IPL 2024: RCB के पांच खिलाड़ी जिन्हें Dream11 टीम में जरूर करे शामिल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने IPL 2024 की शुरुआत डिफेंडिंग चैंपियन के खिलाफ मैच के साथ करेगी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) फ्रेंचाइजी आईपीएल में सबसे चर्चित टीमों में से एक है और जब उनकी महिला टीम ने WPL 2024 का खिताब जीता तो उनके फैंस काफी खुश दिखे। हालांकि, पुरुषों की टीम ने अभी तक कोई आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है, लेकिन फैंस द्वारा उनके समर्थन में कोई कमी नहीं आई है। आईपीएल 2024 के पहले मैच में आरसीबी का सामना मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाला है। यह मैच 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
आरसीबी ने आईपीएल (IPL 2024) के लिए अपनी टीम में कई बदलाव किए हैं। इस सीजन उनका गेंदबाजी विभाग पूरी तरह से बदला नजर आ रहा है। उन्होंने अपनी टीम को और अधिक मजबूत करने के लिए कुछ बेहतरीन खिलाड़ी खरीदे हैं। इसके अलावा, इस टीम में पहले से ही कुछ बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं जो अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिलाने की क्षमता रखते हैं। यदि आप आईपीएल 2024 के पहले मैच के लिए फैंटेसी टीम बनाना चाहते हैं तो यहां पर हम आपको रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो निश्चित रूप से आपकी Dream11 टीम में होने चाहिए।
IPL 2024: इन खिलाड़ियों को आप अपनी ड्रीम टीम में जरूर रखिए
5. मोहम्मद सिराज:
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईपीएल 2024 में आरसीबी के मुख्य तेज गेंदबाज होंगे। 29 वर्षीय गेंदबाज ने पिछले सीजन अपनी टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और 7.53 की इकोनॉमी से रन खर्च करते हुए 19 विकेट चटकाए थे। वह भारत के लिए भी लगातार सभी प्रारूपण में अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं और इसीलिए आरसीबी को उनसे काफी उम्मीदें होंगी। वह आपकी ड्रीम 11 टीम के लिए भी एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होंगे।
4. कैमरून ग्रीन:
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पिछले सीजन मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। उन्हें 17.5 करोड रुपए की बड़ी क़ीमत पर खरीदा गया था। आरसीबी ने उन्हें इस सीजन ट्रेड करके अपनी टीम में शामिल किया है। वह इस सीजन आरसीबी के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं जो ऊपरी क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के साथ-साथ बीच के ओवर में शानदार गेंदबाजी करने की भी क्षमता रखते हैं। आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले के लिए आपको आरसीबी के ऑलराउंडर ग्रीन को अपनी टीम में रखना बेहद ही जरूरी है और आप इसे कप्तान या उप कप्तान के भी रूप में चुन सकते हैं।
3. ग्लेन मैक्सवेल:
ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे। वह बीच के क्रम में बल्लेबाजी करते हुए किसी भी वक्त मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं। वह इस समय शानदार फार्म में नजर आ चुके हैं और पिछले 4 महीनों में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दो शतक भी जड़ चुके हैं। इसके अलावा वह बीच के ओवर में गेंदबाजी करके कुछ कीमती विकेट लेने की भी क्षमता रखते हैं। आरसीबी बनाम सीएसके मुकाबले के लिए ग्लेन मैक्सवेल को आपको अपनी ड्रीम 11 टीम में रखना बेहद ही जरूरी है। इसके अलावा आप इन्हें अपना कप्तान या उप कप्तान भी चुन सकते हैं।
2. फाफ डु प्लेसी:
2023 में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने 14 पारियों में 8 अर्धशतकों के साथ 730 रन बनाए थे। उनसे आईपीएल 2024 में भी इसी तरह का प्रदर्शन करने की उम्मीद है, यही कारण है कि आप उन्हें अपनी ड्रीम 11 टीम में रख सकते हैं। इसके साथ ही साथ वह आपकी टीम के लिए कप्तान या उप कप्तान के रूप में भी एक उपयुक्त विकल्प साबित हो सकते हैं।
1. विराट कोहली:
आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर मौजूद अनुभवी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है। वह 2008 से लेकर लगातार आरसीबी के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होते रहे हैं। वह इस सीजन एक बार फिर से आरसीबी के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे। पिछले सीजन 2 शतक जड़ने वाले कोहली को आपको अपनी ड्रीम 11 टीम में रखना बेहद ही आवश्यक है क्योंकि वह सीएसके के सामने बड़ा स्कोर करने की क्षमता रखते हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन