पांच मौजूदा WWE स्टार्स जिन्हें SummerSlam इतिहास में मिली है सबसे ज्यादा हार
(Courtesy : WWE)
SummerSlam में इन बड़े सुपरस्टार्स का रिकॉर्ड कुछ खास अच्छा नहीं रहा।
WWE SummerSlam साल में होने वाले सबसे बड़े प्रो रेसलिंग इवेंट्स में से एक है, जिससे सुपरस्टार्स और फैंस की भी कई यादें जुड़ी हुई हैं। आमतौर पर रेसलमेनिया (WrestleMania) के समापन के बाद ही अगले 3 महीनों का ब्लूप्रिंट रख दिया जाता है और तभी से संकेत मिलने लगते हैं कि समरस्लैम (SummerSlam) में किन सुपरस्टार्स का मैच हो सकता है और यही बात इस इवेंट को रोमांचक सिद्ध करती है।
इस इवेंट का इतिहास साढ़े तीन दशकों से भी पुराना रहा है। खैर इतिहास में नजर दौड़ाएं तो SummerSlam में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले सुपरस्टार एज हैं, लेकिन कुछ की किस्मत बहुत खराब रही है जिन्हें बहुत ज्यादा बार हार झेलनी पड़ी है। तो चलिए उन पांच मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में जानते हैं, जिन्हें WWE SummerSlam में सबसे ज्यादा हार झेलनी पड़ी हैं।
5. ट्रिपल एच – 5 हार
ट्रिपल एच ने साल 1995 में WWE में डेब्यू किया और उसी साल समरस्लैम में अपना डेब्यू किया था, जहां उन्हें बॉब हॉली के खिलाफ जीत मिली थी। वहीं इस पे-पर-व्यू इवेंट में उनकी पहली हार 1997 में आई जब उन्हें स्टील केज मैच में मैनकाइंड के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। द गेम ने आज तक समरस्लैम में कुल 13 मैच लड़े हैं, जिनमें से उन्हें 8 बार जीत और पांच मौकों पर हार झेलनी पड़ी है। उन्होंने समरस्लैम में कोई आखिरी मैच 2012 में लड़ा, जहां उन्हें ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हार मिली थी।
4. बुकर टी – 5 हार
बुकर टी वैसे तो रेसलिंग से रिटायरमेंट ले चुके हैं, लेकिन पिछले कई साल से NXT में कलर कमेंटेटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वो WWE इतिहास के उन चुनिंदा रेसलर्स में से एक हैं, जिन्होंने समरस्लैम में अपने सभी मैच हारे हैं। SummerSlam 2001 के मेन इवेंट में वो द रॉक के हाथों वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हार गए थे। बुकर टी इसके अलावा 2002, 2004, 2006 और 2007 के समरस्लैम इवेंट में भी हार झेल चुके हैं।
3. रे मिस्टीरियो – 6 हार
रे मिस्टीरियो ने अपना SummerSlam डेब्यू साल 2002 में किया था, जहां उन्हें कर्ट एंगल के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन हार के बावजूद मिस्टीरियो ने अपने लाजवाब प्रदर्शन से WWE यूनिवर्स को चौंका दिया था। SummerSlam 2005 में एडी गुरेरो के साथ उनका लैडर मैच भी धमाकेदार साबित हुआ, जिसके विजेता को डॉमिनिक की कस्टडी मिलने वाली थी।
इस प्रीमियम लाइव इवेंट में मिस्टीरियो ने अपने करियर में कुल 11 मैच लड़े हैं, जिनमें से उन्हें 6 बार हार झेलनी पड़ी है। मिस्टीरियो आखिरी बार SummerSlam में 2022 में नजर आए, जहां उन्होंने डॉमिनिक के साथ टीम बनाकर डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर की टीम को मात दी थी।
2. रैंडी ऑर्टन – 7 हार
रैंडी ऑर्टन समरस्लैम के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच लड़ने के मामले में द अंडरटेकर के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। उन्होंने अब तक इस इवेंट में कुल 16 मैच लड़े हैं, जिनमें से उन्हें 8 बार जीत, 7 मौकों पर हार झेलनी पड़ी और उनका एक मैच नो-कॉन्टेस्ट करार दिया गया था।
उन्होंने इस पे-पर-व्यू इवेंट में ट्रिपल एच, रोमन रेंस, जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गजों का सामना किया है। ऑर्टन ने SummerSlam में अपना आखिरी मैच 2021 में लड़ा, जहां उन्होंने मैट रिडल के साथ अपनी Raw टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड किया था।
1. जॉन सीना – 10 हार
जॉन सीना WWE इतिहास के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं, इसलिए SummerSlam में सबसे ज्यादा हार का रिकॉर्ड उनके नाम होना काफी चौंकाने वाला विषय है। यह तथ्य भी आपको चौंका सकता है कि जॉन के नाम समरस्लैम इवेंट्स में लगातार 6 हार झेलने का भी शर्मनाक रिकॉर्ड है। द चैम्प ने अब तक समरस्लैम में 15 मैच लड़े हैं, जिनमें से उन्हें केवल 5 बार जीत नसीब हुई है। जॉन का समरस्लैम में आखिरी मैच 2021 में रोमन रेंस के खिलाफ हुआ, जिसमें उन्हें हार मिली थी।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा आयोजन, 28 जनवरी से देश भर के खिलाड़ी मचाएंगे धमाल
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- PKL 12 में खेलेंगे परदीप नरवाल! कबड्डी फैंस को मिल सकता है बड़ा सौगात
- PKL 11 सीजन अवॉर्ड्स जीतने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- PKL 12 में खेलेंगे परदीप नरवाल! कबड्डी फैंस को मिल सकता है बड़ा सौगात
- PKL 11 सीजन अवॉर्ड्स जीतने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप 10 डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 में लिए हैं सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स