WWE Elimination Chamber 2024: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?

भारतीय फैंस इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) पे-पर-व्यू के 14वें संस्करण का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है। इस इवेंट का प्रसारण 24 फरवरी को ऑस्ट्रेलियाई शहर पर्थ में स्थित ओप्टस स्टेडियम से करवाया जाएगा। WWE Elimination Chamber के लिए अभी तक पांच मुकाबलों का ऐलान किया जा चुका है।
एक तरफ मेंस और विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच का खतरनाक एक्शन एक बार फिर फैंस के अंदर रोमांच भरने को तैयार होगा। इवेंट में तीन टाइटल भी दांव पर लगे होंगे, जिनमें रिया रिप्ली, द काबुकी वॉरियर्स के अलावा फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट भी अपनी-अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करने की कोशिश करेंगे।
इस सबके अलावा The Grayson Waller Effect Show में कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस गेस्ट बनकर आने वाले हैं। खैर इस आर्टिकल में हम आपको Elimination Chamber 2024 के प्रसारण से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाले हैं।
WWE Elimination Chamber 2024 फूल मैच कार्ड:
द काबुकी वॉरियर्स vs कैंडिस लेरे और इंडी हार्टवेल (प्री शो) – WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप
ड्रू मैकइंटायर vs रैंडी ऑर्टन vs बॉबी लैश्ले vs केविन ओवेंस vs एलए नाइट vs लोगन पॉल – मेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच
बैकी लिंच vs बियांका बैलेर vs टिफनी स्ट्रैटन vs लिव मॉर्गन, नेओमी vs राकेल रोड्रिगेज – विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच
फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट vs पीट डन और टायलर बेट – अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप
रिया रिप्ली vs नाया जैक्स – विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप
WWE एलिमिनेशन चैंबर 2024 को लाइव कहां और कैसे देखा जा सकता है?
WWE एलिमिनेशन चैंबर 2024 का आयोजन ऑस्ट्रेलियाई शहर पर्थ में स्थित ओप्टस स्टेडियम में होगा। वहां के समयानुसार इवेंट का लाइव प्रसारण शाम 6:00 बजे से शुरू किया जाएगा।
WWE Elimination Chamber 2024 को भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
WWE Elimination Chamber 2024 का प्रसारण भारत में 24 फरवरी को दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। शो को टीवी पर देखने वाले भारतीय फैंस Sony TEN 1 और Sony TEN 1 HD पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल और टैबलेट यूज़र्स Sony Liv एप पर लाइव इवेंट का आनंद ले सकते हैं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- MI vs CSK Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 38, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PBKS vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 37, IPL 2025 (Indian T20 League)
- WWE WrestleMania 41 Night 1: भारत में कब, कहां और कैसे देखें?
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 34वें मैच के बाद, RCB vs PBKS
- RR vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 36, IPL 2025 (Indian T20 League)