पांच बड़ी स्टोरीलाइंस जो WWE में इस समय मचा रही हैं बवाल
(Courtesy : WWE)
मौजूदा समय में WWE की कई बढ़िया स्टोरीलाइंस फैंस का दिल जीत रही हैं।
WWE ने ट्रिपल एच (Triple H) के युग में अवश्य ही एक नई पहचान हासिल की है। पीजी एरा समाप्त हो चुका है, सेक्सुअल कंटेन्ट और ऑन-स्क्रीन भाषा के प्रयोग में भी बदलाव महसूस किया गया है। कमेंटेटर्स, खासतौर पर पैट मैकेफी (Pat Mcaffee) लाइव शो के दौरान गालियां देते नजर आते हैं। यहां तक कि ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) का निकनेम ही एक गाली है।
वहीं स्टोरीलाइंस को बिल्ड-करने के तरीके में भी बदलाव आया है। लव ट्रायंगल स्टोरीलाइन भी बरसों से WWE में नहीं देखी गई थी, लेकिन ट्रिपल एच अब पुराने दौर को वापस ले आए हैं। तो चलिए जानते हैं उन टॉप पांच स्टोरीलाइंस के बारे में, जिन्होंने अभी WWE में सबसे ज्यादा बवाल मचाया हुआ है।
5. द ब्लडलाइन की कहानी में नया मोड़
द ब्लडलाइन की रचना साल 2020 में हुई थी, जब रोमन रेंस ने जे उसो और जिमी उसो को अपने-साथ आने पर मजबूर किया था। मगर 2023 में आखिरकार ब्लडलाइन के अंदर फूट पड़ने लगी, जिसके कारण जे उसो इस ग्रुप को छोड़कर चले गए थे। इस बीच WrestleMania 40 में चैंपियनशिप हारने के बाद रोमन रेंस ब्रेक पर चले गए, वहीं खुद को ट्राइबल चीफ बताने वाले सोलो सिकोआ ने अपने साथियों के साथ मिलकर जिमी उसो को भी ग्रुप से बाहर निकाल फेंका है।
पॉल हेमन को भी सिकोआ और उनके साथियों के अटैक का शिकार बनना पड़ा है, मगर अब SummerSlam 2024 में रोमन रेंस की वापसी के बाद सारे समीकरण बदल गए हैं। समरस्लैम में ऑरिजिनल ट्राइबल चीफ ने सोलो सिकोआ पर अटैक किया था। अब पूरा प्रो रेसलिंग जगत यह जानने को इच्छुक है कि यह दिलचस्प स्टोरीलाइन आगे क्या मोड़ लेने वाली है।
4. सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर vs सैथ रॉलिंस का फ्यूड
सीएम पंक ने जब Survivor Series 2023 में वापसी की थी, तब सैथ रॉलिंस उनके रिटर्न से जरा भी खुश नहीं थे। उनका गुस्से का वीडियो भी वायरल हुआ था, दूसरी ओर उसी इवेंट में बैकस्टेज ड्रू मैकइंटायर ने भी पंक के वापस आने पर नाराजगी जताई थी। असल में इस ट्रिपल थ्रेट स्टोरीलाइन के संकेत उसी समय मिल गए थे, लेकिन किसी ने नहीं सोचा होगा कि यह कहानी बहुत दिलचस्प बन जाएगी।
खासतौर पर मैकइंटायर का हील किरदार फैंस को बहुत पसंद आ रहा है, वहीं रॉलिंस किसी एंटी-हीरो का किरदार निभा रहे हैं। SummerSlam में मैकइंटायर ने पंक को हराया है, जिसमें सैथ रॉलिंस स्पेशल गेस्ट रेफरी रहे थे। इस मुकाबले के दौरान भी तीनों की बहस संकेत दे रही थी कि यह ट्रिपल थ्रेट स्टोरीलाइन आगे चलकर कुछ नया कमाल करने वाली है।
3. लिव मॉर्गन vs रिया रिप्ली की खतरनाक राइवलरी
समरस्लैम 2024 में लिव मॉर्गन ने रिया रिप्ली को हराकर अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को डिफेंड किया है। इस मैच में सबसे ज्यादा सुर्खियां डॉमिनिक मिस्टीरियो ने बटोरी हैं, जिन्होंने मुकाबला समाप्त होने के बाद मॉर्गन को किस करके रिया रिप्ली को धोखा दे दिया था। लिव मॉर्गन ने अपने वादे अनुसार रिया रिप्ली से सब कुछ छीन लिया है। वो चैंपियनशिप पहले ही जीत चुकी हैं और डॉमिनिक मिस्टीरियो भी उनके साथ आ गए हैं। अब इस कहानी में आगे जो होगा उसे कोई भी मिस नहीं करना चाहेगा क्योंकि समरस्लैम इवेंट में रिया रिप्ली बहुत गुस्से में दिख रही थीं।
2. नाया जैक्स vs टिफनी स्ट्रैटन की बढ़ती दोस्ती
SummerSlam 2024 के बिल्ड-अप में नाया जैक्स और टिफनी स्ट्रैटन को दोस्तों के रूप में दिखाया गया था। अब जैक्स समरस्लैम इवेंट में बेली को हराकर नई WWE विमेंस चैंपियन बन गई हैं, लेकिन यह नई चैंपियन इस बार से अनजान है कि उनकी दोस्त टिफनी स्ट्रैटन ने समरस्लैम के मैच में Money in the Bank ब्रीफकेस को कैश इन करने की कोशिश की थी। हालांकि, स्ट्रैटन ने जैक्स की जीत को सेलिब्रेट किया, लेकिन उनके इरादे साफ नहीं हैं। यह स्टोरीलाइन बेहद दिलचस्प मोड़ ले रही है क्योंकि दोनों की दोस्ती क्षण भरमें दुश्मनी का रूप लेने की कगार पर है।
1. आखिरकार टूट गया द जजमेंट डे
द जजमेंट डे को कुछ समय पहले तक रिया रिप्ली लीड कर रही थीं, लेकिन जब वो चोट के कारण ब्रेक पर गई तो यह पूरा ग्रुप बिखरा हुआ नजर आने लगा। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट के अंदर एक अहंकार उमड़ कर आया, जिनका यह स्वरूप फिन बैलर को पसंद नहीं आ रहा था।
बैलर और प्रीस्ट के बीच कई बार विचारों का मतभेद भी हुआ, जिससे लगातार उनकी स्टोरीलाइन के संकेत मिलते रहे। अब SummerSlam 2024 में फिन बैलर ने आखिरकार प्रीस्ट को धोखा देकर एक रोमांच से भरपूर सिंगल्स स्टोरीलाइन के संकेत दे दिए हैं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार