CM Punk ने किए हैरतअंगेज खुलासे, AEW, WWE और विंस मैकमैहन पर भी कह डाली बहुत बड़ी बात
चोट के चलते सीएम पंक रेसलमेनिया 40 में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे।
WWE के महान सुपरस्टार्स में से एक सीएम पंक (CM Punk) अक्सर विवादों में घिरे रहे हैं। हम चाहे 2014 में उनके WWE छोड़ने की बात करें या 2022 में AEW से उन्हें टर्मिनेट किए जाने की, दोनों मौकों पर उन्हें विवाद के कारण कंपनी छोड़नी पड़ी थी। हाल ही में उन्होंने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स और प्रो रेसलिंग जर्नलिस्ट एरियल हेल्वानी को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने WWE, AEW और विंस मैकमैहन समेत कई अहम मुद्दों पर कई बड़े खुलासे किए हैं।
“टोनी खान मालिक होते हुए भी AEW के बॉस नहीं हैं”
सीएम पंक ने AEW के साथ सबसे बड़ी समस्या का जिक्र करते हुए कहा, “मुझे कोई ड्रामा पसंद नहीं है, लेकिन यही सच है। टोनी खान कोई बॉस नहीं हैं। वो अच्छे इंसान हैं, लेकिन उनका बॉस ना होना कंपनी के लिए हानिकारक है, लेकिन ये मेरी कंपनी नहीं है। मैं कोई उनके परिवार का हिस्सा नहीं हूं। मेरा मानना था कि मुझे मर्चेंडाइज की बिक्री, टिकट और व्यूअरशिप में बढ़ोतरी के लिए लाया गया है। मैंने ऐसा ही किया, लेकिन वहां कुछ और ही चल रहा था और कुछ लोगों को मेरा ऐसा करना अच्छा भी नहीं लगा।”
विंस मैकमैहन पर लगे आरोपों पर बड़ा बयान
विंस मैकमैहन पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर सीएम पंक ने बड़ा बयान देते हुए कहा, “इस मामले में कोई सकारात्मकता नहीं है। मैंने उन पर लगे सभी आरोपों को नहीं पढ़ा है, लेकिन मैसेज जरूर पढे थे। उन्हें पढ़कर मेरे दिमाग में आया, ‘इस सबसे नहीं बचा जा सकता।’ कई लोग पीड़ित हैं और यहां मेरे विंस मैकमेहन के प्रति विचार यहां कोई मायने नहीं रखते। मैं अपने जीवन में आगे बढ़ने पर ध्यान दे रहा हूं।”
CM Punk का पूरा इंटरव्यू यहां देखें:
WWE में वापसी के पीछे की कहानी
सीएम पंक ने कहा, “मेरी वापसी का दौर शायद ‘Thanksgiving’ के वीकेंड में शुरू हुआ था। मुझे निक खान का कॉल आया, जिन्होंने बताया कि वो मुझसे बात करना चाहते हैं। उन्होंने मुझसे सीधे वापसी के बारे में बात करनी शुरू कर दी और कहा कि हम Royal Rumble में आपको वापस लाना चाहते हैं। उन्हें लग रहा था कि मैंने कोई नॉन-कम्पीट क्लॉज साइन किया हुआ है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं था और मैंने भी वापसी के लिए हामी भर दी। जब मेरी ट्रिपल एच से फेस-टू-फेस बात हुई तब मेरी डील साइन होने का दौर शुरू हुआ। हम दोनों ने पुरानी दुश्मनी को याद कर ठहाके भी लगाए।”
सीएम पंक की चोट का हाल
सीएम पंक ने अपनी चोट पर अपडेट देते हुए कहा, “मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और मैं शायद कुछ चीज़ों को दूसरे लोगों को नहीं बताना चाहता। मैं इसे सीक्रेट रखना चाहता हूं, लेकिन पहले से बहुत बेहतर महसूस कर रहा हूं। मेरे मन में ख्याल आ रहे हैं कि, ‘मैं WrestleMania में परफॉर्म कर सकता था, मैं आखिरकार ऐतिहासिक मोमेंट का हिस्सा बन सकता था।’ मगर वो मुझे मेरे अच्छे के लिए ही प्रोटेक्ट कर रहे हैं।”
AEW एक रियल बिजनेस नहीं है
सीएम पंक ने कहा, “मुझे लगा था कि मुझे AEW अपने फायदे के लिए वापस ला रही है। मैं जानता हूं कि काफी लोग इससे नाराज हो जाएंगे, लेकिन ये कोई रियल बिजनेस नहीं है। उनका फोकस टिकट बेचने, पैसा कमाने पर नहीं है। मैं नहीं जानता कि वो क्या कर रहे हैं।”
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार