Khel Now logo
HomeSportsOLYMPICS 2024Live Score
Advertisement

WWE न्यूज

Cody Rhodes के चार ड्रीम मैच जो WWE में जरूर होने चाहिए

Published at :September 3, 2024 at 2:00 PM
Modified at :September 3, 2024 at 2:01 PM
Post Featured Image

Neeraj Sharma


Cody Rhodes इस समय कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस स्टार हैं।

कोडी रोड्स (Cody Rhodes) आज WWE के टॉप बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक हैं और मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन भी हैं। एक समय था जब उन्होंने 2006 में इस कंपनी को ज्वाइन किया था, लेकिन अथक प्रयासों के बाद भी उन्हें एक टॉप लेवल का सुपरस्टार बनने का मौका नहीं मिल पा रहा था। करीब एक दशक इस कंपनी में काम करने के बाद उन्होंने 2016 में WWE का साथ छोड़ दिया था।

इंडिपेंडेंट सर्किट, ROH, Impact Wrestling। NJPW और फिर AEW में काफी अनुभव प्राप्त करने के बाद उनकी 2022 में WWE में वापसी हुई। इस बार वो ‘द अमेरिकन नाइटमेयर’ किरदार में वापस आए हैं और कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जिनके साथ उनका मैच ऐतिहासिक साबित हो सकता है। तो चलिए उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में जानते हैं जिनका कोडी रोड्स के साथ ड्रीम मुकाबला जरूर होना चाहिए।

4. रैंडी ऑर्टन

एक समय था जब WWE में ‘द लीगेसी’ नाम की टीम ने कहर बरपाया हुआ था। इस टीम के लीडर रैंडी ऑर्टन हुआ करते थे, जिसमें कोडी रोड्स और टेड डी बियासी जूनियर उनका साथ दे रहे थे। हालांकि यह टीम बाद में टूट गई थी, लेकिन खुद द अमेरिकन नाइटमेयर लाइव शो पर स्वीकार कर चुके हैं कि रैंडी ऑर्टन की मेंटॉरशिप ने उन्हें बहुत ऊंचे मुकाम पर पहुंचने में बहुत मदद की है।

हालांकि रोड्स और ऑर्टन पहले भी सिंगल्स मुकाबलों में आमने-सामने आ चुके हैं, लेकिन अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं। द वाइपर को कुछ समय पहले रोड्स की अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप को घूरते भी देखा गया था, जिससे उनकी फ्यूचर स्टोरीलाइन के संकेत भी मिले थे। इस बात में कोई संदेह नहीं कि ऑर्टन और रोड्स के बीच 2 पुराने दोस्तों की यह दुश्मनी WWE यूनिवर्स पर नया रंग चढ़ा सकती है।

3. जॉन सीना

जॉन सीना पिछले कई सालों से एक पार्ट-टाइम रेसलर के तौर पर काम कर रहे हैं, लेकिन अब भी उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। उन्होंने Money in the Bank 2024 में अपीयरेंस देकर अपनी रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए बताया था कि वो अगले साल WrestleMania 41 में अपने करियर का आखिरी मैच लड़ेंगे।

जॉन अपने करियर के प्राइम में WWE के टॉप बेबीफेस सुपरस्टार थे और कोडी रोड्स भी कहीं ना कहीं उसी राह पर आगे बढ़ रहे हैं। ऐसे में जॉन सीना को अपनी विरासत कोडी रोड्स के हाथों में देने के लिए उनके साथ मैच जरूर लड़ना चाहिए। दो अलग-अलग जनरेशन के टॉप सुपरस्टार्स की यह भिड़ंत फैंस को कई दशकों तक याद रह सकती है।

2. सीएम पंक

कुछ साल पहले कोडी रोड्स और सीएम पंक, दोनों AEW में काम कर रहे थे लेकिन टोनी खान की कंपनी उन्हें आमने-सामने लाने में असमर्थ दिखाई दी। वो दोनों अब WWE में काम कर रहे हैं और दोनों ही टॉप लेवल की रेसलिंग कर रहे हैं। हालांकि दोनों अभी अपनी-अपनी स्टोरीलाइन में व्यस्त हैं लेकिन भविष्य में वो आमने-सामने आते हैं तो किसी एक को जरूर हील टर्न लेना होगा। चूंकि पंक पहले भी हील किरदार में अच्छा रिएक्शन प्राप्त कर चुके हैं, इसलिए उनके साथ फ्यूड कोडी रोड्स को कंपनी का फेस सुपरस्टार बनाने में बहुत बड़ा योगदान दे सकती है।

1. द रॉक

कोडी रोड्स बनाम द रॉक (Cody Rhodes vs The Rock), एक ऐसा मैच जिसका होना निश्चित है लेकिन इसे कब बुक किया जाएगा, यह कोई नहीं जानता। वो रॉक ही थे जिन्होंने WrestleMania 40 में रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनने से रोकने का हरसंभव प्रयास किया था।

जब द अमेरिकन नाइटमेयर चैंपियन बने, तो WrestleMania 40 से अगले Raw एपिसोड में द रॉक ने कहा था कि उनके वापस आने पर चाहे कोडी चैंपियन रहें या ना, लेकिन उनका आमना-सामना जरूर होगा। द फाइनल बॉस को हील किरदार में भी काफी बढ़िया रिएक्शन मिला था और वो अपनी पावर का इस्तेमाल करके कोडी रोड्स को फैंस से अधिक सहानुभूति दिला सकते हैं।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement