चार बड़े कारण क्यों Sami Zayn को WWE Raw में Gauntlet Match जीतना चाहिए
सैमी जेन ने पिछले कुछ समय में WWE फैंस को अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है।
मंडे नाइट रॉ (WWE Raw) के सबसे हालिया एपिसोड में, एडम पीयर्स ने एक गौंटलेट मैच की घोषणा की। बता दें इस मैच के जरिए गुंथर के अगले चैलेंजर का पता लगाया जाएगा। इस मैच में कुल छह सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे, जिसमें पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैमी जैन, शिंस्के नाकामुरा, रिकोशे, ब्रॉनसन रीड, चैड गेबल और जेडी मैकडॉन्घ जैसे उभरते सितारे शामिल हैं।
गौंटलेट मैच के विजेता को WWE रेसलमेनिया 40 में गुंथर के खिलाफ एक इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप मैच का मौका मिलेगा। वैसे तो सभी सुपरस्टार्स मैच को जीतकर गुंथर को चुनौती देने का दम रखते हैं, लेकिन सैमी जेन बाकी सुपरस्टार्स के मुकाबले इस मैच को जीतने के ज्यादा बड़े हकदार हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको उन चार बड़े कारणों के बारे में बताएंगे कि क्यों Sami Zayn को अगले हफ्ते WWE Raw में गौंटलेट मैच जीतना चाहिए।
4. खुद को साबित करने का अच्छा मौका
सैमी जेन कई महीनों से दावा कर रहे हैं कि वह चैंपियनशिप के दावेदार हैं, हालांकि उन्हें इसे साबित करने का कभी मौका नहीं मिला। हर बार जब सैमी ने खुद को साबित करने की कोशिश की तो उनके प्रतिद्वंद्वियों ने उन्हें उलझा दिया। हालांकि, अब सैमी के पास खुद को साबित करने का और रेसलमेनिया का हिस्सा बनने का अच्छा मौका है।
3. सैमी जैन रेसलमेनिया में जाने के हकदार हैं
सैमी जैन चैंपियन बनने और रेसलमेनिया का हिस्सा बनने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। पिछले कुछ समय से वह इस बात से परेशान थे कि वह इस बार रेसलमेनिया का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। लेकिन गौंटलेट मैच के ऐलान के बाद उनकी जीत दोगुनी हो गई है। अब वह इस मैच को जीतकर रेसलमेनिया में न सिर्फ जा सकते हैं, बल्कि गुंथर को हराकर दोबारा चैंपियनशिप जीत सकते हैं।
2. ड्रू मैकइंटायर जो नहीं कर सका वो करके दिखाना
पिछली बार जब गुंथर और सैमी जैन एक-दूसरे से लड़े थे, तो गुंथर ने सैमी पर बेरहमी से हमला किया था। हालांकि, पिछले कुछ समय में सैमी ने अपने कैरेक्टर में बहुत बदलाव किया है और यही वजह है कि हर कोई उन्हें चैंपियन बनते हुए देखना चाहता है।
सैमी जेन का गुंथर के टाइटल रन को खत्म करना उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक हो सकता है। गुंथर को हराकर, सैमी ये साबित कर सकता है कि ड्रू मैकइंटायर पिछले साल रेसलमेनिया में जो नहीं कर सका, वो उसने कर दिखाया।
1. सैमी जेन एक योग्य चैंपियन हो सकते हैं
सैमी जेन का पिछला इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रन एक हील कैरेक्टर के रूप में आया था और उन्हें एक कमजोर चैंपियन माना जाता था। क्योंकि हील कैरेक्टर में रहने के दौरान वो चीटिंग करके जीत हासिल करते थे लेकिन अब सैमी का इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल को जीतना उन्हें एक योग्य चैंपियन बना सकता है, साथ ही मेन रोस्टर में उन्हें एक अलग पहचान भी दिला सकता है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन