Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Cricket Score
Advertisement
vavada-ad

क्रिकेट न्यूज

IPL 2025: पांच स्टार भारतीय खिलाड़ी जो मेगा ऑक्शन में नहीं बिके

Kalpesh Kalal has been with Khel Now since 2024, covering cricket news and feature articles.
Published at :November 26, 2024 at 5:39 PM
Modified at :November 26, 2024 at 5:39 PM
Post Featured

कुछ बड़े भारतीय खिलाड़ियों पर इस बार किसी भी टीम ने भरोसा नहीं जताया।

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें एडिशन (IPL 2025) का मेगा ऑक्शन खत्म हो गया है। विश्व के सबसे बड़े और लोकप्रिय टी20 लीग के आगामी सीजन के लिए सऊदी अरब में 2 दिन तक चली नीलामी में देश-विदेश के कई खिलाड़ियों पर बोली लगी। इसमें कुछ भारतीय खिलाड़ियों पर लगी बोली ने हर किसी को खास प्रभावित किया। जो बड़े-बड़े दामों में बिके।

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में वैसे बहुत से खिलाड़ी अनसोल्ड रहे, लेकिन अनसोल्ड खिलाड़ियों में कुछ भारत के स्टार खिलाड़ियों के नाम भी शामिल रहे। वो बड़े स्टार खिलाड़ी जिनके बड़े दामों में बिकने की उम्मीद थी, लेकिन वो अनसोल्ड बनकर ही रह गए। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड रहने वाले पांच स्टार भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

5. नवदीप सैनी

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर इंडिया-ए के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। नवदीप सैनी भले ही टीम इंडिया से बाहर रहे हैं, लेकिन वो इंडिया-ए के लिए खेलते आ रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली के इस होनहार तेज गेंदबाज को आईपीएल मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। सैनी के लिए ये एक बहुत बड़ा झटका रहा।

4. उमेश यादव

भारतीय क्रिकेट में विदर्भ एक्सप्रेस के नाम से मशहूर दिग्गज तेज गेंदबाज उमेश यादव आईपीएल में सालों से खेलते आ रहे हैं। उन्होंने इस लीग में कई टीमों को प्रतिनिधित्व किया है और कमाल का प्रदर्शन भी किया है। एक बार फिर से उमेश यादव ऑक्शन की टेबल पर नजर आए। लेकिन यहां इस दिग्गज गेंदबाज के लिए कोई खरीददार ही नहीं मिला और वो अनसोल्ड बनकर रह गए।

3. पृथ्वी शॉ

Prithvi Shaw going unsold at IPL 2025 mega auction, hints Ricky Ponting
Prithvi Shaw, Ricky Ponting. Image-Delhi Capitals

कुछ ही सालों पहले भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के विश्व चैंपियन कप्तान पृथ्वी शॉ सबसे बड़े उभरते सितारें माने जा रहे थे। पृथ्वी शॉ को अपने दमदार खेल की वजह से ही ना सिर्फ टीम इंडिया का टिकट मिला बल्कि उन्हें आईपीएल में भी मौका मिल गया। वो पिछले कुछ साल से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे थे, लेकिन इस बार तो उनके नाम पर बोली तक नहीं लग सकी और वो बिना बिके ही रह गए।

2. सरफराज खान

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने डेब्यू के बाद से ही प्रभाव छोड़ रहे स्टार बल्लेबाज सरफराज खान को इस बार भी आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिल पाएगा। पिछले कुछ साल से आईपीएल से दूर हो चुके सरफराज खान के टीम इंडिया में वापसी और वहां पर शानदार प्रदर्शन के दम पर लग रहा था कि उन्हें ऑक्शन में अच्छी प्राइस मिलेगी। लेकिन यहां तो सबसे निराश करने वाली बात ये रही कि उन्हें कोई खरीददार ही नहीं मिल सका और अनसोल्ड के साथ खाली हाथ रहना पड़ा।

1. शार्दुल ठाकुर

Shardul Thakur, MS Dhoni, CSK
Shardul Thakur, MS Dhoni, CSK. (Image Source: BCCI)

टीम इंडिया में कुछ ही वक्त पहले तक तीनों ही फॉर्मेट के सबसे प्रमुख खिलाड़ी के तौर पर पहचान बनाने वाले शार्दुल ठाकुर को आईपीएल मेगा ऑक्शन ने बड़ा झटका दिया। शार्दुल ठाकुर अपनी तेज गेंदबाजी के साथ ही उपयोगी बल्लेबाजी से पिछले कई सालों से आईपीएल में टीमों को बड़ा फायदा पहुंचा रहे थे। इस बार भी उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ही नहीं बल्कि बाकी टीमों के द्वारा भी रूचि दिखाने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन इस स्टार खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में नजरअंदाज कर दिया और वो अनसोल्ड रह गए।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Kalpesh Kalal
Kalpesh Kalal

A cricket player and fan turned writer, Kalpesh Kalal has been writing about cricket since 2017. He belongs to Banswara, Rajasthan, and has been writing articles on cricket since the beginning. He has occasionally covered articles on other sports.

Latest News
Advertisement