Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

WWE न्यूज

WWE WrestleMania 40 का पूरा मैच कार्ड जानिए कौन से बड़े सुपरस्टार्स मचाएंगे धमाल

Published at :April 2, 2024 at 1:29 PM
Modified at :April 2, 2024 at 1:32 PM
Post Featured Image

Neeraj Sharma


इस साल रेसलमेनिया में काफी धमाकेदार मुकाबले हमें देखने को मिलेंगे।

WWE WrestleMania 40 को इतिहास का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक इवेंट बनाने की कोशिश की जा रही है, जिसका आयोजन 6 और 7 अप्रैल को फिलाडेल्फिया में होगा। हालांकि ब्रॉक लैसनर और सीएम पंक जैसे दिग्गज रेसलर्स इस बार रेसलमेनिया को मिस करने वाले हैं, इसके बावजूद उम्मीद की जा रही है कि रेसलमेनिया 40 एक यादगार इवेंट बनने वाला है।

रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस समेत कई अन्य मौजूदा चैंपियंस के मैच का ऐलान हो चुका है और आने वाले हफ्तों में कई अन्य दिलचस्प मुकाबलों का ऐलान किया जा सकता है। इस आर्टिकल में आइए उन मैचों के बारे में जानते हैं, जिन्हें अभी तक WWE WrestleMania 40 के मैच कार्ड में शामिल किया गया है।

अभी तक WWE WrestleMania 40 का मैच कार्ड:

रोमन रेंस vs कोडी रोड्स – अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप

Undisputed WWE Universal Championship Match
Undisputed WWE Universal Championship Match- Roman Reigns (C) vs Cody Rhodes

कोडी रोड्स को WrestleMania 39 में रोमन रेंस के खिलाफ हार मिली थी, लेकिन 2024 Royal Rumble मैच को जीतने के बाद उन्होंने ट्राइबल चीफ से पुरानी हार का बदला लेने का निर्णय लिया है। कोडी रोड्स के इरादे स्पष्ट हैं कि वो रेसलमेनिया 40 में अपनी स्टोरी फिनिश करना चाहते हैं।

उन्होंने WrestleMania 40 Kickoff प्रेस कॉन्फ्रेंस इवेंट में रेंस को चैलेंज किया था और कुछ समय बाद ट्रिपल एच ने इस मैच की पुष्टि कर दी थी। इस स्टोरीलाइन की खास बात ये है कि रोमन रेंस को द रॉक का साथ मिल रहा है और देखना दिलचस्प होगा कि कोडी रोड्स, द ब्लडलाइन की चुनौती से कैसे निपट पाते हैं।

सैथ रॉलिंस vs ड्रू मैकइंटायर – वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप

World Heavyweight Championship- Seth Rollins (C) vs Drew McIntyre

WWE WrestleMania 40 के लिए पहले सैथ रॉलिंस vs सीएम पंक मैच का प्लान बनाया गया था, लेकिन पंक Royal Rumble मैच में चोटिल हो गए थे। ऐसे में पहले से चली आ रही ड्रू मैकइंटायर की रॉलिंस के साथ स्टोरीलाइन को जारी रखा गया, जिन्होंने अपने नए और हील किरदार का सबको दीवाना बना लिया है। मैकइंटायर ने हाल ही में हुए Elimination Chamber मैच को जीतने के बाद WrestleMania 40 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच प्राप्त किया है।

बेली vs इयो स्काई – WWE विमेंस चैंपियनशिप

WWE Women's Championship- IYO SKY (C) vs Bayley

द डैमेज कंट्रोल ने करीब 2 साल तक विमेंस रोस्टर में अपनी प्रतिद्वंदियों की मुश्किलें बढ़ानी जारी रखी थीं। बेली द्वारा मिली मेंटरशिप के कारण ही ईयो स्काई WWE विमेंस चैंपियन बन पाई थीं, लेकिन जबसे असुका और कायरी सेन इस ग्रुप में आईं तभी से बेली अपनी साथियों से दूर होती जा रही थीं। कुछ हफ्तों पहले असुका, इयो स्काई और कायरी सेन ने मिलकर बेली पर अटैक कर दिया था, जिसके बाद 2024 विमेंस Royal Rumble मैच की विजेता बेली ने WrestleMania 40 में इयो स्काई को चैलेंज किया था।

रिया रिप्ली vs बैकी लिंच – विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप

WWE Women's World Championship- Rhea Ripley vs Becky Lynch

बैकी लिंच काफी समय से विमेंस चैंपियन नहीं बनी हैं, लेकिन WrestleMania 40 में उनके पास रिया रिप्ली को हराकर नई विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका होगा। उन्होंने हाल ही में हुए विमेंस Elimination Chamber मैच को जीतने के बाद रिप्ली के खिलाफ टाइटल शॉट हासिल किया है। बैकी लिंच और रिया रिप्ली का कई बार फेस-ऑफ भी देखा जा चुका है, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि ये मैच फैंस का दिल जीत पाता है या नहीं।

द रॉक और रोमन रेंस vs कोडी रोड्स और सैथ रॉलिन्स

The Rock & Roman Reigns vs Cody Rhodes & Seth Rollins

WrestleMania 40 प्रेस कॉन्फ्रेंस में द रॉक द्वारा कोडी रोड्स को थप्पड़ जड़ने के बाद, कोडी ने रॉक से बदला लेने की अपेक्षा जाहिर करते हुए उन्हें एक सिंगल्स मैच की चुनौती दी। हालांकि, रॉक ने सिंगल्स मैच के बजाय एक टैग टीम मैच का प्रस्ताव रखा। कोडी रोड्स और सैथ रॉलिन्स ने भी उनके प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और अब हमें रेसलमेनिया नाइट 1 में इन चारों के बीच एक जबरदस्त टैग टीम मैच देखने को मिलेगा।

बता दें इस मैच से पहले रॉक ने कोडी के सामने एक खास शर्त रखी। रॉक ने कहा यदि कोडी और सैथ ये मैच जीत जाते हैं, तो रोमन रेंस और कोडी के बीच होने वाले मैच में ब्लडलाइन का कोई भी सदस्य हस्तक्षेप नहीं करेगा। वहीं अगर रॉक और रोमन मैच जीतते हैं तो इस मैच में ब्लडलाइन का नियम चलेगा और वो बिना किसी रोकटोक के मैच में हस्तक्षेप कर पाएंगे।

गुंथर vs सैमी जेन – इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप मैच

Sami Zayn vs Gunther WWE

गुंथर की इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के अगले चैलेंजर का पता लगाने के लिए रॉ के 11 मार्च, 2024 एपिसोड में एक गौंटलेट मैच का आयोजन हुआ, इस मैच का आयोजन मेन इवेंट में हुआ था। जिसमें रिकोशे, सैमी जेन, चैड गेबल, ब्रॉनसन रीड, शिंस्के नाकामुरा और जेडी मैकडोनाघ शामिल थे। इस मैच के अंत में सैमी जेन ने चैड गेबल को पिन करके जीत हासिल की और गुंथर के अगले चैलेंजर बने।

एलए नाइट vs एजे स्टाइल्स

LA Knight vs AJ Styles WWE

एजे स्टाइल्स और एलए नाइट को आखिरकार एक ऐसा मंच मिल गया है, जहां वो दोनों एक-दूसरे के ऊपर अपनी भड़ास निकाल सके। स्मैकडाउन के 15 मार्च, 2024 के एपिसोड में, एलए नाइट ने रेसलमेनिया 40 में एक मैच के लिए एजे स्टाइल्स को चुनौती दी। इसके बाद एजे स्टाइल्स ने स्टील चेयर से नाइट के ऊपर हमला करते हुए उनकी चुनौती स्वीकार की।

लोगन पॉल vs केविन ओवेंस vs रैंडी ऑर्टन – यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच

WWE United States Championship- Logan Paul (C) vs Kevin Owens vs Randy Orton

लोगन पॉल की नवंबर 2023 से केविन ओवेंस के साथ बड़ी प्रतिद्वंद्विता थी, यही नहीं रॉयल रंबल 2024 में इन दोनों के बीच एक चैंपियनशिप मैच भी हुआ था। हालांकि, उस मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था। इन दोनों के बीच की प्रतिद्वंद्विता अभी खत्म भी नहीं हुई थी और इससे पहले लोगन पॉल ने एलिमिनेशन चैंबर में रैंडी ऑर्टन पर हमला करके उनसे भी दुश्मनी मोड़ ली। इन तीनों के बीच की तकरार को देखते हुए स्मैकडाउन के 15 मार्च, 2024 के एपिसोड में, निक एल्डिस ने रेसलमेनिया 40 में उनके बीच ट्रिपल थ्रेट मैच की घोषणा की।

जिमी उसो vs जे उसो

Jimmy Uso vs Jey Uso WWE

जिमी उसो और जे उसो के बीच अगस्त 2023 से बड़ी राइवलरी चल रही है। जे उसो के मंडे नाइट रॉ में ट्रेड करने के बावजूद उनके बीच चल रही राइवलरी का अंत नहीं हुआ, बल्कि उनके बीच की दरार और बड़ी हुई। जिमी ने कई बार जे के मैच में हस्तक्षेप किया, जिसके चलते उन्हें हार हाथ लगी। अंत में जे ने जिमी को एक मैच के लिए चुनौती दी, जिसे जिमी ने स्वीकार कर लिया। बता दें इस मैच को रेसलमेनिया 40 के लिए ऑफिशियल कर दिया गया है।

अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप सिक्स-पैक टैग टीम लैडर मैच

Undisputed WWE Tag Team Championship Six-Pack Tag Team Ladder Match WWE

द जजमेंट डे के डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर एक सिक्स-पैक टैग टीम लैडर मैच में पांच अन्य टैग टीमों- द न्यू डे, ऑसम ट्रुथ, DIY, न्यू कैच रिपब्लिक और ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वालर की टीम के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप का बचाव करेंगे। इन सभी टीमों का चयन रॉ और स्मैकडाउन में हुए एलिमिनेटर मैचों के जरिए किया गया है।

सिक्स विमेंस टैग टीम मैच- जेड कारगिल, बियांका बेलेयर और नाओमी बनाम डैमेज CTRL

Six-Women Tag Team Match WWE

स्मैकडाउन के 29 मार्च, 2023 के एपिसोड में, डकोटा काई, असुका और कैरी सेन यानी की डैमेज CTRL ने बियांका बेलेयर और नाओमी पर हमला किया, जहां जेड कारगिल ने आकर असुका, कैरी और डकोटा के खिलाफ बियांका और नाओमी की मदद की। इस झड़प से स्मैकडाउन के मैनेजर निक एल्डिस काफी प्रभावित हुए और उन्होंने रेसलमेनिया 40 के लिए इन छह सुपरस्टार्स के बीच एक सिक्स-विमेंस टैग टीम मैच की घोषणा कर दी।

रे मिस्टीरियो और ड्रैगन ली बनाम सैंटोस एस्कोबार और डोमिनिक मिस्टीरियो

Rey Mysterio & Dragon Lee vs Santos Escobar & Dominik Mysterio WWE

फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन के 29 मार्च, 2024 एपिसोड में, रे मिस्टीरियो ने एक टैग टीम मैच के लिए सैंटोस एस्कोबार और डोमिनिक मिस्टीरियो को चुनौती दी। यही नहीं उन्होंने ड्रैगन ली को अपने टैग टीम साथी और LWO के सबसे नए सदस्य बनाने का भी ऐलान किया। अब इस मैच को भी रेसलमेनिया 40 के लिए आधिकारिक बना दिया गया है।

सिक्स-मैन टैग टीम स्ट्रीट फाइट- बॉबी लैश्ले और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स बनाम द फाइनल टेस्टामेंट

Six-Man Tag Team Street Fight- Bobby Lashley & The Street Profits vs The Final Testament WWE

दिसंबर 2023 से बॉबी लैश्ले और स्ट्रीट प्रॉफिट्स के साथ द फाइनल टेस्टामेंट (कैरियन क्रॉस और द ऑथर्स ऑफ पेन) की भिड़ंत देखने को मिल रही है। इन छह सुपरस्टार्स के बीच स्मैकडाउन के हर एपिसोड में झड़प देखने को मिल रही है, इसके अलावा इनके कई मैच भी बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए हैं। ये लड़ाई अब हद से ज्यादा आगे बढ़ती जा रही है, ऐसे में निक एल्डिस ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि इस लड़ाई को खत्म करने के लिए ये दोनों टीमें रेसलमेनिया 40 में एक सिक्स-मैन टैग टीम स्ट्रीट फाइट में भिड़ेंगे।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement