Deepak Hooda को BJP ने दिया टिकट, कबड्डी स्टार हरियाणा के मेहम से लड़ेंगे चुनाव
Deepak Hooda इस बार हरियाणा इलेक्शन में MLA का चुनाव लड़ेंगे।
राजनीति और खेल का हमेशा पुराना नाता रहा है। अगर आप देखें तो कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने बाद में पॉलिटिक्स ज्वॉइन कर ली और बड़े नेता भी बन गए। राज्यवर्धन सिंह राठौड़, साइना नेहवाल, युसूफ पठान, बबीता फोगाट और हरभजन सिंह और गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ी इसका बड़ा उदाहरण हैं।
अब इसी कड़ी में भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हूडा (Deepak Hooda) का नाम भी जुड़ गया है। दीपक हूडा इस बार हरियाणा इलेक्शन में चुनावी ताल ठोकते नजर आएंगे। उन्हें BJP ने मेहम विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया है। दीपक हूडा पार्टी को काफी पहले ज्वॉइन कर चुके थे और अब उन्हें टिकट भी दे दिया गया है।
दीपक हूडा पीकेएल के पिछले दो सीजन में रहे हैं अनसोल्ड
दीपक हूडा का कबड्डी करियर शानदार रहा है। उन्हें भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका मिला। इसके अलावा वो कई सीजन तक पीकेएल का भी हिस्सा रहे। उन्होंने पीकेएल में कुल 157 मैच खेले हैं और इस दौरान 1119 प्वॉइंट्स हासिल किए। कुछ सीजन तक वो जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान भी रहे।
उन्होंने अपना आखिरी सीजन 2022 में बंगाल वारियर्स के लिए खेला था। इसके बाद पिछले दो सीजन से वो अनसोल्ड जा रहे हैं। पिछले सीजन भी उनके लिए बोली नहीं लगी थी और इस बार भी किसी भी टीम ने उन्हें खरीदने के लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसी वजह से दीपक हूडा अब चुनावी मैदान में आ गए हैं।
आपको बता दें कि दीपक हूडा हरियाणा के रहने वाले हैं और उनको वहीं से टिकट मिला है। उन्होंने इस पर खुशी जताई है। अब देखने वाली बात होगी कि कबड्डी के मैट पर विरोधियों को चित करने वाले दीपक हूडा चुनावी मैदान में कितने सफल हो पाते हैं। उन्होंने अपना प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.