भारतीय क्रिकेटर्स की सैलरी साल 2024 के लिए
सबसे ज्यादा सैलरी रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को मिलेगी।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानि बीसीसीआई ने आगामी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान कर दिया है। कई सारे नए खिलाड़ियों को इस बार कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिली है। यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे समेत कई क्रिकेटर हैं जिन्हें पहली बार बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है। BCCI ने A+ ग्रेड में चार दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया है। इसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है।
वहीं ग्रेड ए में छह खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। इसमें आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। जबकि ग्रेड सी में कुल मिलाकर 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। बीसीसीआई के नए कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के बाद इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किस क्रिकेटर को कितने पैसे इस साल मिलेंगे।
अलग-अलग कैटेगरी में प्लेयर्स को मिलने वाली सैलरी
ग्रेड A+: 7 Crore
ग्रेड A: 5 Crore
ग्रेड B: 3 Crore
ग्रेड C: 1 Crore
इन क्रिकेटर्स को मिलेंगे 7 करोड़ और मैच फीस
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में A प्लस ग्रेड में शामिल किया गया है और इसी वजह से इन क्रिकेटर्स को 7 करोड़ की सैलरी मिलेगी और वहीं मैच फीस भी मिलेगा। सबसे ज्यादा पैसा सैलरी के तौर पर इन्हीं खिलाड़ियों को मिलेगा।
ग्रेड ए में शामिल इन क्रिकेटर्स को मिलेगी 5 करोड़ की सैलरी
बीसीसीआई ने इस बार A ग्रेड में केवल 6 खिलाड़ियों को जगह दी है। आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या को ग्रेड ए में शामिल किया गया है। इनमें से मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और शुभमन गिल को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में प्रमोशन मिला है। पिछली बार ये तीनों खिलाड़ी ग्रेड बी में थे लेकिन इस बार इन्हें प्रमोट कर दिया गया है। ग्रेड A में जितने भी क्रिकेटर होते हैं उन्हें सालाना पांच करोड़ की सैलरी मिलती है। इसके अलावा मैच फीस भी इन्हें मिलेगा।
कुलदीप यादव और ऋषभ पंत समेत ये क्रिकेटर कमाएंगे 3 करोड़
बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट 2023-24 में ग्रेड B में ज्यादा क्रिकेटर शामिल नहीं हैं। कुल मिलाकर सिर्फ पांच ही खिलाड़ियों को ग्रेड B में शामिल किया गया है। सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल को इस लिस्ट में जगह मिली है और इन क्रिकेटर्स को 2024 में तीन करोड़ की सैलरी मिलेगी। ऋषभ पंत पिछले एक साल से मैदान से दूर हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें ग्रेड B में शामिल किया गया है। हालांकि पिछले साल वो ग्रेड A में थे लेकिन इस बार उन्हें डिमोट करके ग्रेड B में शामिल कर दिया गया है। वहीं कुलदीप यादव को प्रमोशन मिला है और ग्रेड सी उन्हें ग्रेड बी में इस बार कर दिया गया है।
ग्रेड C में शामिल इन क्रिकेटर्स की सैलरी होगी 1 करोड़
ग्रेड सी में इस बार कुल मिलाकर 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इनमें 11 नए क्रिकेटर हैं, जिन्हें पहली बार बीसीसीआई का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इनमें से ज्यादा प्लेयर्स ने पिछले साल ही अपना डेब्यू किया था और अब इन्हें कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह दी गई है। अगर बात करें तो रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और रजत पाटीदार को ग्रेड C में जगह मिली है और इन क्रिकेटर्स को एक करोड़ की सैलरी 2024 में मिलेगी। इसके अलावा मैच फीस भी इन्हें मिलेगा।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: यू मुम्बा vs तमिल थलाइवाज मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात