तीन सबसे बड़े धोखे जो अगस्त के महीने में WWE में देखने को मिले

हाल के समय में WWE में हुए इन धोखों को देखकर फैंस दंग रह गए।
WWE या दुनिया की अन्य किसी प्रो रेसलिंग कंपनी में रेसलर्स को धोखा मिलना कोई नई बात नहीं है। बेहतरीन स्टोरीटेलिंग हमेशा फैंस को स्टोरीलाइंस से जोड़े रखती है, इसलिए जब भी कोई चौंकाने चीज होती है तब लोगों के के चेहरे पर एक अलग सा उत्साह नजर आता है। धोखे वाले सैगमेंट्स ना केवल WWE की व्यूअरशिप को बेहतर करने में मदद करते हैं बल्कि इससे स्टोरीलाइन का रोमांच भी बढ़ता है।
कुछ ही ऐसे ही चौंकाने वाले धोखे WWE में अगस्त के महीने में देखने को मिले। बता दें इन सभी धोखों को देखकर हर एक प्रशंसक दंग रह गया, क्योंकि किसी को उम्मीद नहीं थी की ऐसा कुछ होगा। लेकिन आप जानते ही होंगे WWE असंभव को संभव करने के लिए ही जानी जाती है और यही वजह है कि मौजूदा समय में कंपनी के काम को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको WWE में अगस्त के महीने में हुए तीन सबसे बड़े धोखों के बारे में बताते हैं।
3. वेस ली ने अपने ही दोस्तों पर किया हमला
वेस ली की गिनती WWE NXT के सबसे बड़े बेबीफेस स्टार्स में होती है। आप जानते ही होंगे कुछ हफ्तों पहले ओबा फेमी से हारने के बाद वह काफी परेशान थे और तभी उनके पूर्व साथियों MSK ने WWE में आकर उनका साथ दिया। जिसके बाद इन तीनों का रीयूनियन हुआ था। बता दें उनका रीयूनियन TNA के साथ WWE की पार्टनरशिप के कारण संभव हो पाया, क्योंकि MSK टोटल नॉनस्टॉप एक्शन रेसलिंग के लिए काम करते हैं।
वेस ली ने MSK के साथ रीयूनियन करने के बाद NXT टैग टीम चैंपियंस पर निशाना साधा। जिसके बाद NXT के Great American Bash की नाईट 2 में इन दोनों टीमों के बीच टैग टीम टाइटल के लिए मैच हुआ। जहां वेस ली और उनके टैग टीम साथी जैकरी वेंटज को हार हाथ लगी। इस हार की वजह से वेस ली ने अपना आपा खो दिया और सभी को चौंकाते हुए अपने ही दोस्तों को धोखा देते हुए उनपर हमला कर दिया। वेस का ऐसा हील रूप पहले किसी ने भी नहीं देखा था, लेकिन अब देखना ये दिलचस्प होगा कि WWE उनकी कहानी को कैसे आगे बढ़ाती है।
2. डॉमिनिक ने रिया को धोखा देकर लिव मॉर्गन का थामा हाथ
समरस्लैम 2024 में लिव मॉर्गन ने रिया रिप्ली को हराकर अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को डिफेंड किया है। इस मैच में सबसे ज्यादा सुर्खियां डॉमिनिक मिस्टीरियो ने बटोरी, जिन्होंने सबसे पहले लिव की जीतने में मदद की। उसके बाद मैच समाप्त होने के बाद मॉर्गन को किस करके रिया रिप्ली को धोखा दे दिया।
लिव मॉर्गन ने अपने वादे अनुसार रिया रिप्ली से सब कुछ छीन लिया। वो चैंपियनशिप पहले ही जीत चुकी थी और अब डॉमिनिक मिस्टीरियो को भी अपने साथ कर लिया है। अब इस कहानी में आगे जो होगा उसे कोई भी मिस नहीं करना चाहेगा, क्योंकि समरस्लैम इवेंट के ठीक बाद हुए रॉ के एपिसोड में रिया रिप्ली बहुत गुस्से में दिख रही थीं।
1. फिन बैलर ने डेमियन प्रीस्ट पर किया टर्न
द जजमेंट डे को कुछ समय पहले तक रिया रिप्ली लीड कर रही थीं, लेकिन जब वो चोट के कारण ब्रेक पर गई तो यह पूरा ग्रुप बिखरा हुआ नजर आने लगा। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट के अंदर एक अहंकार उमड़ कर आया और उनका यह स्वरूप फिन बैलर को जरा भी रास नहीं आया। बैलर और प्रीस्ट के बीच कई बार विचारों का मतभेद भी हुआ, जिससे लगातार उनकी स्टोरीलाइन के संकेत मिलते रहे। आखिरकार SummerSlam 2024 में फिन बैलर ने प्रीस्ट को धोखा देकर एक रोमांच से भरपूर सिंगल्स स्टोरीलाइन के संकेत दे दिए हैं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- Exclusive: PKL में हो सकते हैं बड़े बदलाव, फॉर्मेट और अवधि पर किए जा रहे हैं विचार
- IND vs ENG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, पहला टेस्ट मैच
- ENG vs IND Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, पहला टेस्ट मैच
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- Exclusive: PKL में हो सकते हैं बड़े बदलाव, फॉर्मेट और अवधि पर किए जा रहे हैं विचार
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- PKL 12 के शुरुआत की तारीख आई सामने, इस महीने सज सकता है कबड्डी का महफिल