इन बड़े सुपरस्टार्स ने WWE में Paul Heyman के साथ किया है काम
पॉल हेमन के साथ काम करते हुए अब तक कई सुपरस्टार्स का करियर सफल हुआ है।
WWE से जुड़ी महान हस्तियों में से एक पॉल हेमन (Paul Heyman) 1980 के दशक से प्रो रेसलिंग से जुड़े हुए हैं। उनके क्रिएटिव माइंड की बड़े-बड़े दिग्गज सराहना करते आए हैं और उन्होंने कई रेसलर्स का मैनेजर बनकर उन्हें बहुत बड़ा सुपरस्टार बनाया हुआ है। इस समय उन्हें रोमन रेंस के साथ काम करते देखा जाता है, लेकिन इससे पहले भी उन्होंने कई रेसलर्स के साथ काम किया है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन बड़े सुपरस्टार्स के बारे में, जिनके साथ Paul Heyman WWE में काम कर चुके हैं।
ये हैं वो सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में Paul Heyman के साथ किया है काम:
14. सीएम पंक
सीएम पंक ने साल 2012 में हील टर्न लेने के बाद पॉल हेमन को जॉइन किया था। पंक और हेमन, दोनों माइक स्किल्स में महारत रखते हैं। वहीं कई इंटरव्यूज़ को देखकर पता चलता है कि हेमन को सीएम पंक पर काफी भरोसा था, दुर्भाग्यवश WWE उन्हें अपने टॉप सुपरस्टार के रूप में नहीं देख रही थी। सीएम पंक और पॉल हेमन की जोड़ी ने करीब एक साल तक काम किया क्योंकि Money in the Bank 2013 में हेमन ने पंक को धोखा दे दिया था।
13. टैज
WWE ने साल 2006 और 2007 के समय एक बार फिर ECW की शुरुआत की थी, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। टैज के लुक्स और फिजिक ऐसी नहीं थी जिससे उन्हें कोई व्यक्ति एक टॉप सुपरस्टार के रूप में देख पाए, लेकिन ये पॉल हेमन का क्रिएटिव माइंड ही था, जिसने टैज को उस समय के सबसे बेहतरीन प्रो रेसलिंग सुपरस्टार्स में से एक बना दिया था। उन्हें सुपलेक्स मशीन के नाम से जाना जाने लगा था, लेकिन कुछ समय बाद ही कंपनी ने इस ब्रांड को बंद करने का फैसला लिया था, जिससे टैज का कैरेक्टर भी कहीं खो गया था।
12. रायबैक
साल 2012 आते-आते रायबैक फैंस के चहेते WWE सुपरस्टार्स में से एक बन चुके थे और क्राउड ‘feed me more’ के चैंट करता हुआ दिखाई देता था। रायबैक और पॉल हेमन की जोड़ी को जबरदस्त हील रिएक्शन मिलने लगा था और उनकी सीएम पंक के साथ स्टोरीलाइन भी रोमांच से भरी रही थी. दुर्भाग्यवश रायबैक कभी टॉप सुपरस्टार का दर्जा हासिल कर ही नहीं पाए।
11. कर्टिस एक्सल
पॉल हेमन को एक ऐसी हस्ती के रूप में देखा जाने लगा है, जो किसी भी रेसलर को टॉप सुपरस्टार का दर्जा दिलवा सकते हैं. लेकिन जब WWE ने पॉल हेमन को कर्टिस एक्सल के साथ जोड़ा गया तो कंपनी की ये रणनीति बिल्कुल काम नहीं आई. 2013 में पॉल हेमन को उनका मैनेजर बनाया गया था और इस दौरान वो इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियन भी बने। वो चैंपियन बनने के बाद भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे।
10. सिजारो
सिजारो ने साल 2015 में अपने पूर्व मैनेजर ज़ेब कोल्टर को धोखा देकर पॉल हेमन को जॉइन कर लिया था। दुर्भाग्यवश उनकी जोड़ी भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और कुछ समय बाद एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सिजारो को पॉल हेमन के साथ केवल इसलिए जोड़ा गया था जिससे हेमन को टीवी टाइम दिया जा सके। अगर सिजारो को सही तरीके से बुक किया गया होता तो वो आज शायद WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक होते।
9. रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो एक क्रूज़रवेट रेसलर हैं, लेकिन 2006-2007 के समय ECW ने उनकी भी किस्मत बदल कर रख दी थी. पॉल हेमन इस ब्रांड के इनचार्ज हुआ करते थे और इसी समय मिस्टीरियो का 619 मूव पूरी दुनिया में लोकप्रिय बना था. पॉल हेमन ने उन्हें अपने अंडर लेकर एक अंडरडॉग से टॉप सुपरस्टार बना दिया था.
8. रॉब वैन डैम
एक समय था जब जॉन सीना WWE के टॉप बेबीफेस बनते जा रहे थे, लेकिन तभी उनकी रॉब वैन डैम के साथ स्टोरीलाइन शुरू हुई. साल 2006 के समय RVD को पॉल हेमन का साथ मिलना शुरू हुआ था, जिनकी मदद से RVD ने One Night Stand में जॉन सीना पर Money in the Bank ब्रीफकेस कैशइन करते हुए WWE चैंपियनशिप जीती थी।
7. मैट मॉर्गन
मैट मॉर्गन ने 2003 में WWE डेब्यू किया था, जिनकी शारीरिक बनावट से पॉल हेमन काफी प्रभावित हुए थे। हेमन की निगरानी में मॉर्गन को ब्रॉक लैसनर के साथ टीम बनाकर काम करने का भी मौका मिला। दुर्भाग्यवश उनकी इन-रिंग स्किल्स औसत दर्जे की थीं, जिसके कारण वो एक टॉप सुपरस्टार का दर्जा हासिल नहीं कर पाए।
6. ब्रॉक लैसनर
2002 में ब्रॉक लैसनर के WWE मेन रोस्टर डेब्यू के समय पॉल हेमन उनके मैनेजर हुआ करते थे। खैर 2004 में लैसनर ने कंपनी छोड़ दी थी, लेकिन 2012 में द बीस्ट के वापस आने के बाद उनकी और पॉल हेमन की जोड़ी को ज्यादा लोकप्रियता मिली थी। पॉल हेमन के साथ रहकर लैसनर ने प्रो रेसलिंग में खूब सफलता प्राप्त की और कई बार वर्ल्ड चैंपियन भी बने।
5. स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
पॉल हेमन ने WCW में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के मैनेजर की भूमिका निभाई थी। हेमन कहीं ना कहीं ऑस्टिन को बहुत बड़ा सुपरस्टार बनाने की नींव रख चुके थे, यही कारण था कि ऑस्टिन को WWE ने अपने साथ जुड़ने का ऑफर दिया था। हेमन के साथ काम करने का ही नतीजा था कि ऑस्टिन का गुस्सैल किरदार बाहर निकल कर आया था।
4. हाइडनरिच
जॉन हाइडनरिच ने साल 2004 में WWE डेब्यू किया था, जहां उन्हें एक साइकोपैथ का किरदार दिया गया और सबसे खास बात ये थी कि पॉल हेमन उन्हें मैनेज कर रहे थे। वो एक मौके पर द अंडरटेकर की WWE चैंपियनशिप मैच में हार का कारण भी बने थे। मगर कुछ खास प्रतिक्रियाएं ना मिलने के कारण उन्हें कुछ समय बाद ही पॉल हेमन से अलग करते हुए रिलीज कर दिया गया था।
3. द मिज
द मिज के करियर पर भी पॉल हेमन का काफी प्रभाव रहा है। बताया जाता है कि वो पॉल हेमन ही थे जो मिज को OVW में लेकर आए थे। हेमन से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला और शायद यही वजह है कि द मिज को आज इतिहास के सबसे बेहतरीन हील रेसलर्स में से एक के रूप में देखा जाता है। कहीं ना कहीं हेमन ने ही मिज़ के सफल करियर की नींव रखी थी।
2. बिग शो
साल 2002 में जब ब्रॉक लैसनर और बिग शो की स्टोरीलाइन शुरू हुई तब एक मैच के दौरान पॉल हेमन ने लैसनर को धोखा देकर बिग शो को जीतने में मदद की थी। हेमन के साथ काम करते हुए बिग शो, ब्रॉक लैसनर को हराने वाले पहले सुपरस्टार भी बने थे। बिग शो उस समय संघर्ष कर रहे थे, इसलिए कहीं ना कहीं हेमन ने उनके करियर को संवारने में अहम योगदान दिया था।
1. रोमन रेंस
पॉल हेमन इस समय WWE में रोमन रेंस के वाइज़मैन के रूप में काम कर रहे हैं। उनकी इस जोड़ी की शुरुआत 2020 में रोमन रेंस के ट्राइबल चीफ किरदार में आने के बाद हुई थी। हेमन के अंडर आने के बाद रेंस की ना केवल इन-रिंग स्किल्स बल्कि माइक स्किल्स भी बेहतर हुई हैं और इसी कारण वो 1200 दिनों से भी ज्यादा समय तक चैंपियन बने रह पाए हैं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: यू मुम्बा vs तमिल थलाइवाज मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात