WWE में हुए King and Queen of the Ring इवेंट के 10 सबसे बढ़िया मैच

(Courtesy : WWE)
इस इवेंट के इतिहास में अब तक कई धमाकेदार और खतरनाक मुकाबले देखने को मिले हैं।
WWE ने किंग एंड क्विन ऑफ द रिंग (King and Queen of the Ring) नाम के इवेंट का आयोजन पहली बार 1993 में किया था, लेकिन कंपनी ने 2002 में इस पे-पर-व्यू इवेंट का आयोजन बंद कर दिया था। अब 2024 में WWE ने दोबारा इस इवेंट को शुरू किया है, जिसे सऊदी अरब होस्ट करने वाला है। इस आर्टिकल में आइए किंग ऑफ द रिंग इवेंट के 10 सबसे बेस्ट मैचों के बारे में जानते हैं।
ये हैं WWE King and Queen of the Ring इवेंट में हुए सबसे जबरदस्त मैच:
10. द रॉक और ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन vs ट्रिपल एच और मैकमैहन फैमिली (2000)
2000 King of the Ring पे-पर-व्यू इवेंट के मेन इवेंट में द रॉक, द अंडरटेकर और केन ने टीम बनाकर ट्रिपल एच, शेन मैकमैहन और विंस मैकमैहन की जोड़ी का 6-मैन टैग टीम मैच में सामना किया, जिसमें ट्रिपल एच की WWE चैंपियनशिप दांव पर लगी थी। ट्रिपल एच की टीम का कोई भी मेंबर पिन होता और उसे पिन करने वाला रेसलर चैंपियन कहलाता। इस मैच में केन ने द रॉक को धोखा दिया, वहीं अंडरटेकर ने केन पर चेयर शॉट लगाया और द रॉक ने विंस मैकमैहन को पिन पर WWE चैंपियनशिप जीती थी।
9. ब्रेट हार्ट vs मिस्टर परफेक्ट (1993)
इतिहास में सबसे पहले King of the Ring पे-पर-व्यू में टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच हुआ, जिसमें ब्रेट हार्ट और मिस्टर परफेक्ट की भिड़ंत हुई। मिस्टर परफेक्ट ने काफी समय तक मैच पर पकड़ बनाई हुई थी और वो जीत के बहुत करीब भी आ गए थे, लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में हार्ट ने जोरदार वापसी करते हुए यादगार जीत दर्ज की थी।
8. स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन vs क्रिस जैरिको vs क्रिस बैन्वा (2001)
2001 King of the Ring पे-पर-व्यू के मेन इवेंट में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को क्रिस जैरिको और क्रिस बैन्वा के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। मैच की शुरुआत में जैरिको और बैन्वा ने एकसाथ आकर ऑस्टिन पर अटैक किया था, लेकिन उन दोनों के सबमिशन मूव के खिलाफ ऑस्टिन ने टैप आउट कर दिया था। चूंकि मैच का एक ही विजेता हो सकता था, इसलिए मैच दोबारा शुरू करवाया गया। एक समय पर तीनों रेसलर्स हिल पाने के भी लायक नहीं बचे थे, लेकिन आखिरी क्षणों में ऑस्टिन किसी तरह अपना फिनिशिंग मूव लगाने में सफल रहे और चैंपियनशिप को रिटेन किया।
7. केन शैमरॉक vs द रॉक (1998)
1998 में किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के फाइनल में द रॉक और केन शैमरॉक आमने-सामने आए। ये WrestleMania 14 के बाद उनका रीमैच था, जिसमें की इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप जीत को रिवर्स कर दिया गया था। मगर इस बार शैमरॉक ने एंकल लॉक लगाकर द रॉक को टैप आउट करवा कर अपना बदला पूरा किया था।
6. स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन vs जेक रॉबर्ट्स (1996)
1996 किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के फाइनल में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और जेक रॉबर्ट्स की भिड़ंत हुई। इसी इवेंट में टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में वेडर ने रॉबर्ट्स की रिब्स को चोटिल कर दिया था। तत्कालीन WWE प्रेसिडेंट गोरिला मॉनसून चाहते थे कि रॉबर्ट्स इस मैच को ना लड़ें, इसके बावजूद उन्होंने मैच लड़ा। जब ऑस्टिन के खिलाफ मैच की बारी आई तो उन्होंने भी रॉबर्ट्स की चोटिल रिब्स को निशाना बनाया और अंत में स्टनर लगाकर यादगार जीत दर्ज की थी।
5. केन vs स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (1998)
1998 King of the Ring पे-पर-व्यू में हुए फस्ट ब्लड मैच में केन के खिलाफ WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। इस मुकाबले में मैनकाइंड स्टील चेयर लेकर केन को सपोर्ट करने बाहर आए थे, लेकिन उन्हें काउंटर करने के लिए द अंडरटेकर की एंट्री हुई। मैच के अंतिम क्षणों में अंडरटेकर गलती से ऑस्टिन पर अटैक कर बैठे। उन्होंने पहले ऑस्टिन और उसके बाद केन को लहूलुहान किया। मगर रेफरी ने पहले ऑस्टिन के माथे से खून निकलते देखा, इसलिए केन को नया चैंपियन घोषित किया।
4. शॉन माइकल्स vs स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (1997)
उस समय स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और शॉन माइकल्स WWE टैग टीम चैंपियन हुआ करते थे, लेकिन टीम का कैप्टन कौन होगा, इस बात को लेकर वो एक-दूसरे के दुश्मन बन गए थे। 1997 King of the Ring पे-पर-व्यू में हुए मैच में दोनों ने रेफरी पर अटैक कर दिया था और जब तीसरा रेफरी आया तो उसने दोनों को डिसक्वालीफाई कर दिया था। इसके बावजूद माइकल्स और ऑस्टिन का ब्रॉल जारी रहा।
3. शॉन माइकल्स vs द ब्रिटिश बुलडॉग (1996)
1996 King of the Ring पे-पर-व्यू में शॉन माइकल्स की WWE चैंपियनशिप द ब्रिटिश बुलडॉग के खिलाफ मैच में दांव पर लगी थी। मैच में शुरू से लेकर अंत तक जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, लेकिन मुकाबले में मिस्टर परफेक्ट, ब्रिटिश बुलडॉग की पत्नी डायना और उनके मैनेजर जिम कॉर्नेट भी मैच में दखल देने पहुंचे थे। साथ ही ओवेन हार्ट कमेंट्री टेबल पर मौजूद थे। मैच के अंतिम क्षणों में माइकल्स ने स्वीट चिन म्यूजिक लगाने के बाद जीत दर्ज की।
2. कर्ट एंगल vs शेन मैकमैहन (2001)
2001 King of the Ring पे-पर-व्यू में कर्ट एंगल ने 3 मैच लड़े, जिनमें शेन मैकमैहन के साथ स्ट्रीट फाइट सबसे ज्यादा यादगार रही। इस स्ट्रीट फाइट में उनकी फाइट केवल रिंग में ही नहीं बल्कि पूरे एरीना में चली, जिसमें कई खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल भी किया गया। मैच में कर्ट एंगल को जीत तब मिली जब उन्होंने शेन मैकमैहन को शीशे में एंगल स्लैम लगाया और उसके बाद टॉप रोप के ऊपर से एक बार फिर एंगल स्लैम लगाने के बाद पिन किया।
1. द अंडरटेकर vs मैनकाइंड (1998)
1998 King of the Ring पे-पर-व्यू में द अंडरटेकर और मैनकाइंड का हैल इन ए सैल मैच हुआ। मैच की शुरुआत में अंडरटेकर ने सैल के ऊपर से मैनकाइंड को धक्का देकर स्पैनिश कमेंट्री टेबल पर गिरा दिया था। वहीं मैच के दौरान अंडरटेकर ने एक बार फिर सैल के ऊपर से मैनकाइंड को रिंग के अंदर चोकस्लैम लगाया। इस मैच में हार्डकोर रेसलिंग की सीमाएं लांघी गई थीं, लेकिन अंत में अंडरटेकर ने टूम्बस्टोन पाइलड्राइवर लगाते हुए जीत दर्ज की थी।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी