पांच स्टार्स जिनके ऊपर WWE SummerSlam 2024 में रहेगी सबकी निगाहें
(Courtesy : WWE)
SummerSlam 2024 काफी धमाकेदार और यादगार होने की उम्मीद है।
WWE इस बार समरस्लैम (SummerSlam) को बेहद खास बनाने जा रही है, जिसके लिए कई धमाकेदार मुकाबले बुक किए जा चुके हैं और कई सुपरस्टार्स के वापस आने की संभावनाएं चरम पर हैं। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) समेत 6 WWE सुपरस्टार्स अपनी-अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करने रिंग में उतरेंगे।
इस सबके अलावा सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर मैच कहर बरपाने को तैयार है। ऐसी कई चीजें हैं, जिन्हें SummerSlam 2024 में कोई मिस नहीं करना चाहेगा, लेकिन यहां हम उन पांच सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जिनपर सबकी निगाहें टिकी होंगी।
5. स्पेशल गेस्ट रेफरी सैथ रॉलिंस करेंगे कुछ धमाल
WWE में सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर की स्टोरीलाइन कई महीनों से चली आ रही है और SummerSlam 2024 ऐसा पहला इवेंट होगा, जिसमें वो आमने-सामने आ रहे होंगे। एक तरफ पंक और मैकइंटायर एक-दूसरे को पीट-पीटकर अधमरा करने को बेताब हैं, दूसरी ओर स्पेशल गेस्ट रेफरी सैथ रॉलिंस का रोल भी इस मैच में अहम रहने वाला है।
बता दें कि Money in the Bank 2024 में पंक के दखल के कारण ही रॉलिंस दोबारा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने से वंचित रह गए थे। हालांकि पंक उस विषय में मागी मांग चुके हैं, लेकिन फिर भी समरस्लैम में रॉलिंस स्पेशल गेस्ट रेफरी होने का गलत फायदा उठा सकते हैं या फिर पंक पर अटैक करके सबको चौंका भी सकते हैं। इससे यह स्टोरीलाइन एक बिल्कुल नया मोड़ ले सकती है।
4. गुंथर पहली बार बन सकते हैं वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन
गुंथर ने साल 2022 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू करने के कुछ समय बाद कहा था कि वो इंटरकॉन्टिनेन्टल टाइटल का गौरव वापस लेकर आएंगे और उन्होंने ऐसा करके भी दिखाया है। वो 666 दिनों तक इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियन बने रहे, लेकिन अब उनकी नजरें वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पर हैं और समरस्लैम 2024 में डेमियन प्रीस्ट को टाइटल के लिए चुनौती देंगे।
प्रीस्ट 116 दिनों से चैंपियन बने रहे हैं और कई बार बाहरी मदद से चैंपियनशिप को डिफेंड किया है, लेकिन गुंथर एक अलग लेवल के चैलेंजर हैं। उन्होंने कुछ समय पहले ही किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट जीतकर यह टाइटल शॉट हासिल किया था और सबकी नजरें इसी बात पर टिकी होंगी कि क्या समरस्लैम में गुंथर पहली बार WWE में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने जा रहे हैं?
3. डॉमिनिक मिस्टीरियो किसके साथ रहेंगे?
रिया रिप्ली के ब्रेक पर जाने के बाद लिव मॉर्गन ने डॉमिनिक मिस्टीरियो पर डोरे डालने शुरू कर दिए थे, जो रिया रिप्ली के ऑन-स्क्रीन बॉयफ्रेंड का रोल अदा कर रहे थे। मॉर्गन को अब SummerSlam 2024 में रिप्ली के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को डिफेंड करना है, लेकिन इस मैच में सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र डॉमिनिक हो सकते हैं। इस मैच में डॉमिनिक का दखल देना तय कर सकता है कि वो किसके साथ ऑन-स्क्रीन रिलेशन में रहेंगे और उनका मॉर्गन या रिप्ली में से किसी एक के पक्ष में आना अरीना में मौजूद क्राउड के लिए बहुत रोमांचक लम्हा साबित हो सकता है।
2. एलए नाइट WWE में पहली चैंपियनशिप जीत सकते हैं
उन बातों को अभी 2 ही साल बीते हैं जब एलए नाइट को मेन रोस्टर पर कोई अधिक महत्व नहीं मिल पा रहा था, लेकिन 2023 में उनके करियर ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि वो कंपनी के सबसे उभरते हुए स्टार्स में से एक बन चुके हैं। वो समरस्लैम 2024 में लोगन पॉल को यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे।
पॉल ने पिछले करीब एक साल के अंदर केवल 2 बार इस टाइटल को डिफेंड किया है और शायद अब वो समय आ गया है जब यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप बेल्ट को किसी फुल-टाइम रेसलर के हाथों में दिया जाए। नाइट का पिछले एक साल का प्रदर्शन उन्हें यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीत का हकदार साबित करता है।
1. रोमन रेंस की वापसी पर होंगी सबकी नजरें
WWE SummerSlam 2024 में कई दिलचस्प मुकाबले होंगे, लेकिन रोमन रेंस की वापसी की अफवाहों ने पूरे प्रो रेसलिंग यूनिवर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा हुआ है। बता दें कि समरस्लैम मेन कोडी रोड्स को सोलो सिकोआ के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करना है।
चूंकि सिकोआ अब खुद को ट्राइबल चीफ बताते हैं, इसलिए संभावनाएं अधिक हैं कि रोमन रेंस इस मैच के दौरान या मैच फिनिश होने के बाद जोरदार रिटर्न कर सकते हैं। यहां से रोमन रेंस vs सोलो सिकोआ फ्यूड शुरू हो सकती है, जिसका फैंस लंबे समय से इंतज़ार कर रहे हैं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा आयोजन, 28 जनवरी से देश भर के खिलाड़ी मचाएंगे धमाल
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- PKL 12 में खेलेंगे परदीप नरवाल! कबड्डी फैंस को मिल सकता है बड़ा सौगात