WWE WrestleMania 40 में Bayley ने IYO SKY को चटाई धूल, नई विमेंस चैंपियन बनकर लिया धोखे का बदला
रेसलमेनिया (WrestleMania 40) में, बेली की भिड़ंत उनकी पूरानी दोस्त ईयो स्काई से WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुई। रॉयल रंबल जीतने के बाद से बेली (Bayley) और स्काई के बीच की लड़ाई की शुरुआत हुई है। इसके अलावा डैमेज CTRL ने भी बेली को कभी इस ग्रुप का हिस्सा नहीं माना और काबुकी वॉरियर्स के आने के बाद से बेली अकेली पड़ गई। दोस्त से दुश्मन बनी IYO स्काई को चुनौती देने के लिए बेली रिंग में सबसे पहले आई। इसके बाद IYO स्काई ने डकोटा काई और काबुकी वॉरियर्स के साथ एंट्री की, लेकिन रिंगसाइड में स्काई की मदद करने के लिए उनके साथ कोई नहीं आया।
WrestleMania 40 में IYO SKY को हराकर Bayley बनी नई चैंपियन
इस मैच की बात करें तो शुरुआती बढ़त बेली ने हासिल की, लेकिन स्काई ने बेली के पैर को निशाना बनाया और उसे रिंग पोस्ट पर दे मारा। दोनों के बीच रिंगसाइड पर लड़ाई हुई। हालांकि बेली ने रिंगसाइड पर फ्लोर के ऊपर स्काई को स्लैम लगाया, लेकिन साफ देखा जा सकता था कि उन्हें पैर में दर्द हो रहा है। क्राउड लगातार बेली को चीयर करते हुए उनका मनोबल बढ़ा रहा था।
स्काई ने टॉप रोप के ऊपर से मून सॉल्ट लगाया, लेकिन बेली ने काउंटर करते हुए घुटने मोड़ लिए थे, जिससे उन्हें दर्द से कराहते हुए देखा गया। स्काई ने बेली को क्रॉस फेस सबमिशन मूव में जकड़ा और उसके बाद STF भी लगाया। इयो स्काई ने नी-ब्रेकर और उसके बाद मूनसॉल्ट लगाया, इसके बावजूद बेली ने किक आउट कर दिया। मैच का अंत तब हुआ जब बेली ने सुप्लेक्स, उसके बाद बिग एल्बो और अंत में रोज प्लांट लगाने के बाद इयो स्काई को पिन किया। इसी के साथ बेली नई WWE विमेंस चैंपियन बन गई हैं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: यू मुम्बा vs तमिल थलाइवाज मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात