WWE Elimination Chamber 2024 में लिए गए पांच सबसे खराब फैसले

इन फैसलों ने हर WWE फैंस को चौंकाया।
WWE Elimination Chamber 2024 पहली बार ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुआ और 24 फरवरी 2024 के दिन को आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा। मेंस और विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच में क्रमशः ड्रू मैकइंटायर और बैकी लिंच ने जीत दर्ज की, जिससे उन्हें WrestleMania 40 में चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने का अवसर मिल गया है।
इसके अलावा द जजमेंट डे ने अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप और रिया रिप्ली ने अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया है, मगर इस दौरान इवेंट में काफी गलतियां भी देखने को मिलीं। इस आर्टिकल में आइए WWE द्वारा Elimination Chamber 2024 में लिए गए पांच सबसे खराब फैसलों पर एक नजर डालते हैं।
ये हैं WWE द्वारा Elimination Chamber 2024 में लिए गए खराब फैसले:
5. कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस ने कोई बड़ी घोषणा नहीं की
WWE एलिमिनेशन चैंबर में कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस ने The Grayson Waller Effect Show पर गेस्ट बनकर एंट्री ली। चूंकि SmackDown के हालिया इवेंट में ग्रेसन वॉलर को रोमन रेंस से मिलते देखा गया, इसलिए उम्मीद की जा रही थी कि कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस WrestleMania 40 को लेकर कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। एक बार फिर रोमन रेंस और द रॉक vs कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस टैग टीम मैच के संकेत मिले हैं, लेकिन इस मैच के संकेत पहले से मिलते रहे हैं। काफी लोग किसी ऑफिशियल खबर के सामने आने की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला।
4. विमेंस Elimination Chamber मैच का फिनिश अजीब रहा
विमेंस Elimination Chamber मैच में शामिल सभी 6 सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया। मैच में बैकी लिंच, बियांका बैलेर और लिव मॉर्गन आखिरी तीन सुपरस्टार्स बची थीं। उम्मीद की जा रही थी कि परिणाम आने से पहले तीनों रेसलर्स एक-दूसरे को अधमरी हालत में ला देंगी। मगर मैच का अंत बेहद चौंकाने वाला रहा, जहां पहले मॉर्गन ने बैलेर को रोल-अप किया, जिसके बाद बैकी लिंच ने पीछे से आकर मॉर्गन को पिन किया। इस लम्हे को देखकर ऐसा लगा जैसे WWE ने जल्दबाजी में आकर विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच के फिनिश को बुक किया।
3. ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर की दोस्ती का अंत
ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर को कई महीनों से एक-दूसरे के दोस्त के रूप में पेश किया जा रहा है, लेकिन Elimination Chamber 2024 में उनकी दोस्ती ने अंतिम रूप ले लिया है। जब The Grayson Waller Effect Show पर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस ने थ्योरी पर अटैक किया तब वॉलर खड़े होकर ये सब देख रहे थे। हालांकि इससे ग्रेसन वॉलर को भविष्य में पुश दिए जाने के संकेत मिले हैं, लेकिन इस टीम के खत्म होने से ऑस्टिन थ्योरी के भविष्य को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं।
2. केविन ओवेंस को रैंडी ऑर्टन के हाथों एलिमिनेट नहीं होना चाहिए था
केविन ओवेंस और लोगन पॉल की स्टोरीलाइन कई महीनों से चली आ रही है। मेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच में भी ओवेंस ने लोगन पॉल का पीट-पीटकर बुरा हाल कर दिया था, जिससे उनका WrestleMania 40 में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच होने की संभावनाओं को तूल मिला था। मगर ओवेंस को पॉल के हाथों एलिमिनेट करवाया गया होता तो उनकी स्टोरीलाइन को हाइप किया जा सकता था, लेकिन पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को रैंडी ऑर्टन ने एलिमिनेट किया। ये एक ऐसा फैसला रहा जो समझ से परे नजर आ रहा है।
1. लोगन पॉल को रैंडी ऑर्टन पर अटैक नहीं करना चाहिए था
लोगन पॉल एलिमिनेट हो चुके थे, इसके बावजूद उन्होंने मेंस Elimination Chamber मैच के अंतिम क्षणों में रैंडी ऑर्टन को ब्रास नकल्स का इस्तेमाल कर नॉकआउट पंच लगा दिया था। इस अटैक से WrestleMania 40 के लिए लोगन पॉल vs केविन ओवेंस vs रैंडी ऑर्टन ट्रिपल थ्रेट यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप स्टोरीलाइन के संकेत मिले हैं।
ओवेंस अभी तक पॉल से Royal Rumble 2024 की हार का बदला नहीं ले पाए हैं, ऐसे में रैंडी ऑर्टन का इस स्टोरीलाइन में आना ओवेंस की दृष्टि से खराब फैसला हो सकता है। वहीं ड्रू मैकइंटायर को लोगन पॉल के साथ की कोई जरूरत नहीं थी क्योंकि वो लो-ब्लो लगाकर भी जीत दर्ज कर सकते थे, जिससे WrestleMania 40 से पूर्व उनके हील किरदार को हाइप किया जा सकता था।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- IPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे उम्रदराज कप्तान
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 46वें मैच के बाद, DC vs RCB
- DC vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 46, IPL 2025 (Indian T20 League)
- MI vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 45, IPL 2025 (Indian T20 League)