WWE के इस युवा सितारे के साथ होगी Roman Reigns की भिड़ंत! रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

Roman Reigns को रेसलमेनिया 40 में कोडी रोड्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है।
ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) ने साल 2021 में WWE को जॉइन किया था और आगे चलकर उन्होंने NXT में खूब सफलता प्राप्त की। ब्रेकर बहुत तगड़े हैं और उनकी इन-रिंग स्किल्स भी बेहतरीन हैं और पूर्व NXT चैंपियन भी रहे हैं। वो इन दिनों मेन रोस्टर पर पुश मिलने की खबरों के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं।
SmackDown के हालिया इवेंट में ब्रॉन ब्रेकर ने ब्लू ब्रांड को जॉइन कर लिया है, जिसके बाद उन्हें बहुत शानदार पुश दिए जाने की उम्मीद की जा रही है। यहां तक कि उन्हें रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ स्टोरीलाइन दिए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।
WWE में रोमन रेंस vs ब्रॉन ब्रेकर मैच को बिल्ड किया जा रहा है?
SmackDown में पिछले सप्ताह एक बैकस्टेज सैगमेंट में ट्रिपल एच, ब्रॉन ब्रेकर की तारीफ कर रहे थे लेकिन तभी पॉल हेमन वहां आए और कहा कि ब्रेकर एक बेहतरीन रेसलर हैं लेकिन बहुत अजीब परिवार से संबंध रखते हैं। आपको बता दें कि ब्रॉन ब्रेकर दिग्गज रेसलर रिक स्टाइनर के बेटे हैं।
अब सीनियर रेसलिंग जर्नलिस्ट डेव मैल्टजर ने रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि बैकस्टेज पॉल हेमन और ब्रॉन ब्रेकर द्वारा एकसाथ स्क्रीन शेयर करना कोई छोटी बात नहीं है। मैल्टजर ने बहुत बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि इस बैकस्टेज सैगमेंट के जरिए WWE ने भविष्य में रोमन रेंस vs ब्रॉन ब्रेकर स्टोरीलाइन की नींव रख दी है।
मैल्टजर ने कहा, “ऐसा कहा जा रहा है कि ब्रॉन ब्रेकर और ट्रिपल एच के बैकस्टेज सैगमेंट में आना और ब्रेकर द्वारा ‘Best Spear in the business’ छपी टी-शर्ट पहन कर आना एक धमाकेदार स्टोरीलाइन शुरू होने के संकेत दे रहा है।”
अगर ये स्टोरीलाइन शुरू हुई तो पॉल हेमन का किरदार भी रोमन रेंस vs ब्रॉन ब्रेकर फ्यूड को दिलचस्प बना सकता है क्योंकि पिछले साल एक NXT इवेंट के दौरान पॉल हेमन को ब्रॉन ब्रेकर के कॉर्नर पर देखा गया था। ये भी देखने योग्य बात होगी कि ब्रॉन ब्रेकर को किस तरीके से बुक किया जाता है क्योंकि उन्हें WWE में ब्रॉक लैसनर के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- DC vs KKR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 48, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे उम्रदराज कप्तान
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 46वें मैच के बाद, DC vs RCB
- DC vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 46, IPL 2025 (Indian T20 League)