Khel Now logo
HomeSportsOLYMPICS 2024Live Score

क्रिकेट न्यूज

CAN vs IRE Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, Dream11 प्लेइंग 11, मैच 13, ICC T20 World Cup 2024

Published at :June 7, 2024 at 8:00 AM
Modified at :June 7, 2024 at 8:00 AM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


Advertisement

CAN vs IRE के मैच में इन खिलाडियों को अपनी फैंटसी टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं Dream11 के विजेता।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का 13वां मुकाबला कनाडा और आयरलैंड (CAN vs IRE) के बीच 07 जून को भारतीय समयानुसार रात 08:00 बजे से न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम खेला जाएगा। ग्रुप ए में शामिल कनाडा और आयरलैंड दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अपना दूसरा मुकाबला खेलने जा रहीं हैं। यदि आप CAN vs IRE मुकाबले में Dream11 पर टीम बनाकर बड़ी रकम जीतना चाहते हैं तो यहां दिए गए सुझाव आपके लिए बहुत ही काम आएंगे।

CAN vs IRE: मैच डिटेल्स

मैच: कनाडा बनाम आयरलैंड, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 13वां मैच

मैच की तारीख: 07 जून 2024 (शुक्रवार)

समय: भारतीय समयानुसार रात 08:00 बजे से

स्थान: नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम, न्यूयॉर्क

CAN vs IRE पिच रिपोर्ट

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक खेले गए मैचों में न्यूयॉर्क की पिच बल्लेबाजों के लिए मुश्किल रही है। तेज गेंदबाजों ने यहाँ की परिस्थितियों का अच्छी तरह से इस्तेमाल किया है। यही वजह है कि अब तक यहाँ पर इस टूर्नामेंट में खेले गए दो मैचों में अब तक एक पारी में 100 रन नहीं बन पाए हैं। इस मैच में भी कुछ ऐसा ही होने की उम्मीद है और बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

CAN vs IRE फैंटेसी टिप्स

कनाडा की ओर से कप्तान साद बिन जफर, आरोन जॉनसन, कलीम सना और निकोलस किर्टन किसी भी Dream11 टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होंगे। इसके अलावा, आप अपनी टीम में डिलन हेलिंगर, श्रेयस मोव्वा और नवनीत धलीवाल जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं।

दूसरी ओर आयरलैंड की ओर से कप्तान पॉल स्टर्लिंग, एंडी बलबर्नी, लोरकन टकर और हैरी टैक्टर जैसे खिलाड़ी महत्वपूर्ण साबित होंगे। उनके अलावा, आप मार्क ऐडर, कर्टिस कैम्फर और जॉर्ज डॉकरेल जैसे खिलाड़ियों को भी अपनी Dream11 टीम में रख सकते हैं।

CAN vs IRE: संभावित प्लेइंग इलेवन

कनाडा संभावित प्लेइंग 11: श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), साद बिन जफर (कप्तान), आरोन जॉनसन, प्रगट सिंह, नवनीत धालीवाल, निकोलस किर्टन, दिलप्रीत सिंह, डिलन हेइलिगर, जेरेमी गॉर्डन, निखिल दत्ता, कलीम सना।

आयरलैंड संभावित प्लेइंग 11: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोरकन टकर (विकेट कीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क ऐडर, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट।

CAN vs IRE मैच की Dream11 (Team 1):

विकेटकीपर – Lorcan Tucker, Shreyas Movva

बल्लेबाज – Andrew Balbirnie, Navneet Dhaliwal, Nicholas Kirton

ऑलराउंडर – Mark Adair, Dillon Heyliger, Gerath Delany, Saad Bin Zafar, Curtis Campher

गेंदबाज – Kaleem Sana

कप्तान की पहली पसंद: Mark Adair || कप्तान की दूसरी पसंद: Lorcan Tucker

उप-कप्तान पहली पसंद: Curtis Campher || उप-कप्तान दूसरी पसंद: Kaleem Sana

CAN vs IRE मैच की Dream11 (Team 2):

विकेटकीपर – Lorcan Tucker

बल्लेबाज – Paul Stirling, Navneet Dhaliwal, Nicholas Kirton, Aaron Johnson

ऑलराउंडर – Mark Adair, Dillon Heyliger, Gerath Delany, Saad Bin Zafar, Curtis Campher

गेंदबाज – Jeremy Gordon

कप्तान की पहली पसंद: Gerath Delany || कप्तान की दूसरी पसंद: Lorcan Tucker

उप-कप्तान पहली पसंद: Dillon Heyliger || उप-कप्तान दूसरी पसंद: Aaron Johnson

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement
Advertisement