ड्वेन ब्रावो ने तोड़ा एमएस धोनी से नाता, IPL 2025 से पहले बने KKR के नए मेंटर
संन्यास लेने के ठीक बाद कोलकाता में ड्वेन ब्रावो की बतौर मेंटर एंट्री हुई।
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 27 सितंबर को, गौतम गंभीर की जगह आईपीएल (IPL 2025) के लिए अपने नए मेंटर के नाम का ऐलान कर दिया है। बता दें पिछले सीजन की विजेता ने वेस्टइंडीज के महान ऑलराउंडर्स में से एक और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो को टीम का मेंटर नियुक्त किया है। आप जानते ही होंगे बीते सीजन ब्रावो सीएसके के गेंदबाजी कोच थे।
आपको बता दें ड्वेन ब्रावो ने आज ही क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अपने संन्यास की घोषणा की और उनके इस फैसले के ठीक कुछ समय बाद ही KKR ने आधिकारीक तौर पर उन्हें मेंटर बनाने का ऐलान कर दिया। आईपीएल 2024 में केकेआर ने गौतम गंभीर की मेंटरशिप में लंबे समय बाद अपना तीसरा खिताब जीता था। हालांकि, टीम इंडिया के हेड कोच बनने के चलते गंभीर को ये पद छोड़ना पड़ा।
गंभीर के पद छोड़ने के बाद से कोलकाता नाइट राइडर्स इस पद के लिए एक सही विकल्प की तलाश में थी। आप जानते ही होंगे ब्रावो कैरिबियन प्रीमियर लीग में नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी की टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स से ही खेलते थे और आज ही उन्होंने चोट के चलते अपने यादगार सीपीएल करियर का भी अंत किया।
चोट के बाद बीच सीजन लिया संन्यास
ड्वेन ब्रावो अभी तक सीपीएल 2024 में त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे थे। उन्होंने सीजन की शुरुआत से पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि ये उनका आखिरी सीपीएल सीजन होगा। लेकिन सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ मंगलवार रात खेले गए मैच में उनको फील्डिंग करते हुए चोट लग गई थी। इस चोट के चलते उन्हें बीच टूर्नामेंट ही अपने करियर का दुखद अंत करते हुए रिटायरमेंट लेना पड़ा।
बता दें इसके कुछ घंटों बाद ही ब्रावो ने एक भावुक इंस्टाग्राम पोस्ट करके क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास का ऐलान कर दिया। हालांकि, उन्हें इस दुख के ठीक बाद एक बड़ी खुशखबरी मिली, जब केकेआर ने उन्हें अपना मेंटर नियुक्त किया।
CSK छोड़कर KKR में होंगे शामिल
आईपीएल 2025 में ब्रावो सीएसके के गेंदबाजी कोच का पद छोड़कर, केकेआर में बतौर मेंटर शामिल होंगे। आईपीएल के बीते सीजन ब्रावो ने चेन्नई के युवा गेंदबाजों के साथ बहुत बढ़िया काम किया था, जिसके चलते हर किसी ने उनकी जमकर तारीफ की थी। सीएसके के अलावा वह अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोचिंग सेटअप का भी हिस्सा रहे हैं।
40 वर्षीय ब्रावो टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले और आईपीएल में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह आईपीएल में दो पर्पल कैप जीतने वाले पहले खिलाड़ी थे। यही कारण है कि उनकी गिनती महान ऑलराउंडर्स की लिस्ट में होती है।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- Exclusive: PKL 11 में टीम को जीत दिलाना मेरा एकमात्र टारगेट है, बंगाल वारियर्स के आकाश चवन ने कही बड़ी बात
- PKL 11 में तेलुगू टाइटंस की ताकतें और कमजोरियां
- PKL 11 में हरियाणा स्टीलर्स की ताकतें और कमजोरियां
- टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पांच भारतीय बल्लेबाज
- PKL 11 में पुनेरी पलटन की ताकतें और कमजोरियां
- Exclusive: PKL 11 में टीम को जीत दिलाना मेरा एकमात्र टारगेट है, बंगाल वारियर्स के आकाश चवन ने कही बड़ी बात
- PKL 11 में तेलुगू टाइटंस की ताकतें और कमजोरियां
- PKL 11 में हरियाणा स्टीलर्स की ताकतें और कमजोरियां
- टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पांच भारतीय बल्लेबाज
- PKL 11 में पुनेरी पलटन की ताकतें और कमजोरियां