Khel Now logo
HomeSportsBangladesh Premier LeagueLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

Champions Trophy 2025: सबसे ज्यादा रन और विकेट, IND vs NZ फाइनल के बाद

Kalpesh Kalal has been with Khel Now since 2024, covering cricket news and feature articles.
Published at :March 10, 2025 at 5:04 PM
Modified at :March 10, 2025 at 5:04 PM
Champions Trophy 2025: सबसे ज्यादा रन और विकेट, IND vs NZ फाइनल के बाद

भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का खिताब टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर अपने नाम किया। दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के टाइटल को उठाने का सौभाग्य हासिल किया।

फाइनल मैच में एक जबरदस्त मुकाबला देखा गया। जहां न्यूजीलैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए, टीम इंडिया को एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। उन्होंने  डैरिल मिचेल के 63 और माइकल ब्रैसवेल की 53 रनों की नाबाद पारी के दम पर 50 ओवर में 251 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा की 76 रनों की प्रभावशाली पारी के बाद  श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और केएल राहुल की उपयोगी पारियों के दम पर 49 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।   

ICC Champions Trophy 2025: सबसे ज्यादा रन

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बल्लेबाजों में कुछ स्टार खिलाड़ियों ने खूब रन बटोरे। जिसमें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की बात करें तो वो न्यूजीलैंड के युवा स्टार खिलाड़ी रचिन रवींद्र रहे। उन्होंने 4 मैच में 263 रन बनाए। इसके बाद भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हैं। उन्होंने 5 मैच में 223 रन बनाए। तो वहीं इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट ने 3 मैच में 227 और उनके ही देश के जो रूट ने 3 मैच में 225 रन बनाए। नंबर-5 पर विराट कोहली हैं। उन्होंने 5 मैच में 216 रन बनाए।

ICC Champions Trophy 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज:

  • रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड)- 263 रन
  • श्रेयस अय्यर (भारत)- 243 रन
  • बेन डकेट (इंग्लैंड)- 227 रन
  • जो रूट (इंग्लैंड)- 225 रन
  • विराट कोहली (भारत)- 216 रन

ICC Champions Trophy 2025: सबसे ज्यादा विकेट

इस मेगा इवेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में भी न्यूजीलैंड के खिलाड़ी का नाम है। कीवी टीम के स्टार तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने सिर्फ 4 मैच में 10 विकेट झटके। इसके बाद भारत के मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती हैं। उन्होंने 3 मैच में ही 9 विकेट हासिल किए। तो वहीं भारत के ही मोहम्मद शमी के नाम 5 मैच में 9 विकेट हैं। इसके बाद नंबर-4 और 5 पर कीवी गेंदबाजों के नाम ही हैं। जिसमें मिचेल सैंटनर ने 5 मैच में 9 और माइकल ब्रैसवेल ने भी 5 मैच में 9 विकेट अपने नाम किए।

ICC Champions Trophy 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज:

  • मैट हेनरी (न्यूजीलैंड)- 10 विकेट
  • वरुण चक्रवर्ती (भारत)- 9 विकेट
  • मोहम्मद शमी (भारत)- 9 विकेट
  • मिचेल सेंटनर (न्यूजीलैंड)- 9 विकेट
  • माइकल ब्रेसवेल (न्यूजीलैंड)- 9 विकेट

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Kalpesh Kalal
Kalpesh Kalal

A cricket player and fan turned writer, Kalpesh Kalal has been writing about cricket since 2017. He belongs to Banswara, Rajasthan, and has been writing articles on cricket since the beginning. He has occasionally covered articles on other sports.

Latest News
Advertisement