अपोलो टायर्स और मैनचेस्टर युनाइटेड ने लॉन्च किया ‘युनाइटेड वी प्ले’ प्रोग्राम
इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के ग्लोबल टायर पार्टनर एवं अग्रणी टायर निर्माता - अपोलो टायर्स ने आज देश भर के युवा फुटबाल टैलेंट को प्रोत्साहित करने के लिए ‘युनाइटेड वी प्ले’ प्रोग्राम के लॉन्च की घोषणा की।
इस प्रोग्राम के तहत चुने गए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मैनचेस्टर युनाइटेड सॉकर स्कूल (एमयूएसएस) के कोचों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा और सबसे अच्छा परफॉर्मेंस देने वाले खिलाड़ियों को युनाइटेड की अंडर-18 टीम के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका मिलेगा। मैनचेस्टर युनाइटेड अंडर-18 टीम इस साल मई में पहली बार भारत दौरा कर रही है।
[KH_ADWORDS type="3" align="center"][/KH_ADWORDS]चार लीग खिताब (1997, 1999, 2000 और 2001), एक एफए कप (1999) और एक चैम्पियंस लीग (1999) खिताब जीतने वाले मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व मिडफील्डर रोनी योनसेन ने मुम्बई में अपोलो टायर्स के उपाध्यक्ष, मार्केटिंग, सेल्स एवं सर्विस (भारत, सार्क एवं ओसेनिया) राजेश दहिया के साथ ‘युनाइटेड वी प्ले’ प्रोग्राम की शुरुआत की।
‘युनाइटेड वी प्ले’ प्रोग्राम दो उम्र वर्ग - अंडर-13 और अंडर-16 में दिल्ली, चंडीगढ़, मुम्बई, गोवा, कोलकाता, चेन्नई, गुवाहाटी और बेंगलुरू में अगले दो महीनों में आयोजित किया जाएगा। इसमें करीब 3000 युवा फुटबालरों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। शुरुआती प्रोग्राम का आयोजन स्थानीय कोचों के द्वारा होगा और इसके बाद खिलाड़ियों को एमयूएसएस के कोचों को प्रभावित करने का मौका मिलेगा। प्रोग्राम के इस स्टेज में प्रतिभागियों को कुछ स्किल्स और टेक्नीक के बारे में बताया जाएगा, जो मैनचेस्टर युनाइटेड में लागू होते हैं।
[KH_ADWORDS type="4" align="center"][/KH_ADWORDS]इस प्रोग्राम के लॉन्च के अवसर पर अपोलो टायर्स के उपाध्यक्ष, मार्केटिंग, सेल्स एवं सर्विस (भारत, सार्क एवं ओसेनिया) राजेश दहिया ने कहा, ‘‘हम भारत में ग्रासरूट फुटबाल के विकास की दिशा में काम कर रहे हैं। इससे हमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों मे लोगों से मिलने का मौका मिल रहा है। मैनचेस्टर युनाइटेड को लगातार अच्छे खिलाड़ी देने वाली उनकी अंडर-18 टीम को भारत बुलाना भारतीय फुटबाल फैन्स के साथ हमारे निरंतर परस्पर संवाद का हिस्सा है।’’
देश भर से एमयूएसएस कोचों द्वारा चुने गए 32 श्रेष्ठ खिलाड़ी मुम्बई में जुटेंगे और युनाइटेड अंडर-18 टीम के साथ, जो की मई में पहली बार भारत दौरा कर रही है, दो प्रशिक्षण सत्रों मे हिस्सा लेंगे।
[KH_ADWORDS type="2" align="center"][/KH_ADWORDS]युनाइटेड के निदेशक (पार्टनरशिप) शॉन जेफरसन ने कहा, ‘‘भारत के साथ मैनचेस्टर युनाइटेड का रिश्ता काफी पुराना है। हमने यहां 2016 से लेकर अब तक पांच #आईलवयुनाइटेड इवेंट्स का आयोजन किया है। भारत में हमारे लाखों प्रशंसक हैं और हम इन इवेंट्स के माध्यम से इन प्रशंसकों से जुड़े रहना चाहते हैं। हमने बीते कुछ सालों में भारत में फुटबाल को तेजी से लोकप्रिय होते हुए देखा है। क्लब के नाते हम इस विकास से खुश हैं और साथ ही साथ अपोलो टायर्स के प्रोग्राम ‘युनाइटेड वी प्ले’ को लेकर काफी रोमांचित हैं।’’
युनाइटेड का ग्लोबल टायर पार्टनर होने के साथ-साथ अपोलो टायर्स भारत में भी कई खेल आयोजनों से जुड़ा हुआ है। यह इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब चेन्नइयन एफसी का प्रिंसिपस स्पांसर है। साथ ही यह आई-लीग क्लब पंजाब एफसी का भी टाइटिल स्पांसर है। [KH_RELATED_NEWS title="Related News|आर्टिकल नीचे जारी है"][/KH_RELATED_NEWS]हेड ऑफ़ अकादमी निक कॉक्स ने कहा, ‘‘अंडर-18 टीम का भारत दौरा टीमों के प्रशिक्षण की दिशा में एक अहम कदम है। इससे हमारी टीम को उन देशों का दौरा करने का मौका मिलता है, जहां वे इससे पहले कभी नहीं गई हैँ। इससे उन्हें क्लब के ग्लोबल फैन्स से मिलने का मौका मिलता है और उस देश की संस्कृति और वातावरण को समझने का भी मौका मिलता है।’’
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात