टॉप पांच तरीके जिनसे Roman Reigns WWE WrestleMania 40 में Cody Rhodes को हरा सकते हैं
कोडी रोड्स ने लगातार दूसरी बार रॉयल रंबल जीतकर रोमन रेंस को चैंपियनशिप मैच की चुनौती दी।
WWE WrestleMania 40 के लिए अभी तक बुक किए जा चुके मैचों को देखकर पता चलता है कि ये पे-पर-व्यू इवेंट ऐतिहासिक बनने वाला है। इसी इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच लड़ा जाएगा। इस स्टोरीलाइन में द रॉक से लेकर जिमी उसो और सैथ रॉलिंस समेत कई बड़े सुपरस्टार्स सम्मिलित हैं। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 तरीकों के बारे में जिनसे Roman Reigns रेसलमेनिया 40 में Cody Rhodes के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर सकते हैं।
इन तरीकों से Roman Reigns WrestleMania 40 में Cody Rhodes को दे सकते हैं मात:
5. रोमन रेंस क्लीन तरीके से जीतेंगे मैच
रोमन रेंस जबसे हील किरदार में आए हैं, तभी से उन्हें लगातार बेईमानी से मैच जीतते देखा गया है। SmackDown के एक हालिया एपिसोड में द रॉक ने कहा था कि कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस अगर टैग टीम मैच में रोमन रेंस और द रॉक को हरा पाए तो WrestleMania 40 के Night 2 में रोमन रेंस और कोडी रोड्स का एकदम क्लीन मैच होगा। अगर ऐसा हुआ तो रेंस vs रोड्स मैच में कोई दखल नहीं होगा, इसलिए संभावनाएं होंगी कि ट्राइबल चीफ क्लीन तरीके से जीत दर्ज कर सकते हैं।
4. द रॉक जीतने में मदद करेंगे
द रॉक कुछ समय पहले रेसलमेनिया 40 में रोमन रेंस को चैलेंज करने वाले थे, लेकिन फैंस के कोडी रोड्स को मिले सपोर्ट के कारण रॉक, ट्राइबल चीफ के साथ आ गए हैं। वो द रॉक द्वारा रोमन रेंस को मिल रहा सपोर्ट ही है, जो द अमेरिकन नाईटमेयर के लिए बड़ी मुसीबत बना हुआ है। उन्होंने कुछ हफ्तों पहले कहा था कि वो सुनिश्चित करेंगे कि हर हालत में कोडी रोड्स को रेंस के खिलाफ हार मिले। इसलिए संभव है कि द रॉक अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में दखल देकर ट्राइबल चीफ को जीतने में मदद कर सकते हैं।
3. द ब्लडलाइन करेगा रोमन रेंस की मदद
रोमन रेंस ने 2020 में हील टर्न लिया था और तभी से अधिकांश मौकों पर द ब्लडलाइन मेंबर्स की मदद से जीत दर्ज करते आए हैं। जिमी उसो और सोलो सिकोआ लगातार ट्राइबल चीफ के प्रति समर्पित रहे हैं और उम्मीद होगी कि रेसलमेनिया 40 में भी द ब्लडलाइन के सदस्य कोडी रोड्स पर हमला कर सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो रोमन रेंस के लिए कोडी रोड्स को हराना आसान हो जाएगा।
2. मैच का अंत डिसक्वालीफिकेशन से हो सकता है
आमतौर पर WWE अगर किसी स्टोरीलाइन को जारी रखने की कोशिश करती है तो उससे जुड़े मैचों का डिसक्वालीफिकेशन से अंत करवा दिया जाता है। कोडी रोड्स और रोमन रेंस की स्टोरीलाइन काफी समय से चल रही है और ऐसी उम्मीद रखना भी गलत नहीं होगा कि इस कहानी को SummerSlam 2024 तक खींचा जा सकता है। ऐसे में अगर रिंग में द ब्लडलाइन मेंबर्स, कोडी रोड्स, सैथ रॉलिंस का ब्रॉल होता है तब मैच का अंत DQ से आ सकता है और ऐसे में रेंस अपने टाइटल को डिफेंड कर लेंगे।
1. टामा टोंगा कर सकते हैं डेब्यू
इन दिनों टामा टोंगा नाम का रेसलर खूब सुर्खियों में बना हुआ है और कयास लगाए जा रहे हैं कि वो द ब्लडलाइन को जॉइन कर सकते हैं। NJPW में टोंगा ने खूब पहचान हासिल की है, लेकिन वो WrestleMania 40 में डेब्यू कर धमाल मचा सकते हैं। ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि टोंगा के दखल के बाद रेंस के लिए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड करना आसान हो जाएगा।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार