PKL 11: बेंगलुरू बुल्स की पूरी टीम
इस बार ‘डुबकी किंग’ बुल्स की रेडिंग का जिम्मा संभालेंगे।
पीकेएल के 11वें सीजन (PKL 11) के ऑक्शन के दौरान कई सारे फेरबदल हुए। कई सारे प्लेयर्स नई टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे और कुछ खिलाड़ियों की अपनी पुरानी टीम में वापसी हुई है। बेंगलुरू बुल्स की अगर बात करें तो उनकी टीम में कई साल बाद दिग्गज रेडर परदीप नरवाल की वापसी हुई है।
परदीप नरवाल ने पीकेएल में अपने करियर का आगाज बेंगलुरू बुल्स की तरफ से खेलते हुए किया था। उन्होंने दूसरे सीजन में इस टीम के लिए अपना डेब्यू किया था और अब 11वें सीजन के दौरान वो एक बार फिर बेंगलुरू बुल्स का हिस्सा होंगे। परदीप नरवाल भी इस बात से काफी ज्यादा खुश हैं कि उन्होंने जहां से आगाज किया था, अब उसी टीम के लिए एक बार फिर खेलेंगे।
अगर बुल्स के ऑक्शन की बात करें तो उन्होंने अजिंक्य पंवार को सबसे महंगे दाम में खरीदा। बुल्स ने अजिंक्य पंवार के लिए नीलामी के दौरान 1.107 करोड़ रुपए की बोली लगाई। इसके अलावा जय भगवान, पंकज, मंजीत और लकी शर्मा जैसे प्लेयर्स को भी बेंगलुरू बुल्स ने ऑक्शन के दौरान अपनी टीम में शामिल किया।
पीकेएल के 11वें सीजन के लिए बेंगलुरू बुल्स की पूरी टीम:
आइए हम आपको बताते हैं कि पीकेएल ऑक्शन के बाद बेंगलुरू बुल्स का पूरा स्क्वाड क्या है और कितने खिलाड़ी उनके पास हैं।
रेडर्स
परदीप नरवाल, अजिंक्य पंवार, प्रमोत साइसिंग, जय भगवान, जतिन, सुशील, अक्षित, पंकज और मंजीत।
डिफेंडर्स
लकी शर्मा, सौरभ नांदल, प्रतीक, आदित्य पवार, अरुलनंथबाबू, रोहित कुमार, पोनपर्थीबन सुब्रामणिन और हसुन थोंगक्रुई।
ऑलराउंडर्स
नितिन रावल और चंद्र नायक।
बेंगलुरू बुल्स पिछले कुछ सीजन से अपने स्टार रेडर पवन सेहरावत के बगैर खेल रही है। उन्होंने पवन सेहरावत को रिलीज कर दिया था लेकिन उसके बाद से उन्हें ऑक्शन में हासिल नहीं कर पाए हैं। इस बार उस कमी को पूरा करने के लिए उन्होंने परदीप नरवाल को शामिल किया है। अब देखने वाली बात होगी कि उनका प्रदर्शन कैसा रहता है। वैसे बेंगलुरू बुल्स के कोच रणधीर सिंह सेहरावत यह दावा कर चुके हैं कि 11वें सीजन के दौरान परदीप नरवाल का वही पुराना रूप देखने को मिलेगा।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ने वाले पांच बड़े गेंदबाज
- यूट्यूब से पैसे कमाने वाले WWE सुपरस्टार्स की लिस्ट
- टॉप 10 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- IND vs BAN: Jasprit Bumrah का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले बने 10वें भारतीय गेंदबाज
- PKL 11: पीकेएल सीजन 11 के लिए तेलुगु टाइटंस का पूरा शेड्यूल
- टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ने वाले पांच बड़े गेंदबाज
- यूट्यूब से पैसे कमाने वाले WWE सुपरस्टार्स की लिस्ट
- टॉप 10 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- IND vs BAN: Jasprit Bumrah का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले बने 10वें भारतीय गेंदबाज
- PKL 11: पीकेएल सीजन 11 के लिए तेलुगु टाइटंस का पूरा शेड्यूल