WWE दिग्गज The Undertaker ने आठ सालों तक झेला था दर्द, अब अपने रेसलिंग करियर को लेकर किया बड़ा खुलासा

अंडरटेकर ने हाल ही में अपने पॉडकास्ट पर बड़ा बयान दिया है।
WWE में द अंडरटेकर (The Undertaker) ने करीब 30 सालों तक काम किया और प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में उन्होंने कई दशकों तक अपना रुतबा बनाकर रखा था, लेकिन करियर के आखिरी कुछ सालों में बढ़ती उम्र उनपर हावी होने लगी थी। द अंडरटेकर के प्रदर्शन पर भी बढ़ती उम्र का असर साफ देखा जा सकता था। अब अंडरटेकर ने अपने रेसलिंग करियर के आखिरी 8 सालों को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
The Undertaker ने इंजरी के साथ किया था रेसलिंग
द अंडरटेकर रेसलिंग करियर को अलविदा कहने के बाद अपने Youtube चैनल ‘Six Feet Under’ पर अक्सर नई-नई कहानियां बताते रहते हैं। अब अपने पॉडकास्ट पर उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि रेसलिंग करियर में विशेष रूप से आखिरी आठ सालों में उन्हें लगातार स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।
आखिरी 8 सालों की बात करें तो इस दौरान उन्होंने ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस और शेन मैकमैहन के साथ भी मैच लड़ा। 2015-2016 के समय तक उनके प्रदर्शन में ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिली थी, लेकिन 2017-2018 के समय में बढ़ती उम्र वाकई में उनपर हावी होने लगी थी। इसी दौरान Super ShowDown 2018 और Crown Jewel 2018 पे-पर-व्यू में हुए उनके मैचों को बहुत खराब प्रतिक्रियाएं मिली थीं।
द अंडरटेकर ने बताया उनका करियर लंबा कैसे चल सकता था
अपने Six Feet Under पॉडकास्ट पर द अंडरटेकर ने अपने स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा जानकारी देते हुए कहा, “मैं खुश हूं कि इतने लंबे समय तक अपने करियर में फाइट कर पाया, लेकिन मैं अगर अपने शरीर को स्वस्थ रख पाता तो शायद ज्यादा समय तक रेसलिंग कर पाता, लेकिन करियर के आखिरी कुछ साल थकान से भरे रहे।”
द अंडरटेकर ने WWE में अपना आखिरी मैच WrestleMania 36 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ा, जिसमें उन्हें जीत मिली थी। उसके कुछ समय बाद ही उनकी The Last Ride डॉक्यूमेंट्री रिलीज हुई, जिसमें अंडरटेकर ने हमेशा के लिए रेसलिंग रिंग को अलविदा कहने का निर्णय लिया था।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 49वें मैच के बाद, CSK vs PBKS
- RR vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 50, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में विराट कोहली की पांच सबसे बड़ी पारियां
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 48वें मैच के बाद, DC vs KKR
- CHE vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 49, IPL 2025 (Indian T20 League)