WWE Elimination Chamber 2024 रिजल्ट्स: इवेंट का परिणाम और विजेता

इस इवेंट में काफी धमाकेदार मैच और जबरदस्त एक्शन देखने को मिला।
WWE Elimination Chamber 2024 उम्मीद अनुसार बहुत धमाकेदार साबित हुआ। बैकी लिंच और ड्रू मैकइंटायर ने क्रमशः विमेंस और मेंस एलिमिनेशन चैंबर मैचों को जीतकर WrestleMania 40 में होने वाले चैंपियनशिप मैचों में जगह बना ली है। इस बीच रिया रिप्ली, द जजमेंट डे ने अपनी-अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया। आइए डालते हैं WWE Elimination Chamber 2024 में हुए मैचों के नतीजों पर एक नजर।
विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच
बैकी लिंच और नेओमी ने मैच की शुरुआत की, जिन्होंने टेक्निकल रेसलिंग करते हुए बढ़त हासिल करने की कोशिश की। पहले नंबर पर टिफनी स्ट्रैटन बाहर आईं, जिन्होंने अपने जिम्नास्टिक्स बैकग्राउंड का फायदा उठाते हुए कई मनमोहक मूव्स लगाए। दूसरे नंबर पर लिव मॉर्गन का चैंबर खुला, जिन्होंने आते ही नेओमी, बैकी लिंच और टिफनी स्ट्रैटन का पीट-पीटकर बुरा हाल कर दिया। नेओमी सबसे पहले एलिमिनेट हुईं, जिन्हें टिफनी ने पिन किया। तीसरे स्थान पर राकेल रोड्रिगेज बाहर आईं और अपनी ताकत के दम पर बैकी लिंच और टिफनी स्ट्रैटन को कई बार स्टील चेन के ढांचे पर पटका।
आखिरी नंबर पर बियांका बैलेर का चैंबर खुला। बैकी और टिफनी शीशे के पॉड पर लड़ती हुई नजर आईं और बैकी को नीचे धक्का दे दिया, वहीं टिफनी ने पॉड के ऊपर से स्वान्टन बॉम्ब लगा दिया। मॉर्गन ने टॉप रोप के ऊपर से टिफनी को फेस फर्स्ट लगाने के बाद पिन किया। कुछ देर बाद ही बैलेर ने राकेल रोड्रिगेज को KOD लगाने के बाद पिन करते हुए एलिमिनेट किया। मॉर्गन ने बैलेर को पावरबॉम्ब लगाकर चौंकाया। मॉर्गन ने बैलेर को रोल-अप करते हुए एलिमिनेट किया, वहीं बैकी लिंच ने अगले ही पल लिव मॉर्गन को मैनहैंडल स्लैम लगाने के बाद पिन करते हुए एलिमिनेट किया। बैकी को अब WrestleMania 40 में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच मिल गया है।
विजेता: बैकी लिंच
अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच – द जजमेंट डे vs पीट डन और टायलर बेट
मैच शुरू होने से पहले डॉमिनिक मिस्टीरियो ने रिंग अनाउंसर से माइक छीन लिया और खुद अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट को इंट्रोड्यूस किया, लेकिन क्राउड ने उन्हें जमकर बू किया। पीट डन और फिन बैलर ने मैच की शुरुआत की, लेकिन कुछ देर बाद ही हील टीम ने दबदबा बनाया। डॉमिनिक ने रेफरी की नजरों से बचते हुए टायलर बेट को पंच लगाया।
पीट ने टॉप रोप के ऊपर से रिंग के बाहर मूनसॉल्ट लगाया। टायलर बेट ने डेमियन प्रीस्ट को कंधों पर उठाकर गोल घुमाया, वहीं फिन बैलर को पिन होने से बचाने के कारण रेफरी ने डॉमिनिक को बैकस्टेज भेज दिया। एक मौके पर डेमियन प्रीस्ट अपने पार्टनर फिन बैलर से जा टकराए और बेबीफेस टीम ने प्रीस्ट को बुरी तरह पीटा, इसके बावजूद प्रीस्ट ने किक आउट कर दिया। मैच का अंत तब हुआ जब प्रीस्ट ने दोनों बेबीफेस रेसलर्स को चोक स्लैम लगाया, वहीं फिन बैलर ने पीट डन को कू डी ग्रा लगाने के बाद पिन किया।
विजेता: द जजमेंट डे
The Grayson Waller Effect Show
पहले ऑस्टिन थ्योरी और उसके बाद ग्रेसन वॉलर बाहर आए। उन्होंने पहले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस को इंट्रोड्यूस किया और उसके बाद कोडी रोड्स बाहर आए। रॉलिंस ने बताया कि उन्हें डॉक्टरों द्वारा फाइट करने की अनुमति मिल जाएगी। इस बीच कोडी रोड्स ने द रॉक को सिंगल्स मैच लड़ने की चेतावनी दी, वहीं सैथ रॉलिंस ने द अमेरिकन नाईटमेयर के सामने मदद का ऑफर रखा। वहीं ऑस्टिन थ्योरी ने द रॉक की नकल उतारने की कोशिश की, लेकिन तभी सैथ रॉलिंस ने उनपर अटैक कर दिया। सैथ रॉलिंस ने ऑस्टिन थ्योरी को कर्ब स्टॉम्प लगाया, वहीं ग्रेसन वॉलर खड़े होकर ये सब देखते रहे।
मेंस Elimination Chamber मैच
ड्रू मैकइंटायर और एलए नाइट ने मैच की शुरुआत की, जहां नाइट ने शुरुआती बढ़त हासिल की। नाइट ने मैकइंटायर को चैंबर और शीशे के पॉड पर भी देकर मारा और उनका बुरा हाल कर दिया। केविन ओवेंस का चैंबर सबसे पहले खुला और आते ही उन्होंने खासतौर पर नाइट को रिंग के चारों ओर घुमाते हुए पीटा। दूसरे स्थान पर बॉबी लैश्ले बाहर आए, जिन्होंने रिंग में आते ही स्कॉटिश साइकोपैथ पर पंच लगाने शुरू कर दिए। तीसरे नंबर पर रैंडी ऑर्टन का चैंबर खुला, लेकिन वो दूसरे रेसलर्स की थकान का फायदा नहीं उठा पाए।
आखिरी स्थान पर लोगन पॉल का चैंबर खुला, लेकिन केविन ओवेंस ने चैंबर के अंदर घुस कर उनका पीट-पीटकर बुरा हाल कर दिया। बॉबी लैश्ले ने लोगन पॉल को ऐसा स्पीयर लगाया जिससे दोनों रेसलर्स शीशा तोड़ते हुए पॉड के अंदर जा गिरे। मैकइंटायर ने लैश्ले को क्लेमोर किक लगाने के बाद एलिमिनेट किया। मैच में एजे स्टाइल्स ने आकर स्टील चेयर से एलए नाइट पर हमला कर दिया, जिसका फायदा उठाकर मैकइंटायर ने मेगास्टार को पिन किया। रैंडी ऑर्टन ने RKO लगाकर ओवेंस को पिन किया।
लोगन पॉल ने अपनी जेब से ब्रास नकल्स निकाले, लेकिन ऑर्टन ने उन्हें RKO लगाने के बाद पिन किया। एलिमिनेट हो चुके लोगन पॉल ने ब्रास नकल्स की मदद से रैंडी ऑर्टन को नॉकआउट पंच लगाया। तभी मकइंटायर ने एक बार फिर मौके का फायदा उठाकर मैच जीता।
विजेता: ड्रू मैकइंटायर
विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच – रिया रिप्ली vs नाया जैक्स
नाया जैक्स ने अपनी ताकत के बल पर रिया रिप्ली को बुरी तरह पीटना शुरू किया, लेकिन कुछ देर बाद डिफेंडिंग चैंपियन ने काउंटर मूव्स की रणनीति अपनाई। नाया जैक्स ने समोअन ड्रॉप लगाया, लेकिन रिप्ली भी हार मानने को तैयार नहीं थीं। जैक्स ने सेकेंड रोप के ऊपर से समोअन ड्रॉप लगाया, इसके बावजूद रिप्ली ने किकआउट किया। रिप्ली ने जैक्स को कंधों पर उठाया और टर्नबकल पर फेस फर्स्ट लगाया। जैक्स ने कमेंट्री टेबल पर रिप्ली को फ्लाइंग एल्बो लगाई। मैच का अंत तब हुआ जब रिप्ली ने टॉप रोप के ऊपर से जैक्स को पावरबॉम्ब लगाया और उसके बाद रिपटाइड लगाते हुए जैक्स को पिन किया।
विजेता: रिया रिप्ली
Elimination Chamber 2024 रिजल्ट्स
- काबुकी वॉरियर्स की असुका और कैरी सेन ने इंडी हार्टवेल और कैंडिस लेरे को हराकर WWE महिला टैग टीम चैंपियनशिप बरकरार रखी।
- बैकी लिंच ने अंत में लिव मॉर्गन को पिन करके विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच जीता।
- द जजमेंट डे के डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर ने न्यू कैच रिपब्लिक को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप अपने पास बरकरार रखी।
- कोडी रोड्स ने द रॉक को सिंगल्स मैच के लिए चुनौती दी।
- ड्रू मैकइंटायर ने अंत में रैंडी ऑर्टन को पिन करके मेन्स एलिमिनेशन चैंबर मैच जीता।
- विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप बरकरार रखने के लिए रिया रिप्ली ने निया जैक्स को पिनफॉल से हराया।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- MI vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 33, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे युवा कप्तान
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 31वें मैच के बाद, PBKS vs KKR
- DC vs RR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 32, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 30वें मैच के बाद, LSG vs CSK