टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले 10 बल्लेबाज
भारत के दो स्टार बल्लेबाज इस लिस्ट का हिस्सा हैं।
विश्व क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट का अपना ही एक खास रोमांच है। सबसे ऐतिहासिक इस फॉर्मेट में हर एक युवा क्रिकेटर खेलने का सपना देखता है। रेड बॉल क्रिकेट के इस फॉर्मेट को ही क्रिकेट इतिहास का सबसे चुनौतीपूर्ण फॉर्मेट माना जाता है। टेस्ट क्रिकेट के अब तक के सफर में एक से एक दिग्गज बल्लेबाजों की फौज देखी गई है, जिन्होंने कईं कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अब तक खूब दोहरे शतक लगे हैं। ऐसे बल्लेबाजों की एक लंबी लिस्ट है, जिन्होंने दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया है। लेकिन कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट में दोहरा शतक लगाने का कारनामा कई बार किया है। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं।
10. जावेद मिंयादाद (पाकिस्तान)- 6 दोहरे शतक
पाकिस्तान के पूर्व महान बल्लेबाज जावेद मिंयादाद का अपने देश में बहुत बड़ा नाम है। पाकिस्तान के कप्तान रह चुके जावेद मिंयादाद ने टेस्ट में बल्लेबाजी में कईं बड़े रिकॉर्ड कायम किए हैं, जिसमें वो पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 124 टेस्ट मैचों में 6 दोहरे शतक जड़े हैं।
9. वीरेन्द्र सहवाग (भारत)- 6 दोहरे शतक
टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी की परिभाषा को ही बदलकर रख देने वाले पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग का बड़ा नाम रहा है। अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से टेस्ट क्रिकेट में भी वनडे की स्टाइल से खेलने वाले वीरेन्द्र सहवाग के नाम टेस्ट में 6 दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। सहवाग ने 104 टेस्ट मैचों में 6 दोहरे शतक लगाएं हैं, जिसमें 2 तिहरे शतक शामिल हैं।
8. केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)- 6 दोहरे शतक
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन अपने एक बहुत शानदार बल्लेबाज माने जाते हैं। इस वक्त क्रिकेट में सक्रिय केन विलियमसन का टेस्ट में जबरदस्त रिकॉर्ड है। उन्होंने इस फॉर्मेट में अपने करियर में अब तक खेले 100 मैचों में 6 दोहरे शतक लगाने का कीर्तिमान किया है।
7. मर्वन अट्टापट्टू (श्रीलंका)- 6 दोहरे शतक
श्रीलंका की क्रिकेट के सबसे बड़े प्रेरणादायक खिलाड़ियों में से एक रहे मर्वन अट्टापट्टू का करियर बहुत ही उतार-चढ़ाव वाला रहा। अट्टापट्टू के करियर की शुरुआत बहुत ही खराब रही, लेकिन वो जाते-जाते श्रीलंका के सबसे महान बल्लेबाजों में शुमार हुए। मर्वन अट्टापट्टू ने 90 टेस्ट मैच ही खेले, जिसमें 6 दोहरे शतक लगाए।
6. माहेला जयवर्धने (श्रीलंका)- 7 दोहरे शतक
विश्व क्रिकेट में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माहेला जयवर्धने का भी बहुत बड़ा नाम रहा है। इस बल्लेबाज ने अपने दौर में श्रीलंकाई टीम को नईं ऊंचाईयों तक ले गए हैं। जयवर्धने की बात करें तो उन्होंने भी टेस्ट क्रिकेट में कमाल किया है। माहेला ने 149 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 7 दोहरे शतक अपने नाम किए।
5. विराट कोहली (भारत)- 7 दोहरे शतक
मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज और रन मशीन के नाम से चर्चित विराट कोहली ने तीनों ही फॉर्मेट में अपना रूतबा बनाया है। भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज ने वर्ल्ड क्रिकेट में एक से एक मुकाम हासिल किए। जिसमें वो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। विराट कोहली ने 113 टेस्ट मैच में 7 दोहरे शतक लगाए हैं।
4. वैली हेमंड (इंग्लैंड)- 7 दोहरे शतक
क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में सबसे महान बल्लेबाजों में से एक रहे वैली हैमंड को कौन नहीं जानता है। इस इंग्लिश बल्लेबाज ने टेस्ट में गजब का प्रदर्शन किया है। बता दें वैली हेमंड, डॉन ब्रैडमैन के दौर के बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 85 मैचों में 7 दोहरे शतक लगाने का कमाल किया था।
3. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)- 9 दोहरे शतक
कैरेबियाई क्रिकेट में ब्रायन लारा सबसे महान बल्लेबाज रहे हैं। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान ब्रायन लारा ने अपनी जबरदस्त कौशल से बहुत खास मुकाम हासिल किया है। ब्रायन लारा टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 131 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 9 दोहरे शतक जड़े।
2. कुमार संगकारा (श्रीलंका)- 11 दोहरे शतक
श्रीलंका क्रिकेट टीम आज भले ही खराब दौर से गुजर रही हो, लेकिन इस टीम में एक वक्त जब पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा थे, तब इस टीम का रूतबा रहा था। संगकारा श्रीलंका की बल्लेबाजी की जान थे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में खूब कारनामें किए हैं, जिसमें से एक 134 टेस्ट मैच में 11 दोहरे शतक लगाने का है।
1. सर डोनाल्ड ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)- 12 दोहरे शतक
सर डोनाल्ड ब्रैडमैन से बड़ा बल्लेबाज क्रिकेट जगत में आज तक नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलिया के इस धाकड़ बल्लेबाज को सर्वकालिन क्रिकेट इतिहास का सबसे महान बल्लेबाज माना जाता है। सर डॉन ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में सिर्फ 52 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा 12 दोहरे शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनका ये रिकॉर्ड आज तक कोई भी बल्लेबाज तोड़ नहीं पाया है।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात