंने कुल 21 बल्लेबाजों को आउट किया। क्वेना ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करते हुए अफ्रीकन टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि सेमीफाइनल में टीम के हाथ निराशा लगी।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी