Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

ICC Test Rankings: यशस्वी जायसवाल ने पहली बार टॉप 10 में मारी एंट्री, रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी हुआ बड़ा फायदा

Published at :March 6, 2024 at 5:29 PM
Modified at :March 6, 2024 at 5:29 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


ICC Test Rankings में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है।

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज को 3-1 से जीत लिया है, अभी आखिरी मैच बाकी है लेकिन टीम इंडिया ने सीरीज को अपने नाम पहले ही कर लिया है। बता दें इस पूरे सीरीज के दौरान भारतीय टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का बल्ला आग उगल रहा है। उन्होंने इस सीरीज में दो दोहरे शतक जड़े, सीरीज के चौथे टेस्ट में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। रांची टेस्ट की पहली पारी में उनके बल्ले से 73 रन निकले और दूसरी पारी में उन्होंने अहम 37 रन बनाए।

बता दें रांची टेस्ट के बाद यशस्वी को बड़ा फायदा हुआ है। आईसीसी द्वारा बुधवार को जारी की गई ताजा टेस्ट रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल ने पहली बार टॉप 10 रैंकिंग में एंट्री मारी है। उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा और इस सीरीज में एक भी मैच नहीं खेलने वाले विराट कोहली को भी अच्छा खासा फायदा हुआ है।

ICC Test Rankings: Yashasvi Jaiswal को हुआ बड़ा फायदा

इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद यशस्वी जायसवाल 727 रेटिंग के साथ 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। यशस्वी कप्तान रोहित से एक स्थान आगे निकल गए है। रोहित शर्मा को दो स्थानों का फायदा हुआ, वह 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं। जबकि दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली 744 रेटिंग के साथ 8वें स्थान पर मौजूद हैं। वहीं टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर केन विलियमसन 870 रेटिंग के साथ बरकरार हैं। वहीं दूसरे नंबर पर जो रूट है, जिन्हें एक स्थान का फायदा हुआ।

Latest ICC test batting rankings as on 6th March, 2024. (Image Source: ICC)

कैमरून ग्रीन ने लगाई लंबी छलांग

ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 172 रन से मात दी। इस मैच में कंगारू टीम की तरफ से कैमरून ग्रीन ने बल्ले से अहम योगदान दिया। कैमरून ने नाबाद 174 रन की तूफानी पारी खेली। उन्हें मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। इस शानदार प्रदर्शन के चलते कैमरून को आईसीसी द्वारा ईनाम मिला है।

बता दें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में उन्होंने 22 स्थानों की लंबी छलांग लगाते हुए, 23वां स्थान हासिल किया। इसके अलावा स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन को खराब प्रदर्शन के बाद रैंकिंग में नुकसान झेलना पड़ा। स्मिथ तीसरे स्थान पर खिसक गए। ये पहली बार है जब 2014 के बाद उन्हें 800 से कम रेटिंग प्वाइंट्स मिले। वहीं लाबुशेन पहली बार 2019 के बाद टॉप 10 से बाहर हे, लाबुशेन 13वें स्थान पर मौजूद हैं।

टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह टॉप पर बरकरार

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी की ताजा जारी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के चलते उन्हें शीर्ष स्थान हासिल हुआ है। इसके अलावा अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी फायदा हुआ है, रैंकिंग में वह दूसरे स्थान पर हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन और जोश हेजलवुड क्रमशः एक और दो स्थान की छलांग लगाकर चौथे और छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।

Latest ICC test bowling rankings as on 6th March, 2024. (Image Source: ICC)

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement