1988-2024: जानिए किन-किन टीमों ने कब जीता है U19 World Cup का खिताब

U19 विश्व कप के अब तक कुल 15 संस्करण खेले जा चुके हैं।
आईसीसी अंडर 19 विश्व कप (U19 World Cup) एक ऐसा मंच है जो युवा खिलाड़ियों को अधिक दर्शकों के सामने वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाने का मौका देता है। इस टूर्नामेंट को खेलने वाले कई सारे खिलाड़ियों ने आगे चलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी अलग पहचान कायम की है। विराट कोहली रोहित शर्मा युवराज सिंह स्टीव स्मिथ केन विलियमसन और जेम्स एंडरसन जैसे कई बड़े नाम इसका उदाहरण हैं।
आईसीसी अंडर 19 विश्व कप के अब तक कुल 15 संस्करण खेले जा चुके हैं। क्रिकेट इतिहास में अंडर-19 स्तर पर पहला विश्व कप 8 टीमों के साथ साल 1988 में खेला गया था, जिसे यूथ क्रिकेट विश्व कप के नाम से जाना गया। इसके 10 सालों बाद यानी 1998 में इसका नाम बदलकर अंडर-19 विश्व कप कर दिया गया और तब से हर 2 सालों बाद 16 टीमों के साथ इस टूर्नामेंट का आयोजन आईसीसी के द्वारा कराया जाता है। आइए अब हम 1988 से लेकर अब तक अलग-अलग U19 World Cup के विजेताओं पर एक नजर डालते हैं।
U19 World Cup जीतने वाले विजेताओं की सूची:
1. अंडर-19 विश्व कप (यूथ क्रिकेट विश्व कप) 1988 – ऑस्ट्रेलिया (पहला खिताब):

साल 1988 में यूथ क्रिकेट विश्व कप के नाम से आयोजित हुए पहले संस्करण का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हुआ था, जिसमें 8 टीमों ने हिस्सा लिया था। ज्योफ पार्कर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 ने एडिलेड ओवल में खेले गए फाइनल में पाकिस्तान अंडर-19 को हराकर अपना पहला अंडर-19 विश्व कप खिताब जीता था। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ब्रेट विलियम्स ने शतक (108) बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी, जिसके लिए उन्हें उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
2. अंडर-19 विश्व कप 1998 – इंग्लैंड (पहला खिताब):

10 साल के लंबे इंतजार के बाद 1998 में आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का दूसरा संस्करण दक्षिण अफ्रीका आयोजित हुआ था। ओवैस शाह की कप्तानी वाली इंग्लैंड अंडर-19 ने जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड अंडर-19 को 7 विकेट से हराकर पहली बार खिताब जीता था।
3. अंडर-19 विश्व कप 2000 – भारत (पहला खिताब):

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का तीसरा संस्करण साल 2000 में श्रीलंका में आयोजित हुआ। कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए फाइनल मुकाबले में मोहम्मद कैफ की कप्तानी वाली भारतीय अंडर-19 टीम ने मेजबान श्रीलंका अंडर-19 को 6 विकेट से हराकर पहली बार चैंपियनशिप जीती थी।
4. अंडर-19 विश्व कप 2002 – ऑस्ट्रेलिया (दूसरा खिताब):
न्यूजीलैंड में आयोजित हुए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2002 में ऑस्ट्रेलिया ने अपना दूसरा अंडर-19 खिताब जीता था। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नेल्सन के बर्ट सटक्लिफ ओवल में खेला गया था, जिसमें कैमरून व्हाइट की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 ने दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 को 7 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया था।
5. अंडर-19 विश्व कप 2004 – पाकिस्तान (पहला खिताब):
अंडर-19 विश्व कप 2004 का आयोजन बांग्लादेश में हुआ था, जिसमें पाकिस्तान अंडर-19 टीम ने पहली बार खिताब जीता था। ढाका के बंगबंधु नेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में राशिद लतीफ की कप्तानी वाली पाकिस्तान अंडर-19 ने वेस्टइंडीज अंडर-19 को 25 रनों से हराकर चैंपियनशिप जीती थी।
6. अंडर-19 विश्व कप 2006 – पाकिस्तान (दूसरा खिताब):
श्रीलंका में 2006 में आयोजित हुए अंडर-19 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान अंडर-19 ने भारत अंडर-19 को हराकर अपना दूसरा खिताब जीता। यह अंडर-19 विश्व कप इतिहास में खेले गए सबसे यादगार फाइनल में से एक था। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में सरफराज अहमद की कप्तानी वाली पाकिस्तान अंडर-19 ने मात्र 109 रनों के टोटल को डिफेंड करके 38 रनों से जीत हासिल की थी।
7. अंडर-19 विश्व कप 2008 – भारत (दूसरा खिताब):

साल 2008 में मलेशिया में आयोजित हुए अंडर-19 विश्व कप में भारतीय अंडर-19 टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में दूसरी बार खिताब जीता था। उन्होंने फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ-लुईस (डी/एल) मेथड से 12 रनों से हराया था।
8. अंडर-19 विश्व कप 2010 – ऑस्ट्रेलिया (तीसरा खिताब):

न्यूजीलैंड में आयोजित हुए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के आठवें संस्करण में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 ने खिताब जीता था, जो उनका दूसरा खिताब भी था। नेल्सन के बर्ट सटक्लिफ ओवल में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 ने पाकिस्तान अंडर-19 को 25 रन से हराकर ट्रॉफी जीती थी।
9. अंडर-19 विश्व कप 2012- भारत (तीसरा खिताब):
ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए अंडर-19 विश्व कप 2012 का फाइनल मुकाबला टोनी आयरलैंड स्टेडियम में खेला गया गया था। उन्मुक्त चंद की अगुवाई वाली भारतीय अंडर-19 टीम ने फाइनल में मेजबान ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को 6 विकेट से हराकर अपना तीसरा अंडर-19 विश्व कप खिताब जीता था। कप्तान उन्मुक्त चंद ने उस मुकाबले में नाबाद 111* रनों की शानदार पारी खेली थी।
10. अंडर-19 विश्व कप 2014 – दक्षिण अफ्रीका (पहला खिताब):

साल 2014 में यूएई में आयोजित हुए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका ने अपना एकमात्र आईसीसी खिताब जीता था। दुबई स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऐडन मार्कराम की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था।
11. अंडर-19 विश्व कप 2016 – वेस्टइंडीज (पहला खिताब):

अंडर-19 विश्व कप का 11वां संस्करण 2016 में बांग्लादेश में आयोजित हुआ था। उस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में शिमरोन हेटमायर की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज अंडर-19 ने फाइनल मुकाबले में ईशान किशन की अगुवाई वाली भारत अंडर-19 को हराकर अपना पहला अंडर-19 विश्व कप खिताब जीता। वह मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला गया था।
12. अंडर-19 विश्व कप 2018 – भारत (चौथा खिताब):

2018 में भारत ने पृथ्वी शॉ की कप्तानी में चौथा अंडर-19 विश्व कप खिताब जीता था, जिसके बाद वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल टीम बन गई थी। माउंट माउंगनुई के बे ओवल में खेले गए फाइनल में भारत अंडर-19 ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को हराकर खिताब जीता था।
13. अंडर-19 विश्व कप 2020 – बांग्लादेश (पहला खिताब):

साल 2020 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुए आईसीसी-अंडर-19 के 13वें संस्करण में बांग्लादेश अंडर-19 ने प्रियम गर्ग की कप्तानी वाली भारत अंडर-19 को हराकर पहली बार खिताब जीता था। फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया और उन्हें 177 रन पर आउट कर दिया। बाद में उन्होंने 7 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा करते हुए अपना पहला आईसीसी खिताब जीता था।
14. अंडर-19 विश्व कप 2022 – भारत (5वां खिताब):

2022 में क्रिकेट इतिहास में पहली बार वेस्टइंडीज ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप की मेजबानी की। वह टूर्नामेंट भारत के लिए भाग्यशाली साबित हुआ और उन्होंने यश ढुल की कप्तानी में 5वीं बार आईसीसी अंडर-19 विश्व कप खिताब जीता। त्रिनिदाद और टोबैगो के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत अंडर-19 ने इंग्लैंड अंडर-19 को चार विकेट से हराया था।
15. अंडर-19 विश्व कप 2024 – ऑस्ट्रेलिया (चौथा खिताब):

ऑस्ट्रेलिया अब चार बार की अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम कहलाएगी। 14 सालों के बाद यह मौका आया है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विश्व की सभी टॉप टीमों को हराते हुए विश्व कप जीता है। ऑस्ट्रेलिया इस पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है और ग्रुप स्टेज और सुपर सिक्स स्टेज में उन्होंने सात में से 6 मैच जीते। सुपर-6 स्टेज में उनका वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 42वें मैच के बाद, RCB vs RR
- CHE vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 43, IPL 2025 (Indian T20 League)
- CSK vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 43, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 41वें मैच के बाद, SRH vs MI
- RCB vs RR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 42, IPL 2025 (Indian T20 League)