Khel Now logo
HomeSportsOLYMPICS 2024Live Score

क्रिकेट न्यूज

तीन तेज गेंदबाज जो जसप्रीत बुमराह को बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में कर सकते हैं रिप्लेस

Published at :August 19, 2024 at 6:33 PM
Modified at :August 19, 2024 at 6:33 PM
Post Featured Image

kalp kalal


टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से जसप्रीत बुमराह ब्रेक पर हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में श्रीलंका दौरे को खत्म किया है जिसके बाद टीम के खिलाड़ी आराम फरमा रहे हैं। इस आराम के बाद भारतीय क्रिकेट टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेगी। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लगभग सभी प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी होने जा रही है। जहां सभी सीनियर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आने वाले हैं, लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिर से आराम ले सकते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने के बाद से ही स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ब्रेक पर चल रहे हैं। जहां वो जिम्बाम्बे के बाद श्रीलंका के दौरे पर भी शामिल नहीं थे। बता दें वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बोर्ड अपने इस प्रमुख तेज गेंदबाज को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी आराम दे सकता है। ऐसे में इस टेस्ट सीरीज में उनकी जगह कोई और तेज गेंदबाज लेगा। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन तेज गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जो बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस कर सकते हैं।

3. प्रसिद्ध कृष्णा

Prasidh Krishna
Prasidh Krishna. (Image Source: Twitter)

कर्नाटक के युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार तरीके से साबित किया और टीम इंडिया में एन्ट्री मारी। प्रसिद्ध कृष्णा ने भारतीय टीम में तो जगह बनायी लेकिन इनका अब तक का छोटा सा करियर फिटनेस की समस्या से काफी प्रभावित रहा है।

प्रसिद्ध कृष्णा ने अब तक भारत के लिए 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 2 विकेट ही ले सके हैं, तो वहीं वनडे में वो 17 मैच में 29 विकेट हासिल कर चुके हैं। प्रसिद्ध कृष्णा ने प्रथम श्रेणी मैचों में बहुत अच्छी गेंदबाजी करते हुए 15 मैच में 58 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसके बाद माना जा रहा है कि अब उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ फिर से टेस्ट सीरीज में मौका दिया जा सकता है।

2. आकाश दीप

Akash Deep. (Image Source: BCCI)
Akash Deep. (Image Source: BCCI)

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आकाश दीप का ड्रीम डेब्यू रहा था। बिहार के इस युवा तेज गेंदबाज ने भारत के लिए डेब्यू का मौका मिलते ही कमाल की गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया था। जहां आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल पहले टेस्ट मैच में 3 विकेट झटके थे। लेकिन आकाश दीप को इसके बाद से मौका नहीं मिला है।

अब इस तेज गेंदबाज की टीम इंडिया में फिर से वापसी हो सकती है। उन्होंने भारत के लिए खेले 1 टेस्ट मैच में 3 विकेट लेने के अलावा 31 प्रथम श्रेणी मैचों में 107 विकेट झटके हैं। आकाश दीप को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है।

1. अर्शदीप सिंह

Watch: Arshdeep Singh picks up his maiden wicket in County Championship

टीम इंडिया ने हाल ही में कैरेबियाई सरजमीं पर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। इस पूरे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह छाए रहे। बाएं हाथ के अर्शदीप सिंह के टी20 वर्ल्ड कप के प्रदर्शन के बाद से ही उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में लेने की बातें होने लगी है।

अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम की जर्सी में लिमिटेड ओवर्स में अब तक जबरदस्त दमखम दिखाया है, जहां वो 54 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 83 विकेट ले चुके हैं, तो वहीं 8 वनडे में 12 विकेट झटके हैं। अब अर्शदीप को रेड बॉल क्रिकेट का इंतजार है, और उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की जगह मौका मिलना तय दिख रहा है।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement