Cody Rhodes ने WWE Elimination Chamber 2024 में किया बड़ा ऐलान, The Rock के खिलाफ धमाकेदार मैच होने के दिए संकेत

इफेक्ट शो उम्मीद से ज्यादा धमाकेदार हुआ और कुछ चौंकाने वाले पल भी देखने को मिले।
WWE Elimination Chamber 2024 इवेंट में ग्रेसन वॉलर (Grayson Waller) इफेक्ट शो हुआ, इस शो का सभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जैसा की उम्मीद थी इस शो पर जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला। बता दें इस शो पर ग्रेसन वॉलर के साथ-साथ उनके साथी ऑस्टिन थ्योरी भी मौजूद थे। हालांकि, ग्रेसन ने शो की शुरुआत करते हुए सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को बुलाया।
इस सेगमेंट का आगाज तो काफी सामान्य हुआ, लेकिन फैंस उस समय चौंक गए जब कोडी ने द रॉक (The Rock) को एक सिंगल्स मैच की चुनौती दी। वहीं, सैथ ने भी कोडी का साथ देते हुए एक बड़ा ऐलान कर दिया, इस ऐलान के बाद वहां मौजूद हर फैंस के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।
Seth Rollins और Cody Rhodes ने Elimination Chamber 2024 में किया बड़ा ऐलान
एलिमिनेशन चैंबर में हुए इफेक्ट शो में सबसे पहले ऑस्टिन थ्योरी और उसके बाद ग्रेसन वॉलर बाहर आए। उन्होंने पहले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस को इंट्रोड्यूस किया और उसके बाद कोडी रोड्स बाहर आए। रॉलिंस ने शो में आते ही एक बड़ी खुशखबरी WWE फैंस को दी, जब उन्होंने बताया कि उन्हें डॉक्टरों द्वारा बहुत जल्द फाइट करने की अनुमति मिल जाएगी। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता की मेंस चैंबर मैच में कौन जीतेगा और किस सुपरस्टार से WrestleMania में उनकी भिड़ंत होगी।
बता दें इस बीच कोडी रोड्स ने द रॉक को सिंगल्स मैच के लिए चुनौती दी, वहीं सैथ रॉलिंस ने द अमेरिकन नाईटमेयर के सामने मदद का ऑफर रखा। इसके बाद ऑस्टिन थ्योरी ने द रॉक की नकल उतारने की कोशिश की, लेकिन तभी सैथ रॉलिंस ने उनपर अटैक कर दिया। सैथ रॉलिंस ने ऑस्टिन थ्योरी को कर्ब स्टॉम्प लगाया, जबकि कोडी ने भी थ्योरी के ऊपर अपना हाथ साफ किया। वहीं ग्रेसन वॉलर खड़े होकर ये सब देखते रहे। ये सेगमेंट उम्मीद से ज्यादा मजेदार रहा, अब देखने वाली बात ये है कि कोडी के चुनौती पर रॉक की प्रतिक्रिया क्या होती है।
SmackDown में The Rock दे सकते हैं Cody Rhodes को जवाब
बता दें WWE ने अगले हफ्ते होने वाले SmackDown में द रॉक (The Rock) की वापसी का ऐलान कर दिया है। ऐसे में उम्मीद है कि इस एपिसोड में रॉक वापसी करते हुए कोडी से मिली चुनौती का जवाब दे सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो आगामी एपिसोड काफी धमाकेदार होगा। इसके अलावा ध्यान देने वाली बात ये भी है कि सैथ रॉलिंस ने भी रोमन रेंस और उनके ब्लडलाइन ग्रुप पर निशाना साधा है।
इसलिए हमें सिंगल्स मैच की जगह एक जबरदस्त टैग टीम मैच देखने को मिल सकता है। जैसा की आप जानते होंगे पिछले कुछ समय से इन चारों के बीच एक टैग टीम मुकाबला होने की अफवाहें भी सामने आ रही हैं। अब देखना ये होगा कि क्या सच में ऐसा होता है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- पांच क्रिकेटर्स जिन्होंने 2025 में कमाए हैं सबसे ज्यादा पैसे
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान