IPL 2026 में संजू सैमसन बनेंगे CSK का हिस्सा! ट्रेड डील पर दोनों टीमें कर रही है विचार

संजू सैमसन IPL 2013 से राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं।
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन आख़िरकार लंबे समय के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम से विदाई ले सकते हैं। IPL 2026 से पहले ट्रेड के जरिये पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल कर सकती है।
CSK की टीम संजू सैमसन को ट्रेड के तहत टीम में शामिल करने के लिए काफी तत्पर है, क्योंकि एमएस धोनी का आईपीएल करियर लगभग खत्म हो चुका है। अगर ट्रेड में सब कुछ सही नहीं रहा, तो ऐसी उम्मीदें हैं कि सैमसन आईपीएल 2026 से पहले होने वाले मिनी ऑक्शन का हिस्सा होंगे।
अगर संजू सैमसन ऑक्शन में हिस्सा लेते हैं, तो वहां CSK के सामने दूसरी टीमों की भी चुनौती रहेगी। सूत्रों से पता चला है कि कोलकाता नाइटराइडर्स भी इस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश में है। इसलिए अगर सैमसन ऑक्शन में आते हैं और वहां सीएसके vs केकेआर मुकाबला देखने को मिल सकता है।
खेल नाउ को अपने सूत्र से पता लगा है कि,” IPL 2026 से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ट्रेड के जरिये संजू सैमसन को टीम में शामिल करना चाहती है। अगर ट्रेड में ऐसा नहीं हुआ तो सैमसन ऑक्शन में शामिल होंगे और वहां उनके लिए CSK और KKR में टक्कर हो सकती है।”
संजू सैमसन 2013 में राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल हुए थे
संजू सैमसन 2013 में राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल हुए थे और 2016 में उनके बैन होने से पहले लगातार तीन सीजन उस टीम का हिस्सा रहे। 2016 और 2017 में राजस्थान रॉयल्स के बैन होने के कारण सैमसन दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की तरफ से खेले और 2018 में रॉयल्स की आईपीएल में वापसी होते ही वह फिर से इस टीम में शामिल हो गए और तब से लगातार इसी टीम का हिस्सा हैं।
2021 में सैमसन को रॉयल्स की कप्तानी सौंपी गई थी। कप्तान के तौर पर सैमसन ने रॉयल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वह टीम को एक भी खिताब नहीं दिला सके। 2022 में रॉयल्स की टीम फाइनल में भी पहुंची थी लेकिन गुजरात टाइटंस ने उन्हें हराकर खिताब पर कब्ज़ा कर लिया था।
संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स से जाने के बाद टीम को उनकी कमी काफी ज्यादा खलेगी। पिछले कुछ सालों से सैमसन टीम के प्रमुख बल्लेबाज थे और उन्होंने इस दौरान काफी रन भी बनाये।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी