Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

IPL 2024: CSK के पांच खिलाड़ी जिन्हें Dream11 टीम में जरूर करे शामिल

Published at :March 21, 2024 at 3:19 PM
Modified at :March 21, 2024 at 3:19 PM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन अपने टाइटल को डिफेंड करने उतरेगी।

आईपीएल में खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल (IPL 2024) में अपना टाइटल डिफेंड करने उतरेगी। वह 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ खेले जाने वाले मुकाबले के साथ आईपीएल 2024 में अपने अभियान की शुरुआत करने को तैयार है। हालांकि, इस सीजन मथीशा पथिराना जैसे खिलाड़ी चोटिल हो हो गए हैं, जिसके लिए उन्हें बैकअप की तलाश करनी होगी।

हालांकि, CSK के पास उनके बैकअप के रूप में कुछ अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं, जिसके चलते उन्हें बहुत ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। 22 मार्च को टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में सीएसके का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा, जिसके लिए फैंटेसी गेम्स खेलने वाले खिलाड़ी अपनी रणनीति तैयार कर रहे होंगे। यहां हम आपको CSK के उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपको अपनी Dream11 टीम में शामिल करना बहुत जरूरी है।

IPL 2024: इन खिलाड़ियों को आप अपनी ड्रीम टीम में जरूर रखिए

5. शार्दुल ठाकुर:

Shardul Thakur

घरेलू क्रिकेट से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक अपनी एक अलग पहचान कायम करने वाले मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ वापस आ गए हैं। वह लगभग सभी मैचों में सीएसके की प्लेइंग इलेवन का नियमित हिस्सा होंगे। वह कप्तान एमएस धोनी के लिए बीच के ओवर में विकेट टेकर गेंदबाज होंगे। इसके साथ ही साथ वह अंतिम ओवरों में आकर तेजतर्रार बल्लेबाजी के जरिए भी कुछ अंक दिलाने की कोशिश करेंगे। शार्दुल ठाकुर आपकी ड्रीम11 टीम के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी साबित होंगे।

4. शिवम दुबे:

Shivam Dube
Shivam Dube. (Image Source: IPL)

शिवम दुबे, आईपीएल 2024 में सीएसके की बल्लेबाजी क्रम में सबसे प्रभावशाली बल्लेबाजों में से एक होंगे। लगभग हर व्यक्ति यह जानता है कि जब वह गेंद को कनेक्ट करना शुरू करते हैं तो फिर कितने खतरनाक साबित होते हैं। एमएस धोनी ने पिछले दो सालों से उनकी प्रतिभा के अनुसार उन्हें मौका दिया है और वह काफी अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। इसके साथ ही साथ शिवम दुबे कुछ उपयोगी ओवर फेंक कर कीमती विकेट भी निकाल सकते हैं। इसीलिए वह किसी भी Dream11 टीम के लिए एक उपयुक्त खिलाड़ी साबित होंगे।

3. रचिन रविंद्र:

Rachin Ravindra celebrates a century in ICC Cricket World Cup 2023
Rachin Ravindra. (Image Source: ICC)

डेवोन कॉन्वे की अनुपस्थिति में न्यूजीलैंड के प्राचीन रविंद्र को परी की शुरुआत करने के लिए भेजा जा सकता है। वह इस समय काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं और कप्तान एमएस धोनी एवं टीम मैनेजमेंट उन पर निश्चित रूप से भरोसा करेंगे। साल 2023 में भारत में आयोजित हुए वर्ल्ड कप में उन्होंने बल्ले से काफी अच्छा योगदान दिया था। इसके साथ ही साथ वह कुछ कीमती ओवर गेंदबाजी भी करने की क्षमता रखते हैं। इसीलिए, रविंद्र आपकी ड्रीम11 टीम में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

2. ऋतुराज गायकवाड़:

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad. (Image Source: IPL)

चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ पिछले तीन सालों से लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। इसीलिए वह आपकी ड्रीम 11 टीम में अवश्य ही शामिल होने चाहिए। डेवोन कॉन्वे की अनुपस्थिति में ऋतुराज पर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी थोड़ी बढ़ जाएगी, जिसे वह बखूबी निभा सकते हैं। उन्हें आप अपनी फैंटेसी टीम में कप्तान या उप कप्तान के रूप में मौका दे सकते हैं।

1. रविंद्र जडेजा:

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja. (Image Source: IPL)

रविंद्र जडेजा ने आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में अंतिम दो गेंद पर क्रमशः छक्का और चौका लगाकर अपनी टीम को चैंपियन बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यदि आप चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मुकाबले के लिए अपनी फैंटेसी टीम बना रहे हैं तो उसमें रविंद्र जडेजा को रखना बेहद ही आवश्यक है। रविंद्र जडेजा एक ऐसे खिलाड़ी है जो हमेशा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गेम चेंजर साबित होते रहे हैं। जडेजा को आप अपनी ड्रीम11 टीम में कप्तान या उप कप्तान के रूप में भी जगह दे सकते हैं।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement